
गोण्डा। धानेपुर थाना क्षेत्र के गोण्डा उतरौला मार्ग पर शुक्रवार को सायंकाल इंदिरा नगर के समीप घर के सामने सड़क पारकर रहे बाबा व नाती उतरौला की तरफ से आ रही सवारी गाडी के चपेट में आकर घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर उपनिरीक्षक आशीष वर्मा, विनोद कुमार पाण्डेय व प्रवीण पाण्डेय ने मैक्स गाडी को कब्जे में लेकर दोनों घायलों को कस्बे के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया।
सूत्रो द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार- धानेपुर क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी बब्बन खान पुत्र इलियास खान उम्र 50 वर्ष अपने नाती अजलान पुत्र गुफरान उम्र डेढ़ वर्ष के साथ सड़क पार करते समय उतरौला की तरफ से आ रही सवारी गाडी के चपेट में आकर घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से कस्बे के एक अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया।
No comments:
Post a Comment