Sunday, March 31, 2019

गोण्डा : परसपुर क्षेत्र के जरौली स्कूल में हैंडपंप खराबी के चलते बच्चे इधर उधर भटकने को विवश// राजन कुशवाहा,

गोण्डा : परसपुर क्षेत्र के जरौली स्कूल में हैंडपंप खराबी के चलते बच्चे इधर उधर भटकने को विवश// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर क्षेत्र के ग्राम जरौली स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है। टूटी फर्श और जमीन में धँसा हैंडपंप होने के वजह से बच्चों व ग्रामीणों को पानी के लिये इधर उधर भटकना पड़ रहा है। वहीं इसके जिम्मेदार अधिकारी अंजान बने हुए हैं। जब गर्मी का मौसम आता है, तभी सरकारी अमला खराब इंडिया मार्का हैंडपंप को ठीक कराने के लिए फरमान जारी करता है। किन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में इसका जमीनी हकीकत कुछ और ही है। परसपुर ब्लाक के जरौली मजरा के प्राथमिक विद्यालय में लगा हैंडपंप खराब है। हैंडपंप जमीन में धँसा व फर्श क्षतिग्रस्त है। जिससे स्कूल के बच्चे व ग्रामीणों को पेयजल के लिये इधर उधर भटकना पड़ रहा है।

गोण्डा : परसपुर क्षेत्र के डेहरास के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन को लेकर मनाया प्रवेश उत्सव// राजन कुशवाहा,

गोण्डा : परसपुर क्षेत्र के डेहरास के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन को लेकर मनाया प्रवेश उत्सव// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर क्षेत्र के डेहरास के परिषदीय विद्यालयों में सोमवार को शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन को लेकर प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चों का नामांकन करके उन्हें पुस्तक, पेंसिल, रबर दिया गया। विद्यालय के राम दीन विश्वकर्मा ने बताया कि शैक्षिकीय सत्रारम्भ 2019 में बच्चों के प्रवेश नामांकन प्रारंभ हो गया है।

उन्होंने कहा कि अभिभावकों से अपील की जा रही है कि वह अपने बच्चों का बेहतर शिक्षा सुविधा के लिये सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराएं। और सरकार की प्रदत्त योजनाओं के तहत शिक्षा सुविधाओं से जुड़कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में कुशल योगदान करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामदीन विश्वकर्मा, राजेन्द्र यादव, सरोज सिंह, जितेन्द्र नाथ तिवारी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, विद्यालय प्रबंध समिति व बच्चों के अभिभावक शामिल रहे।

गोण्डा : पसका सूकरखेत के वाराह मन्दिर परिसर में आयोजित हुआ शनिवार की एक शाम होली मिलन उत्सव में कवि सम्मेलन के नाम कार्यक्रम// राजन कुशवाहा, ■ पसका के कुँवर राजाबाबू स्मृति में राजघराने ने कलमकार कवि साहित्यकार को किया सम्मानित,


गोण्डा : पसका सूकरखेत के वाराह मन्दिर परिसर में आयोजित हुआ शनिवार की एक शाम होली मिलन उत्सव में कवि सम्मेलन के नाम कार्यक्रम// राजन कुशवाहा,

■ पसका के कुँवर राजाबाबू स्मृति में राजघराने ने कलमकार कवि साहित्यकार को किया सम्मानित,

गोण्डा। पसका सूकरखेत के वाराह मन्दिर परिसर में शनिवार की एक शाम होली मिलन उत्सव में कवि सम्मेलन के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें देर रात तक सरस काव्य धारा का श्रोताओं ने आनन्द लिया। वाराह भगवान की छत्र छाया में सन्त बहादुर सिंह पिंकू प्रधान प्रतिनिधि पसका ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प की। और दीप प्रज्ज्वलित करके काव्य पाठ का औपचारिक उदघाटन किया।

