Sunday, March 31, 2019

गोण्डा : छपिया क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षा मे सफल प्रतिभागियों को आयोजित समारोह में किया सम्मानित// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा : छपिया क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षा मे सफल प्रतिभागियों को आयोजित समारोह में किया सम्मानित// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा। छपिया क्षेत्र में केआईएमटी कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा कराये गये प्रतियोगी परीक्षा मे सफल प्रतिभागियों को आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष छपिया श्याम बहादुर सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अभिमन्यु पटेल ने प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजय कुमार यादव, सीमा मोर्या, प्रीति वर्मा को प्रमाणपत्र व मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

एसओ छपिया श्याम बहादुर सिंह ने सम्बोधित करते हुये कहा की आज हर क्षेत्र मे कम्प्यूटर की आवश्यकता होती जा रही है। इसलिए सभी छात्रों को कम्प्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है। संस्थान के प्रबंधक दीपक वर्मा ने बताया की बीते 17 मार्च को राम सुरेमन जेआर बालिका इंटर कालेज छपिया मे प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया।

परीक्षा मे क्षेत्र के बिभिन्न विद्यालयों से तीन सौ पैंतीस छात्रों ने प्रतिभाग किया था। उन्होने बताया प्रतियोगिता मे सफल हुये दस छात्रों को संस्थान की ओर से कम्प्यूटर की मुफ्त शिक्षा दी जायेगी। इस मौके पर जगराम वर्मा, राकेश वर्मा, अंकित त्रिपाठी, दीपक वर्मा, बलराम शुक्ला, वीरेंद्र वर्मा, सौरभ सिंह, सतीश वर्मा, जैस वर्मा, राधेश्याम आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...