Thursday, January 31, 2019

गोण्डा : खमरौनी के शतचण्डी महायज्ञ के रमेशवा कॉमेडी एवं धनुष यज्ञ प्रसंग कार्यक्रम में जुटे अपार श्रद्धालु, (राजन कुशवाहा/ अशोक चौहान)

गोण्डा। परसपुर बेलसर मार्ग के खमरौनी स्थित ज्वाला माई मंदिर पर आयोजित 19 वां श्री शतचण्डी महायज्ञ कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। नित्य प्रति हवन पूजन परिक्रमा समेत मथुरा वृंदावन के कलाकारों की भक्तिमय प्रस्तुति दर्शकों का मन मोह रही है। महायज्ञ परिसर में सुबह से शाम तक क्षेत्र के नर नारी बच्चे समेत बृद्धजनों का मेला लगा हुआ है। यज्ञ भगवान के 108 परिक्रमा करने से धन वैभव यश कीर्ति की प्राप्ति होती है। इसको लेकर श्रद्धालु सुबह से यज्ञ भगवान की परिक्रमा में जुट जाते है। खमरौनी स्थित ज्वाला माई मंदिर में आयोजित नव दिवसीय श्री शतचण्डी महायज्ञ के छठवें दिन कार्यक्रम में जिले के हास्य कलाकार रमेश दूबे रमेशवा ने अवधी व्यंग्य सुनाकर दर्शकों का मनमोह लिया।

हास्य कलाकार रमेशवा ने सम सामायिक घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए घर घर की कहानी, सास बहू, लुटावन चाचा, निहोरन चाची, कुंभ स्नान, नंगा मिशिर, कनउ लाल, चैतराम के गाँव गंवई की कहानियों पर अभिनय करके पण्डाल में उमड़े श्रद्धालुओं को खूब हँसाया। रमेशवा ने सास बहू, बाप बेटे, पड़ोसी पड़ोसन के नोकझोंक समेत महिलाओं का चरित्र चित्रण करते हुए व्यंग्य की वर्षा की। गुजरात से आये हुए सन्त राम सेवक दास त्यागी बापू ने हास्य कलाकार रमेशवा को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र व आशीष वचन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मंच संचालन दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं अजय प्रकाश, संजीव गोस्वामी ने कैमरा व ध्वनि विस्तार का बखूबी संयोजन किया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश उपाध्याय, सिपाही सरन तिवारी, धर्मेन्द्र आनन्द पंजाबी, बब्बू पाण्डेय, इन्द्र बहादुर तिवारी, सूरज तिवारी, अमित शास्त्री, प्रदीप शुक्ल, सूरजदास शास्त्री समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे हैं।

मथुरा वृंदावन से आये हुए दाऊ दयाल के कलाकारों ने गुरुवार के दोपहर में धनुष यज्ञ प्रसंग का मनमोहक मंचन किया। सुखदेव के निर्देशन में कलाकारों ने श्री राम विवाह का सजीव चित्रण मंचन किया। विश्वामित्र के साथ सीता स्वयंवर में श्री राम लक्ष्मण की अनुपम झांकी दिखाई गई। सीता स्वयंवर में आमंत्रित विभिन्न देशों के राजा महाराजा धनुष को हिला तक नहीं पाए। तो महाराज जनक व्यथित हुए। विस्वामित्र मुनि का आदेश पाकर श्रीराम ने धनुष का खंडन किया। परशुराम लक्ष्मण संवाद व सीता स्वयंवर कार्यक्रम में दर्शकों के गगनभेदी जयकारे से सम्पूर्ण पांडाल भक्तिमय रहा है।।

गोण्डा : मुजेहना सीएचसी में तीन सप्ताह पूर्व क्षतिग्रस्त विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर के चलते बढ़ी परेशानी// पीएन मिश्रा,