ततपश्चात पसका कोट के कुँवर विजय बहादुर सिंह राजाबाबू की स्मृति में कलमकार कवि साहित्यकार को वस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पसका राजघराने के कुँवर देव् व्रत सिंह कृष्णम, कुँवर जय व्रत सिंह सत्यम ने उपस्थित कलमकार कमल किशोर सिंह, सुरेश गुप्ता, राजकुमार सोनी समेत कवि साहित्यकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरा सिंह मधुर, संचालन रवींद्र पांडेय रवि ने किया। जयदीप सिंह सरस ने माँ शारदे के आराधना से काव्य पाठ शुभारंभ किया। बाराबंकी से शिवकुमार व्यास, बहराइच से महेश्वर बख्श सिंह महेश, गोण्डा से सुरेंद्र सिंह झंझट, अवधेश सिंह, परसपुर से कृष्ण कुमार सिंह दीप, राम लखन यज्ञसैनी व धानेपुर से संदीप मानवता ने अपनी अपनी रचनाएं पढ़ी। जो देर रात तक काव्य पाठ के रसधारा में श्रोतागण मंत्रमुग्ध हुए।

इस अवसर पर अशोक सिंह, पवन शुक्ला, दिग्विजय सिंह, कुलदीप सिंह, सूर्य प्रकाश जायसवाल, मुन्ना सिंह, ओम प्रकाश सिंह, घनश्याम मेडिकल, विजय कुमार मिश्र सुरेंद्र मिश्रा, रामू समेत काफी संख्या में काव्य प्रेमी श्रोतागण शामिल रहे।

गोण्डा : धानेपुर पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार - धानेपुर थाने के उप निरीक्षक शादाब आलम अपने हमराही प्रवीण पाण्डेय, शिव नारायण यादव, विनोद पाण्डेय के साथ रविवार की सुबह गश्त पर निकले। तभी उतरौला मार्ग पर इंदिरा नगर पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को एक अदद 12 बोर का कट्टा व दो अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम पता समद उर्फ भल्लू पुत्र रशीद खान निवासी ग्राम कलंदर पुरवा थाना धानेपुर बताया। इस बाबत थानाध्यक्ष धानेपुर अतुल चतुर्वेदी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया गया।

गोण्डा : बभनजोत क्षेत्र के कमलापुरी इंटर कॉलेज व ग्लोरियस पब्लिक स्कूल बभनजोत में हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा : बभनजोत क्षेत्र के कमलापुरी इंटर कॉलेज व ग्लोरियस पब्लिक स्कूल बभनजोत में हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा : बभनजोत के कमलापुरी इंटर कॉलेज व ग्लोरियस पब्लिक स्कूल बभनजोत में रिपोर्ट कार्ड वितरण व वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर शिवकुमार मित्तल व मैनेजर पवन कुमार कमलापुरी, इलाहाबाद बैंक, सर्व यूपी ग्रामीण बैंक व स्टेट बैंक के मैनेजर ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। उसके पश्चात नर्सरी से कक्षा 11 तक के छात्रों को न केवल शैक्षिक पुरस्कार बल्कि खेलकूद, टॉप अटेंडेंस, टॉप रैन्कर, नीट एंड क्लीन, हिंदी हैंड राईटिंग, कर्सिव हैण्ड राइटिंग, बेस्ट गार्जियन अवार्ड, बेस्ट टीचर अवार्ड दिया गया।

टॉप शैक्षिक अवॉर्ड आराध्या मौर्या नर्सरी, श्रेष्ठ मित्तल एलकेजी सुप्रिया सिंह, यूकेजी खुशी पटेल क्लास वन के सक्षम श्रीवास्तव, क्लास टू के आर्यन चौहान, क्लास थ्री के अजय कुमार गुप्ता, क्लास फोर के अरविंद पाल, क्लास फाइव के अतुल, क्लास सिक्स की गायत्री गुप्ता, क्लास सेवन के सेजल मौर्या, क्लास नाइन की इरा मौर्या, क्लास एलेवन में विवेक चौरसिया ने टॉप किया है।

स्कूल के डायरेक्टर शिवकुमार मित्तल ने आयोजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से आगे आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में रुचि बढ़ती है। उन्होंने अभिभावकों को भी बच्चों के ऊपर बोझ न डालने की अपील की। स्कूल की प्रधानाचार्या एकता गुप्ता ने बच्चों व अभिभावकों को मोटिवेट किया।इलाहाबाद बैंक के मैनेजर ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन इशिता अग्रवाल व ज्योति शर्मा ने किया।

