
गोण्डा। धानेपुर पुलिस ने बुधवार को ग्राम करमडीह के पंडित मोफिया व माधवगंज के लाला पुरवा में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान के तहत छापेमारी किया। पांच लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। साथ ही पांच कुंटल लहन नष्ट किया है। थानाध्यक्ष धानेपुर अतुल चतुर्वेदी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर बुधवार को अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत करमडीह के मजरा पंडित मोफिया में छापेमारी के दौरान अजय कुमार, सुखराम, राजकुमार निवासी गण करमडीह व मोतीगंज थाना क्षेत्र के करौंदा के रामकुमार व प्रह्लाद को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मौके पर बरामद पांच कुंटल लहन सामग्री को भी नष्ट किया। उन्होंने बताया कि अवैध जानलेवा शराब के करोबारी के खिलाफ वह सख्त है।
No comments:
Post a Comment