गोण्डा। मुजेहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में तीन सप्ताह पूर्व गिरा ट्रांसफॉर्मर व विद्युत पोल अब तक नहीं लग सका है। जिसके चलते अस्पताल की अति आवश्यक सेवाएं बाधित है। इस बाबत अधिशाषी अभियंता धानेपुर ने कहा कि इसकी व्यवस्था शीघ्र ही ठीक कराई जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बीते 9/ 10 जनवरी की रात्रि में एक शीशम का सूखा पेड विद्युत लाइन पर गिर गया। जिससे अस्पताल परिसर में लगा ट्रांसफार्मर विद्युत पोल सहित भरभरा कर नीचे गिर गया था। जो अभी तक उसी जगह पर क्षतिग्रस्त पडा हुआ है। इस सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना के अधीक्षक डॉ विवेक मिश्रा ने बताया कि अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण उपखंड धानेपुर को अब तक तीन शिकायती पत्र रिसीव कराए जा चुके हैं। लेकिन इसको ठीक करने कोई नहीं आया।

जबकि विद्युत अभाव में स्वास्थ्य सम्बन्धी अति आवश्यक सेवाओं में परेशानी हो रही है। पहली बार सूचना देने के बाद विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी आए थे। जिन्होंने दूसरी लाइन से सिंगल फेस का कनेक्शन जोड़ दिया था। लेकिन उससे पर्याप्त कार्य नहीं हो पाता है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण उपखंड धानेपुर प्रमोद वर्मा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्या का निस्तारण शीघ्र कराया जाएगा।

गोण्डा : मेहनौन विधायक व सांसद संयुक्त रूप में शुक्रवार को करेंगे तेंदुआ मोहिनी में कंसडा पुल व दुर्जनपुर में गौ आश्रय केंद्र का शिलान्यास// पीएन मिश्रा,


गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम दुर्जनपुर में गौ आश्रय केंद्र का शिलान्यास शुक्रवार को सुबह दस बजे गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैया, मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ़ मुन्ना भैया द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। इसके पश्चात दोपहर बारह बजे ग्राम पंचायत तेंदुआ मोहिनी में कंसडा पुल का शिलान्यास करेंगे। धानेपुर में बाबा फूलनाथ शिव मंदिर पर दोपहर में बजे इंटरलाकिंग का उदघाटन होगा।

इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी गोण्डा कैप्टन प्रभांसु श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार, उपायुक्त श्रम एव रोजगार हरिश्चंद्र राम प्रजापति, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी मुजेहना योगेश प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख मुजेहना मीरा देवी के प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बिट्टू सिंह सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे।

गोण्डा : परसपुर बेलसर मार्ग के खमरौनी के श्री शतचण्डी महायज्ञ में रमेश दूबे रमेशवा ने बिखेरा अवधी कॉमेडी जलवा, जुटे अपार श्रद्धालु, ■ राजन कुशवाहा,


गोण्डा।(राजन कुशवाहा)। परसपुर -बेलसर मार्ग स्थित खमरौनी गाँव में इस वर्ष भी विशाल 19 वां श्रीशतचण्डी महायज्ञ एवं सन्त सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। पखवारे भर से आयोजित अखण्ड राम नाम जप अनुष्ठान के बाद मथुरा बृन्दावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का मनमोहक कार्यक्रम हो रहा है। जिसमें मथुरा वृंदावन के बाल कलाकारों की अनुपम प्रस्तुति श्रीकृष्ण व श्रीराम की मनमोहक झांकियां, धार्मिक नाट्य मंचन से सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है।

वहीं गुरुवार को अवधी कॉमेडी स्टार रमेश दूबे रमेशवा ने अवधी परम्परा की कहानियों के व्यंग्य सुनाकर दर्शकों को ओतप्रोत किया। ठेठ गंवई अवधी भाषा के लहजे में लुटावन, निहोरन चाची, चैतराम, कनउ लाल, नंगा मिशिर समेत दर्जनों पात्रों के अभिनय व व्यंग्य सुनाकर दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों के गगनभेदी करतलध्वनि से सम्पूर्ण पांडाल गुंजायमान हो उठा। इस दौरान हजारों की संख्या में नर नारी बच्चे समेत बृद्ध जन कार्यक्रम में शामिल रहे हैं।