इस अवसर पर सियाराम जयसवाल, नंदलाल वर्मा, महफूज खान, राहुल अग्रहरि, विजय सोनी, रामबाबू मौर्या, केके सोनी, सन्वन्त वर्मा, अनिल श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, गुंजन शुक्ला, मनोज गुप्ता सहित कालेज के डीके गुप्ता, एमपी जायसवाल, अजीत चौधरी, रंजीत यादव, विजय लक्ष्मी सिंह आदि शामिल रहें।


गोण्डा : छपिया क्षेत्र के तेजपुर में आयोजित पांच दिवसीय अण्डर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट में उमड़े दर्शक// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा : छपिया क्षेत्र के तेजपुर में आयोजित पांच दिवसीय अण्डर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट में उमड़े दर्शक// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा : छपिया क्षेत्र के मसकनवा गौरा चौकी मार्ग स्थित तेजपुर पेट्रोल पम्प के निकट खेल के मैदान में यंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में पांच दिवसीय अण्डर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। जिसमें दूसरे दिन का पहला मुकाबला रविवार को बादशाह क्रिकेट क्लब बढौलीपुर व घनश्यामपुर स्टार क्लब के बीच हुआ। वहीं घनश्याम पुर स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। वही बादशाह क्रिकेट क्लब ने बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाये।

वहीं घनश्यामपुर की टीम ने 8 ओवर में ऑलआउट होकर 70 रन ही बना पाये। बादशाह क्रिकेट क्लब ने घनश्यामपुर टीम को पराजित करते हुए 35 रनों से जीत हासिल की। वहीं दूसरा मुकाबला बरसैनिया और केशवनगर ग्रंट के बीच देखने को मिला। केशवनगर की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लेते हुए 8 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाये। आरएसके क्रिकेट क्लब बरसैनिया की टीम ने केशवनगर टीम को पराजित करते हुए जीत हासिल कर ली।

इस मौके पर आयोजक संतोष कुमार, संजय, शिव प्रकाश, कन्हैया लाल वर्मा, राजेश पटेल, दिलीप सिंह,बजरंगी लाल वर्मा, राम सुंदर, पप्पू, रामू, दुर्गेश पटेल, आर के शर्मा, स्कोरर वाजिद अली, बुधराम, मंजय, बादल सहित काफी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

गोण्डा : पंडरी कृपाल क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त हुए शिक्षक की भावभीनी विदाई// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : पंडरी कृपाल क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त हुए शिक्षक की भावभीनी विदाई// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। पंडरी कृपाल शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महादेवा की एनपीआरसी व प्रधानाध्यापिका चंपा सिंह अपनी 40 वर्ष सेवा के उपरांत 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गयी। इस अवसर पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में शिक्षिका चंपा सिंह को पुष्प माला से अभिवादन किया। पुस्तकें, अंगवस्त्र आदि बस्तुएं देकर सम्मानित किया। इस दौरान चंपा सिंह ने काफी भावुक होकर अपने सभी सहयोगी अध्यापिकाओ का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कामना श्रीवास्तव, रूबी गुप्ता, कुमुद, कुमारी सौम्या गुप्ता, माया वर्मा, कुमारी नुसरत जहाँ आदि अध्यापिकाएं सहित सैकड़ो की संख्या में विद्यालय के छात्र व छात्राएं शामिल रहे।

गोण्डा : छपिया पुलिस ने एक किलो चार सौ ग्राम गांजा बरामदगी के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा : छपिया पुलिस ने एक किलो चार सौ ग्राम गांजा बरामदगी के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा। छपिया पुलिस ने मसकनवा चौरी सिकंदरपुर मार्ग पर चांदनी चौक के पास एक व्यक्ति के पास एक किलो चार सौ ग्राम गांजा बरामद किया है। एसओ छपिया श्याम बहादुर सिंह ने बताया की नासिर निवासी मल्हीपुर थाना छपिया के रूप मे हुई है। उन्होंने बताया की पकड़ा गया व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर है। जिसके बिरूद्द थाने मे बिभिन्न धाराओं मे नौ मुकदमे दर्ज है। पकड़े गये युवक के बिरूद्द एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं छपिया पुलिस ने घनश्यामपुर ग्रंट निवासी मो शोयब, अमीर हमजा, नौशाद को बिभिन्न मामलों मे गिरफ्तार किया।

