Thursday, January 31, 2019

गोण्डा : मुजेहना सीएचसी में तीन सप्ताह पूर्व क्षतिग्रस्त विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर के चलते बढ़ी परेशानी// पीएन मिश्रा,


गोण्डा। मुजेहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में तीन सप्ताह पूर्व गिरा ट्रांसफॉर्मर व विद्युत पोल अब तक नहीं लग सका है। जिसके चलते अस्पताल की अति आवश्यक सेवाएं बाधित है। इस बाबत अधिशाषी अभियंता धानेपुर ने कहा कि इसकी व्यवस्था शीघ्र ही ठीक कराई जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बीते 9/ 10 जनवरी की रात्रि में एक शीशम का सूखा पेड विद्युत लाइन पर गिर गया। जिससे अस्पताल परिसर में लगा ट्रांसफार्मर विद्युत पोल सहित भरभरा कर नीचे गिर गया था। जो अभी तक उसी जगह पर क्षतिग्रस्त पडा हुआ है। इस सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना के अधीक्षक डॉ विवेक मिश्रा ने बताया कि अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण उपखंड धानेपुर को अब तक तीन शिकायती पत्र रिसीव कराए जा चुके हैं। लेकिन इसको ठीक करने कोई नहीं आया।

जबकि विद्युत अभाव में स्वास्थ्य सम्बन्धी अति आवश्यक सेवाओं में परेशानी हो रही है। पहली बार सूचना देने के बाद विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी आए थे। जिन्होंने दूसरी लाइन से सिंगल फेस का कनेक्शन जोड़ दिया था। लेकिन उससे पर्याप्त कार्य नहीं हो पाता है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण उपखंड धानेपुर प्रमोद वर्मा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्या का निस्तारण शीघ्र कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...