बताया जाता है कि उन्नीस वर्ष पूर्व खमरौनी के धर्मप्रेमी सिपाही शरण तिवारी के नेतृत्व तथा गुजरात के संत राम सेवकदास "त्यागी बापू" के संरक्षण में यह का यज्ञ अनुष्ठान प्रारम्भ किया गया। नौ दिवसीय आयोजित यज्ञ मण्डप में अनवरत मंत्रोच्चारण के साथ हवन, अखण्ड राम नाम जप पाठ हो रहा है। तथा दिन में श्रीराम लीला मंचन हो रहा है। जिसमे सुदूर ग्रामीण आंचलों समेत क्षेत्र के नर नारी बृद्ध व बच्चे हिस्सा ले रहे हैं।

यज्ञ कार्यक्रम की ख्याति जिले व अन्य प्रदेशों में भी है। यहाँ कार्यक्रम व क्षेत्रीय जनमानस की अपार भीड़ के दृष्टिगत गुजरात सूरत के व्यवसायी धर्मेन्द्र आनन्द पंजाबी ने अनवरत यज्ञ अनुष्ठान की घोषणा की है। जो इस यज्ञ कार्यक्रम के सहयोगकर्ताओं दानदाताओं में एक हैं। क्षेत्रीय जनो का कहना है कि यह यज्ञ अनुष्ठान क्षेत्र के लोगों के लिये एक त्यौहार बन गया है। जो प्रति वर्ष 25 जनवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होकर चार फरवरी तक हवन पूजन सहित सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों की धूम रहती है।

कड़ाके की ठण्डक मौसम में क्षेत्र के हजारों की संख्यां में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। नित्य प्रति सूर्योदय के भोर से ही यज्ञ भगवान् के दर्शन परिक्रमा आदि करके अपने जीवन को कृतार्थ करने के लिये श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहता हैं। वैदिक मतानुसार यज्ञ भगवान की 108 परिक्रमा करने से मानव प्राणी को सुख समृद्धि धन वैभव की प्राप्ति होती है। माँ कामाख्या भक्तों की मुँह मांगी मुरादे पूरी करती हैं। यहाँ विद्वतजन आचार्यों के गगनभेदी मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र गुंजायमान बना हुआ है।


गोण्डा : करनैलगंज कस्बे के गाड़ी बाजार में शुक्रवार को होगा श्रीबाला जी का जागरण व भंडारे का आयोजन// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज नगर के गाड़ी बाजार में शुक्रवार को श्रीबाला जी महाराज का तृतीय विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन होगा। श्री बाला जी भक्त सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में शुक्रवार को श्री बालाजी महाराज के तृतीय विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन किया जायेगा। जो प्रातः 9:00 बजे से शुरू होकर के देर शाम तक चलेगा। तथा शाम को भंडारे का आयोजन होगा। कार्यक्रम आयोजक मंडल के राजेश गुप्ता ने बताया कि बाला जी महाराज का 56 भोग प्रसाद एवं भक्तिगीत कलाकारों द्वारा बाला जी का गुणगान जागरण कार्यक्रम होगा।

Wednesday, January 30, 2019

गोण्डा : धानेपुर पुलिस ने अवैध शराब बरामद व लहन किया नष्ट// पीएन मिश्रा, ◆ धानेपुर पुलिस ने पांच आरोपी को भेजा जेल,