गोण्डा : छपिया क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षा मे सफल प्रतिभागियों को आयोजित समारोह में किया सम्मानित// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा : छपिया क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षा मे सफल प्रतिभागियों को आयोजित समारोह में किया सम्मानित// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा। छपिया क्षेत्र में केआईएमटी कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा कराये गये प्रतियोगी परीक्षा मे सफल प्रतिभागियों को आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष छपिया श्याम बहादुर सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अभिमन्यु पटेल ने प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजय कुमार यादव, सीमा मोर्या, प्रीति वर्मा को प्रमाणपत्र व मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

एसओ छपिया श्याम बहादुर सिंह ने सम्बोधित करते हुये कहा की आज हर क्षेत्र मे कम्प्यूटर की आवश्यकता होती जा रही है। इसलिए सभी छात्रों को कम्प्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है। संस्थान के प्रबंधक दीपक वर्मा ने बताया की बीते 17 मार्च को राम सुरेमन जेआर बालिका इंटर कालेज छपिया मे प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया।

परीक्षा मे क्षेत्र के बिभिन्न विद्यालयों से तीन सौ पैंतीस छात्रों ने प्रतिभाग किया था। उन्होने बताया प्रतियोगिता मे सफल हुये दस छात्रों को संस्थान की ओर से कम्प्यूटर की मुफ्त शिक्षा दी जायेगी। इस मौके पर जगराम वर्मा, राकेश वर्मा, अंकित त्रिपाठी, दीपक वर्मा, बलराम शुक्ला, वीरेंद्र वर्मा, सौरभ सिंह, सतीश वर्मा, जैस वर्मा, राधेश्याम आदि शामिल रहे।

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र की नन्हीं अंशिका मिश्रा बनेंगी इण्डिया स्टार ऑइकान 2019// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र की नन्हीं अंशिका मिश्रा बनेंगी इण्डिया स्टार ऑइकान 2019// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र की नन्हीं अंशिका अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन कर इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराया। नन्ही अंशिका मिश्रा की उपलब्धि मे एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है। अंशिका अब इण्डिया स्टार ऑइकान अवार्ड 2019 के खिताब से भी नवाजी जायेगी।

बताया जा रहा है कि विशिष्ट अहर्ताधारियों को सम्मानित कर रही संस्था इण्डिया स्टार ऑइकान अवार्ड 2019 का खिताब नन्हीं अंशिका मिश्रा मिलेगा। इसी के साथ अंशिका मिश्रा का नाम इण्डिया स्टार ऑइकॉन में भी दर्ज हो जायेगा।

गोण्डा जिले के इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में कक्षा तीन की छात्रा अंशिका मिश्रा ने भारत के सभी जिलों का नाम 6.26 मिनट में सुनाकर इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराया है। उसकी इस उपलब्धि के लिए हाल ही में भोपाल में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया है।

Saturday, March 30, 2019

गोण्डा : इटियाथोक के बच्चे प्रतियोगिता में हुए पुरस्कृत, (प्रदीप पाण्डेय)

गोण्डा : इटियाथोक के बच्चे प्रतियोगिता में हुए पुरस्कृत, (प्रदीप पाण्डेय)

गोण्डा। शनिवार को राष्ट्रीय अविष्कार दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय प्रतियोगिता (निबंध, चित्रकला एवं क्विज्) व माडल प्रदर्शनी का आयोजन प्रकाश लॉन पंतनगर मे आयोजित हुआ। यहाँ मुख्य अतिथि आशीष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बसिक् शिक्षा अधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय इटियाथोक प्रथम के ऋषभ कक्षा 7 ने निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त कर 5000 का पुरुस्कार एवं अमरेश कक्षा 8 ने चित्रकला प्रतियोगिता मे दूसरा स्थान प्राप्त कर 3000 रुपये का नकद पुरस्कार प्राप्त किया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय इटियाथोक प्रथम की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शोभा जैक्सन और सहायक अद्द्यपक ने बच्चो को इस आयोजन के लिए बेहतर तरीके से तैयार किया। प्राथमिक विद्यालय एकदंगा के अवधेश कक्षा 5 के छात्र ने प्रोजेक्ट जेसीबी का मॉडल प्रस्तुत किया जो बहुत ही सराहनीय रहा। उच्च प्राथमिक विद्यालय इटियाथोक प्रथम के आमिर ने मोटरवोट प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका तृप्ति बंसल के अथक प्रयास से विकास खंड के बच्चो ने नाम रोशन किया, जिन्हे 2000 रुपये का संत्वना पुरुस्कार दिया गया।

