Thursday, January 31, 2019

गोण्डा : खमरौनी के शतचण्डी महायज्ञ के रमेशवा कॉमेडी एवं धनुष यज्ञ प्रसंग कार्यक्रम में जुटे अपार श्रद्धालु, (राजन कुशवाहा/ अशोक चौहान)

गोण्डा। परसपुर बेलसर मार्ग के खमरौनी स्थित ज्वाला माई मंदिर पर आयोजित 19 वां श्री शतचण्डी महायज्ञ कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। नित्य प्रति हवन पूजन परिक्रमा समेत मथुरा वृंदावन के कलाकारों की भक्तिमय प्रस्तुति दर्शकों का मन मोह रही है। महायज्ञ परिसर में सुबह से शाम तक क्षेत्र के नर नारी बच्चे समेत बृद्धजनों का मेला लगा हुआ है। यज्ञ भगवान के 108 परिक्रमा करने से धन वैभव यश कीर्ति की प्राप्ति होती है। इसको लेकर श्रद्धालु सुबह से यज्ञ भगवान की परिक्रमा में जुट जाते है। खमरौनी स्थित ज्वाला माई मंदिर में आयोजित नव दिवसीय श्री शतचण्डी महायज्ञ के छठवें दिन कार्यक्रम में जिले के हास्य कलाकार रमेश दूबे रमेशवा ने अवधी व्यंग्य सुनाकर दर्शकों का मनमोह लिया।

हास्य कलाकार रमेशवा ने सम सामायिक घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए घर घर की कहानी, सास बहू, लुटावन चाचा, निहोरन चाची, कुंभ स्नान, नंगा मिशिर, कनउ लाल, चैतराम के गाँव गंवई की कहानियों पर अभिनय करके पण्डाल में उमड़े श्रद्धालुओं को खूब हँसाया। रमेशवा ने सास बहू, बाप बेटे, पड़ोसी पड़ोसन के नोकझोंक समेत महिलाओं का चरित्र चित्रण करते हुए व्यंग्य की वर्षा की। गुजरात से आये हुए सन्त राम सेवक दास त्यागी बापू ने हास्य कलाकार रमेशवा को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र व आशीष वचन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मंच संचालन दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं अजय प्रकाश, संजीव गोस्वामी ने कैमरा व ध्वनि विस्तार का बखूबी संयोजन किया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश उपाध्याय, सिपाही सरन तिवारी, धर्मेन्द्र आनन्द पंजाबी, बब्बू पाण्डेय, इन्द्र बहादुर तिवारी, सूरज तिवारी, अमित शास्त्री, प्रदीप शुक्ल, सूरजदास शास्त्री समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे हैं।

मथुरा वृंदावन से आये हुए दाऊ दयाल के कलाकारों ने गुरुवार के दोपहर में धनुष यज्ञ प्रसंग का मनमोहक मंचन किया। सुखदेव के निर्देशन में कलाकारों ने श्री राम विवाह का सजीव चित्रण मंचन किया। विश्वामित्र के साथ सीता स्वयंवर में श्री राम लक्ष्मण की अनुपम झांकी दिखाई गई। सीता स्वयंवर में आमंत्रित विभिन्न देशों के राजा महाराजा धनुष को हिला तक नहीं पाए। तो महाराज जनक व्यथित हुए। विस्वामित्र मुनि का आदेश पाकर श्रीराम ने धनुष का खंडन किया। परशुराम लक्ष्मण संवाद व सीता स्वयंवर कार्यक्रम में दर्शकों के गगनभेदी जयकारे से सम्पूर्ण पांडाल भक्तिमय रहा है।।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...