गोण्डा। धानेपुर पुलिस ने बुधवार को ग्राम करमडीह के पंडित मोफिया व माधवगंज के लाला पुरवा में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान के तहत छापेमारी किया। पांच लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। साथ ही पांच कुंटल लहन नष्ट किया है। थानाध्यक्ष धानेपुर अतुल चतुर्वेदी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर बुधवार को अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत करमडीह के मजरा पंडित मोफिया में छापेमारी के दौरान अजय कुमार, सुखराम, राजकुमार निवासी गण करमडीह व मोतीगंज थाना क्षेत्र के करौंदा के रामकुमार व प्रह्लाद को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मौके पर बरामद पांच कुंटल लहन सामग्री को भी नष्ट किया। उन्होंने बताया कि अवैध जानलेवा शराब के करोबारी के खिलाफ वह सख्त है।

गोण्डा : डीएम ने कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को बांटे कम्बल व अन्य सामान, ◆ स्वास्थ्य कर्मियों ने कुष्ठ रोगियों की सेवा का लिया संकल्प, डीएम ने दिलाई शपथ,


गोण्डा। जिला अस्पताल में पहुंचकर डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने गांधी जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा जिला अस्पताल के कर्मियों कों कुष्ठ रोगियों की खोज व बिना भेदभाव के उनकी सेवा करने की शपथ दिलाई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर जिला अस्पताल व जिला कुष्ठ सेवा केन्द्र में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

वहीं जिला कुष्ठ सेवा आश्रम में समारोह आयोजित कर रोटरी क्लब ग्रीन तथा चित्रगुप्त सभा द्वारा कुष्ठ रोगियों को निःशुल्क कम्बल, बर्तन, फल तथा अन्य जरूरी सामान भेंट किया गया। मुख्य अतिथि डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि नगर मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति ने लगभग पचास कुष्ठ रोगिया को अपने हाथों से वितरण किया।

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि गांधी जी अहिंसा परमो धरमः के सिद्धान्तों पर जीवन पर्यन्त चले और उनका मानना था कि किसी भी प्राणी को तन, मन, कर्म, वचन और वाणी से कोई नुकसान न पहुँचाना। मन में किसी का अहित न सोचना, किसी को कटुवाणी आदि के द्वार भी नुकसान न देना तथा कर्म से भी किसी भी अवस्था में, किसी भी प्राणी कि हिंसा न करना, यही अहिंसा है।

उन्होने कहा कि कुष्ठ रोगियों की सेवा बहुत की पुण्य का कार्य है। गांधी जी के आदर्श आज के दौर में बहुत ही प्रासंगिक हैं। जिला अस्पताल में स्वास्थ कर्मियों को शपथ दिलाने के बाद उन्होने कहा कि कुष्ठ रोगियों की खोज के लिए शुरू किए अभियान में वे लोग पूरे मनोयोग से काम करें तथा रोगियों की खोज करने के साथ-साथ ऐसे लोगों को बिना किसी भी भेदभाव के सरकार द्वारा छी जा रही सुविधाएं पहुंचाने का काम करेें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी ने किया।

इस दौरान एडीएम रत्नाकर मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति, सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्वत, डा0 मलिक आलमगीर, डा0 देवेन्द्र श्रीवास्तव, ज्ञानचन्द्र, संजय गुप्ता, रोटरी क्लब व चित्रगुप्त सभा के सुरेन्द्र पाल, स्तुति अग्रवाल, पुनीत बंसल व अन्य मौजूद रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 30 जनवरी 2019

गोण्डा : गन्ना किसानों का भुगतान 14 फरवरी तक नही हुआ तो दर्ज होगी एफआईआर- मण्डलायुक्त, ◆ मण्डलायुक्त व संयुक्त प्रबन्ध निदेशक ने गन्ना अधिकारियों तथा मिल प्रबन्धकों के साथ की बैठक,


गोण्डा। गन्ना किसानों का गन्ना भुगतान कराने तथा गन्ना किसानों की अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए आयुक्त देवीपाटन मण्डल सुधेश कुमार ओझा तथा देवीपाटन मण्डल के नोडल अधिकारी/ संयुक्त प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स आर0पी0 सिंह ने आयुक्त सभागार में मण्डल के गन्ना अधिकारियों तथा चीनी मिलोें के महाप्रबन्धकों के साथ बैठक कर समीक्षा की।