इस अवसर पर इटियाथोक एबीआरसी अनुराग मिश्रा एवं बृजेश शुक्ल, अध्यापक मनोज दीक्षित, संदीप शुक्ल, कुलदीप पाठक, तृप्ति बंसल एवं कम्प्यूटर आपरेटर सुप्रिया राज श्रीवास्तव उपस्थित रही। शिक्षक मनोज दीक्षित ने कहा की सभी गुरुजनो के मेहनत से आज विकास खंड इटियाथोक का नाम जिले मे गूँज रहा है। जो हम सभी के लिए गौरव की बात है।

गोण्डा : सालपुर क्षेत्र में रोडवेज बस के चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत, एक घायल// पीएन मिश्रा,


गोण्डा। सालपुर क्षेत्र के उतरौला मार्ग पर शुक्रवार की देर सांय एक रोडवेज बस और मोटर साइकिल की आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसमे बाइक सवार दो युवक घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए गोण्डा ले जाते समय एक युवक की मौत हो गयी।

यह सड़क हादसा गोण्डा उतरौला मार्ग पर कोतवाली देहात के चौकी सालपुर अन्तर्गत सरयू नहर के समीप विसवा चौराहे पर शुकवार देर सायं की है। ग्राम अडवलिया के मजरा बेहडे थाना मोतीगंज निवासी गोली पुत्र देवीदीन उम्र 18 वर्ष अपने मामा के लड़के रोहित पुत्र बाबादीन उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम पूरे दयाल मजरा खरहनियां थाना कोतवाली देहात के साथ सालपुर बाजार से घर वापसी के लिये निकला। रास्ते मे सालपुर चौकी के आगे बिसवा चौराहे पर गोण्डा डिपो की उतरौला जा रही बस के चपेट में आ गए।

यह देख स्थानीय लोग बचाव को दौडे। और घायलों को उठाया। घटना की सूचना सालपुर पुलिस को दी। धानेपुर पुलिस ने बस पकड़कर कब्जे मे किया। वही चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सिह ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलो को इलाज के लिए जिला पहुँचाया। जहाँ चिकित्सकों ने गोली को मृत घोषित कर दिया। घायल रोहित का इलाज हो रहा है। इस संबंध में चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतू भेजा गया है। अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

गोण्डा : सदर तहसील में बीएलओ को चुनावी पाठशाला व ईवीएम सम्बन्धी दिया गया प्रशिक्षण,

गोण्डा। एसडीएम सदर नितिन गौर की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सदर सभागार में तहसील के सभी बीएलओ को चुनावी पाठशाला व ईवीएम तथा वीवीपैट का वृहद प्रशिक्षण दिया गया। एसडीएम सदर श्री गौर ने बताया कि एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएलओ को ईवीएम व वीवीपैट के संचालन तथा उसकी बारीकियों के बारे में जानकारी दी गई।

प्रशिक्षक व जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने बीएलओ को प्रशिक्षण देने के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भी टिप्स बताएं। तथा ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए मतदातओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

एसडीएम सदर ने कहा कि बीएलओ मतदाताओं को उनके वोट के महत्व के बारे में बताएं। तथा उन्हें मतदान के दिन सब काम छोड़कर वोट डालने के प्रोत्साहित करें। उन्होने कहा कि हर एक मतदाता को उसके वोट के महत्व को बताना होगा। ताकि इस बार मत प्रतिशत बढ़ाया जा सके। पाठशाला में बीएलओ को ईवीएम चालू करने से लेकर वीवीपैट कनेक्ट करने तथा ईवीएम के सभी फंक्शन, बटन और उसके प्रकार तथा कार्य आदि के बारे में बताया गया।

पाठशाला में मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार बताया गया तथा दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दी जाने वाली सुविधाओं को मतदान के पहले दुयस्त करा लेने के निर्देश दिए गए। स्वीप प्रभारी प्रदीप मिश्र ने बीएलओ को मतदाताओं के जागरूक करने सम्बन्धी महत्वपूर्ण टिपस व बिन्दुओं के बारें में बताये।