बैठक में आयुक्त व संयुक्त प्रबन्ध निदेशक ने चीनी मिलों के महाप्रबन्धकों को क्लियर अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आगामी 14 फरवरी तक किसानों का पिछला भुगतान शत-प्रतिशत न करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। आयुक्त ने कहा कि सरकार किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान कराने के लिए अत्यन्त संवेदनशील है। अब तक सरकार द्वारा गन्ना किसानों का भुगतान करने के लिए मण्डल की दस चीनी मिलों को अनुदान के रूप में 863.76 लाख रूपए की धनराशि दी जा चुकी है जिसमें बलरामपुर चीनी मिल को 139.76 लाख, तुलसीपुर को 66 लाख, इटईमैदा को 91 लाख, मनकापुर दतौली को 87 लाख, कुन्दरखी बजाज को 168 लाख, मैजापुर को 36 लाख, चिलवरिया को 63 लाख, जरवल को 14 लाख तथा नानपारा चीनी मिल को 170 लाख अनुदान दिया जा चुका है जिसे मिलों द्वारा किसानों के भुगतान के रूप में दिया गया है। संयुक्त प्रबन्ध निदेशक ने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान की लगातार मानीटरिंग शासन स्तर पर की जा रही है इसलिए गन्ना किसानों का गन्ना भुगतान करने के लिए सरकार द्वारा दी गई अनुदान राशि यदि किसी भी चीनी द्वारा रोकी गई तो निश्चित ही कठोर कार्यवाही होगी। उन्होने कहा कि ऋण का पैसा तत्काल किसानों के खातों में ट्रान्सफर करें।

समीक्षा में ज्ञात हुआ कि पिछले वर्ष का भुगतान न करने वाली चीनी मिल बजाज कुन्दरखी का 34 करोड़ रूपए, ईटईमैदा का 20 तथा चिलवरिया का 28 करोड़ अभी बकाया है। आयुक्त ने कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि 14 फरवरी तक शत-प्रतिशत भुगतान कर दें तथा सभी जिलों के गन्ना अधिकारी गन्ना मूल्य भुगतान की साप्ताहिक रिपोर्ट सीधे उन्हेें दें। नए पेराई सत्र का पाक्षिक भुगतान हर हाल में करते रहने के निर्देश सभी मिलों के जीएम को दिये गए हैं। पेराई की समीक्षा में ज्ञात हुआ कि इस वर्ष विगत वर्ष की अपेक्षा पूरे दीपाटन मण्डल में अधिक गन्ना खरीद व पेराई हुई है।

अब तक पूरे देवीपाटन मण्डल में तीन करोड़ चैंसठ लाख कुन्टल गन्ने की खरीद व पेराई की जा चुकी है। गन्ना समितियों के अध्यक्षों द्वारा पर्ची न आने व डाटा फीडिंग में गड़बड़ी की शिकायत की गई जिस पर आयुक्त व संयुक्त प्रबन्ध निदेशक ने सभी जिला गन्ना अधिकारियोें को कड़े निर्देश दिए।
बैठक में उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन अमर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी गोण्डा ओ0पी0 सिंह, जिला गन्ना अधिकारी बहराइच व बलरामपुर, सभी चीनी मिलों के महाप्रबन्धक, ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक, गन्ना समितियों के चेयरमैन व सेक्रेटरी तथा किसान मौजूद रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 30 जनवरी 2019

गोण्डा : कलेक्ट्रेट व कमिश्नरी में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि शहीद दिवस के अवसर पर शोक सभा का हुआ आयोजन,

पुण्य तिथि पर याद किए गए बापू, शोकसभा का आयोजन कर दी गई श्रद्धान्जलि

गोण्डा। कलेक्ट्रेट व कमिश्नरी में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि शहीद दिवस के अवसर पर शोक सभा का आयोजन किया गया। आयुक्त कार्यालय में देवीपाटन मण्डल के आयुक्त सुधेश कुमार ओझा तथा कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों व कलेक्ट्रेट कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपतिा को नमन किया।

महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आयुक्त श्री ओझा ने बापू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोहनदास करमचन्द गांधी भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह (व्यापक सविनय अवज्ञा) के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया।

उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत्मा एक सम्मान सूचक शब्द है। जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी जी ने अपना जीवन सत्य, या सच्चाई की व्यापक खोज में समर्पित कर दिया। उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने करने के लिए अपनी स्वयं की गल्तियों और खुद पर प्रयोग करते हुए सीखने की कोशिश की। उन्होंने अपनी आत्मकथा को सत्य के प्रयोग का नाम दिया। गांधी जी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ने के लिए अपने दुष्टात्माओं, भय और असुरक्षा जैसे तत्वों पर विजय पाना है।

शोकसभा आयोजन के अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन देवीपाटन राकेशचन्द्र शर्मा, एडीएम रत्नाकर मिश्र, सीआरओ कुन्ज बिहारी अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति, एसडीएम तरबगंज सौरभ भट््ट, एएसडीएम बी0के0 प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट सुरेश मिश्रा, नाजिर सुनील गुप्ता, ईडीएम अतिम गुप्ता, एमपी शुक्ला, विशाल श्रीवास्तव, नज्मी कमाल, मनमोहन अरोड़ा, राजेश श्रीवास्तव सहित कलेक्ट्रेट परिवार के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 30 जनवरी 2019

Tuesday, January 29, 2019

गोण्डा : बजाज चीनी मिल में दुर्घटनाओं से बचाव के लिये ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लगे रिफ्लेक्टर,



गोण्डा। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा धुन्ध व कोहरे के चलते ट्रैक्टर-ट्राली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने हेतु मंगलवार को बजाज चीनी मिल प्रबंधन के सहयोग से मिल गेट पर थानाध्यक्ष मोतीगंज विनय सरोज की मौजूदगी में गन्ना किसानों की ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाया गया।

थानाध्यक्ष श्री सरोज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में रिफ्लेक्टर लगवाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बजाज चीनी मिल कुन्दुरखी के मिल गेट पर तमाम किसानों की ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगवाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में चीनी मिलों में पेराई सत्र प्रगति पर है। ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से गन्ना किसानों की ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगवाया जा रहा है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

इस मौके पर कहोबा चौकी प्रभारी लाल साहब सिंह, बजाज चीनी मिल प्रबंधन की तरफ से सुरक्षा प्रमुख माहेश्वर शर्मा, उपप्रबंधक (गन्ना)/गेट इंचार्ज शशिकान्त दूबे, सहायक प्रबंधक (गन्ना) राना प्रताप सिंह, सिकोरिटी सुपरवाइजर नन्दलाल तिवारी, जयप्रकाश सिंह उर्फ जेपी, धर्मेन्द्र तिवारी, नवनीत सिंह सहित थाने के तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

गोण्डा : करनैलगंज- कैसरगंज मार्ग के मलौना सरयू घाट पर ग्रामीणों ने की पुल की माँग// प्रवीण श्रीवास्तव,


गोण्डा। करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत सरयू नदी के मलौना घाट पर नाव के जरिये दो जिलों के आबादी के लोग आवागमन करते है। गोण्डा के करनैलगंज एवं बहराइच जिले के कैसरगंज की आबादी को आवागमन के लिये सरयू नदी के मलौना घाट पर नाव के सहारे आवागमन करना पड़ रहा है। वाहन साधन से आवागमन के लिये राहगीरों को काफी अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस स्थान पर सरयू नदी के मलौना घाट पर पुल निर्माण की माँग कई वर्षो से हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ कागजों का दौर है। इस स्थान पर पुल न होने से लोगो को करनैलगंज व कैसरगंज जाने के लिये लगभग 30 किलोमीटर अधिक दूरी घूमकर रास्ता तय करना पड़ता हैं।