पाठशाला के दौरान तहसीलदार सदर वेद प्रकाश पाण्डेय, स्वीप प्रभारी प्रदीप मिश्र, ट्रेनर धनन्जय त्रिपाठी राजेन्द्र कुमार व शोभराज तथा बीएलओ मौजूद रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 30 मार्च 2019

गोण्डा : पसका सूकरखेत स्थित वाराह भगवान मन्दिर परिसर में शनिवार की एक शाम, सूकरखेत होली मिलन उत्सव एवं कवि सम्मेलन के नाम,

गोण्डा : पसका सूकरखेत स्थित वाराह भगवान मन्दिर परिसर में शनिवार की एक शाम, सूकरखेत होली मिलन उत्सव एवं कवि सम्मेलन के नाम,

गोण्डा। पसका सूकरखेत स्थित वाराह भगवान मन्दिर परिसर में सूकरखेत होली मिलन उत्सव एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। शनिवार की शाम को देश के मशहूर कवियों की महफिल में होली मिलन उत्सव मनाया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक जयदीप सिंह सरस् ने दी है। उन्होने बताया कि सूकरखेत पसका के वराह भगवान मन्दिर परिसर में 30 मार्च शनिवार की शाम को होली मिलन उत्सव एवं कवि सम्मेलन आयोजित होगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि करनैलगंज के उप जिलाधिकारी रमाकांत वर्मा, परसपुर थानाध्यक्ष बीएन सिंह को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में बाराबंकी के ओज के सशक्त कवि शिव कुमार व्यास, बहराइच से हास्य कवि महेश्वर बख्श सिंह महेश, श्रावस्ती से हास्य कवि भाई नीरज नालायक, हीरा सिंह मधुर, सुरेन्द्र झंझट, कृष्ण कुमार सिंह दीप, रवींद्र पांडेय रवि तरबगंज, सन्दीप मानवता धानेपुर, सन्त शरण त्रिपाठी सन्त, अवधेश सिंह अवधेश, रामलखन यज्ञसैनी काव्यपाठ करेंगे।

Friday, March 29, 2019

https://gondasamachar.wordpress.com/2019/03/30/16050/

https://gondasamachar.wordpress.com/2019/03/30/16050/

गोण्डा : मतदाता जागरूकता को लेकर वालीवाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,


गोण्डा। मतदाता जागरूकता अभियान 2019 स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत वालीबाल प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला सम्भल क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

रुपईडीह से विजेता अजीत तिवारी, आनंद यादव, पवन यादव, दीपक शुक्ला, पवन तिवारी, सत्येंद्र राकेश, बाबू प्रधान, अनिल पांडे, अतुल तिवारी, राम प्रकाश, उल्ला, हिमांशु यादव, पवन शुक्ला, प्रसाद सिंह तथा उपविजेता परसपुर महेश सिंह, राजेंद्र सिंह, अजय प्रताप, विशाल सिंह, अतुल शुक्ला, बृजेश कुमार, नितेश कुमार, शीतला प्रसाद, अखिलेश, जितेन प्रताप सिंह, अमित सिंह, आलोक सिंह रहे।

वहीं बालिका संवर्ग में सीमा साहू, शाहीन, मनीषा प्रीति प्रियंका सिंह, भारती भूमिक, हर्षिता अमृता शिवांगी, विमलेश, रोमी साहू विजेता रही। जूनियर संवर्ग में जयदेव सिंह इंटर कॉलेज के नीरज वर्मा, आनंद कुमार, दीपक शुक्ला, सूरज आनंद, विपिन, गुलफाम, पिंटू, अंकित, संस्कार टीम से आकाश विवेक विकास कौशल सिद्धांत आदित्य रितेश हिमांशु विशाल रहे।

इस अवसर पर प्रभारी स्वीप प्रदीप मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर, माध्यमिक सचिव राम नगीना यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह जिला व्यायाम शिक्षक ने किया। कार्यक्रम के अंतर्गत 3 अप्रैल को फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 29 मार्च 2019