यहाँ नगवा कला के राज कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछली सरकार में इसकी माँग की गई। कोई कार्यवाही नही हुआ।वर्तमान सरकार से सड़क और पुल निर्माण की उम्मीद जगी। किन्तु समय बीतते रहा। इस पुल के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, बहराइच जिले के मंत्री मुकुट विहारी वर्मा, विधायक करनैलगंज- कटरा बाजार सहित कई स्थानों पर पत्र देकर ग्रामीणों ने पुल की मांग की। अब तक कोई कार्यवाही नही हुई।

वहीं सुनीलपुरी महंत ने बताया कि इस पुल के निर्माण के लिए जिला पंचायत सभागार में प्रस्ताव भेजा गया। आज तक कुछ नही हुआ। तो वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुल का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ, तो सभी क्षेत्रवासी आन्दोलन और धरने पर बैठेंगे। तथा चुनाव का वहिष्कार करने को विवश होंगे।

गोण्डा : परसपुर- बेलसर मार्ग के खमरौनी महायज्ञ कार्यक्रम में 31 जनवरी को अवधी भाषा का जलवा विखेरेंगे अवधी कॉमेडी कलाकार रमेश दूबे रमेशवा, (रिपोर्ट : राजन कुशवाहा)

गोण्डा। परसपुर - बेलसर मार्ग के खमरौनी में आयोजित नव दिवसीय श्रीशतचण्डी महायज्ञ व सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस बार 31 जनवरी को अवधी कामेडी कलाकार रमेश दूबे रमेशवा अपने अवधी संस्कृति का जलवा विखेरेंगे। कामेडी का यह आयोजन गुरुवार को दोपहर बारह बजे से होगा। कार्यक्रम के आयोजक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि अवधी कॉमेडी किंग रमेशवा का अवधी कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ आयोजक स्वामी रामसेवक दास त्यागी बापू करेंगे।

यू ट्यूब चैनल पर महिलाओं के स्वरूप व स्वभाव व ठेठ गंवई बोल भाषा, अवधी संस्कृति का जलवा बिखेर रहे रमेशवा कार्यक्रम को देखने के लिए युवाओं व महिलाओं में खासा उत्साह है।

गोण्डा : मुजेहना ब्लॉक में मंगलवार को वृद्धा, दिव्यांग, निराश्रित महिला पेंशन शिविर का हुआ आयोजन// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक में मंगलवार को पात्रों को पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी योगेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में वृद्धा, दिव्यांग, निराश्रित महिला पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में 251 लोगों ने आवेदन फार्म जमा किया।

डीएम के निर्देश पर पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए समाज कल्याण विभाग ने विधानसभा वार मेहनौन विधानसभा के मुजेहना ब्लॉक में कैंप लगाकर पेंशन के आवेदकों का आवेदन ब्लाकों पर जमा कराने के लिए तिथि तय किया था। इस पर समाज कल्याण विभाग ने मंगलवार को कैंप लगाकर मुजेहना ब्लॉक में फार्म जमा कराया।

प्रभारी एडीओ समाज कल्याण अंचल कुमार ने बताया कि वृद्धा, विधवा व दिवयांगों के पेंशन के लिए आवेदन मांगा गया था।उपरोक्त कैंप में 200 वृद्धा, दिव्यांग पेंशन के लिए 11 तथा निराश्रित महिला के लिए 40 आवेदन जमा हुए हैं। इनके जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद पात्रों को पेंशन का लाभ दिलाया जायेगा। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय, शीतला प्रसाद आजाद, राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बिट्टू सिंह सहित कई लोग शामिल रहे।

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...