गोण्डा : धानेपुर थाना क्षेत्र के सड़क दुर्घटना में बाबा व नाती घायल// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर थाना क्षेत्र के गोण्डा उतरौला मार्ग पर शुक्रवार को सायंकाल इंदिरा नगर के समीप घर के सामने सड़क पारकर रहे बाबा व नाती उतरौला की तरफ से आ रही सवारी गाडी के चपेट में आकर घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर उपनिरीक्षक आशीष वर्मा, विनोद कुमार पाण्डेय व प्रवीण पाण्डेय ने मैक्स गाडी को कब्जे में लेकर दोनों घायलों को कस्बे के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया।
सूत्रो द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार- धानेपुर क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी बब्बन खान पुत्र इलियास खान उम्र 50 वर्ष अपने नाती अजलान पुत्र गुफरान उम्र डेढ़ वर्ष के साथ सड़क पार करते समय उतरौला की तरफ से आ रही सवारी गाडी के चपेट में आकर घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से कस्बे के एक अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया।

गोण्डा : करनैलगंज कस्बे में भारतीय नव वर्षारम्भ कार्यक्रम को लेकर हियुवा ने की बैठक// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज कस्बे में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यालय पर शुक्रवार को भारतीय नव वर्षारम्भ कार्यक्रम की रूपरेखा विमर्श को लेकर एक बैठक आयोजित हुई। जिसमे छह अप्रैल से प्रारंभ हो रहे भारतीय नव संवत्सर पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से हिंदू युवा वाहिनी के तत्वावधान में एक आवश्यक बैठक की गई। हिंदू युवा वाहिनी नगर इकाई करनैलगंज व हलधर मऊ ब्लॉक के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बैठक की।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शारदा कांत पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि धनन्जय मणि त्रिपाठी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 6 अप्रैल को प्रारंभ हो रहे भारतीय नव संवत्सर को परम्परागत धूमपूर्वक मनाया जाएगा। सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता से लाठी एवं ध्वज के साथ गांधी पार्क गोंडा में समय से उपस्थित होने की अपील की। यह जानकारी हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने दी है।

गोण्डा : कटरा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर सड़क किनारे गेंहू के खेत मे मिला किसान का शव// प्रवीण श्रीवास्तव, ■ रिपोर्ट दर्ज कराने के लेकर ग्रामीणों ने किया थाने पर प्रदर्शन,

गोण्डा : कटरा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर सड़क किनारे गेंहू के खेत मे मिला किसान का शव// प्रवीण श्रीवास्तव,

■ रिपोर्ट दर्ज कराने के लेकर ग्रामीणों ने किया थाने पर प्रदर्शन,

गोण्डा। कटरा बाजार थाना क्षेत्र में दो दिन पहले किराए की ट्रैक्टर ट्राली लेकर गन्ना बेचने गए एक किसान की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर सड़क किनारे गेंहू के खेत मे किसान का शव मिला। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार- कौड़िया थाना क्षेत्र के उड़िला गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की ट्रैक्टर ट्राली किराए पर लेकर दो दिन पहले गन्ना बेचने गए किसान राम प्रताप की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी।  पत्नी ने साथ गए दोनो युवकों पर पति की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं रिपोर्ट दर्ज करने मे हीलाहवाली करने पर पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस कार्यशाली से नाराज ग्रामीण थाने पर प्रदर्शन करने लगे। उनके साथ सपा के पूर्व विधायक भी मौजूद रहे हैं। एसडीएम व सीओ ग्रामीणों को समझाने मे जुटे रहे हैं।

कटरा बाजार थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के मजरे तिवारी पुरवा गांव का रहने वाला किसान राम प्रताप बुधवार को अपना गन्ना लेकर बेचने के लिए मैजापुर चीनी मिल गया था। इसके लिए उसने कौड़िया थाना क्षेत्र के उड़िला गांव का ट्रैक्टर ट्राली किराए पर लिये। लेकिन गुरूवार तक राम प्रताप घर नहीं लौटा। शुक्रवार की सुबह राम प्रताप का शव गांव के बाहर सड़क के किनारे गेंहू के खेत में मिला। जिस से गांव में सनसनी फैल गई।

ग्रामीणों के अनुसार किसान राम प्रताप के शरीर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। आशंका हैं कि रामप्रताप को पीट पीट कर मार डाला गया। और शव गांव के बाहर फेंक दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रामप्रताप की पत्नी शीला ने साथ गए दो नामजद लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर दी है। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नही दर्ज की। रिपोर्ट न लिखे जाने से नाराज ग्रामीण थाने पर प्रदर्शन करने लगे। एसडीएम व सीओ ग्रामीणों को समझाने मे जुटे रहे हैं। अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...