Monday, December 31, 2018

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र की यूपी 100 पुलिस टीम ने बचाई वृद्ध की जान// प्रदीप पाण्डेय,


गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)-- इटियाथोक क्षेत्र की यूपी 100 पुलिस टीम के कई ऐसे कार्य जिसकी सराहना क्षेत्र में होती रहती है। वर्ष 2018 के अंतिम दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। इटियाथोक थाना क्षेत्र के यूपी 100 पुलिस टीम के यसआई शत्रुघ्न मिश्रा, सीपी डीएन सिंह व चालक एचजी रामसुरेश तिवारी को सोमवार सुबह कॉलर गुरबख्श सिंह ने सूचना दिया कि उसके गांव गोसेन्दरपुर के उपवासपुरवा बसालतपुर के दो लग आपस में लड़ रहे हैं।

इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए यूपी 100 पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर बच्चाराम (70) घायल को तत्काल पुलिस वाहन में लेटाकर सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। डायल 100 के सीपी डीएन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के पहुँचने पर घायल बुजुर्ग स्थिति बहुत ही खराब थी। जिसको तत्काल पीआरबी वाहन से इटियाथोक सरकारी अस्पताल में दाखिला करवाया। डायल 100 पुलिस टीम ने इस पूरी घटना को फोन से थाना प्रभारी को अवगत कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार किया गया। कोतवाली इटियाथोक को कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया।

गोण्डा : करनैलगंज पुलिस ने वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 500 / 2018 अंतर्गत धारा 363, 366, 376 आईपीसी के तहत पंजीकृत मुकदमे के वांछित अभियुक्त ननके उर्फ शहाबुद्दीन पुत्र इब्राहिम निवासी गनवलिया मौजा उमरी, थाना कोतवाली कर्नलगंज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। भम्भुवा चौकी प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि मुकदमे के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

गोण्डा : धानेपुर पुलिस ने सरयू नहर पुल के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर पुलिस ने देवरिया अलावल के सरयू नहर पुल के पास बीती रात्रि में एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार - रात्रि गस्त के समय एसआई गंगा प्रसाद अपने हमराही कांस्टेबल विनोद पांडे के साथ गश्त पर निकले। देवरिया अलावल नहर पुल के पास संदिग्ध अवस्था में सुरेंद्र पुत्र शिवराज निवासी ग्राम पंचायत माधवगंज के मजरा बैजू लोनियन पुरवा दिखाई दिया। और पुलिस की गाड़ी को देखते ही भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जामा तलाशी में उसके पास से 12 बोर का एक अवैध कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया गया है।

गोण्डा : मुजेहना सीएचसी के चिकित्सक व कर्मी में आपस मे भिड़े// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। मुजेहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक व स्वास्थ्य कर्मी के बीच हाथापाई व गाली गलौज हो गई। जिसकी दोनों पक्षों की ओर से थानाध्यक्ष धानेपुर तथा विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायत गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना में कार्यरत स्वास्थ्य निरीक्षक निर्मला ने बताया कि उसकी ड्यूटी पूरे तेंदुआ में एमआर के टीकाकरण के लिए लगाई गई। लेकिन उसका स्वास्थ्य खराब होने के कारण घर से बच्चे को बुलाकर वापस चली आयी।

और जब इसकी सूचना उसने प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को देनी चाही, तो गाली-गलौज व मारपीट की गयी। जबकि प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि स्वास्थ्य निरीक्षक की ड्यूटी पूरे तेंदुआ में मीजल्स रूबैल्ला के टीकाकरण के लिए लगायी गयी थी। जिन्हें चार बजे तक अपने केंद्र पर रहकर टीकाकरण का कार्य करना था। लेकिन वह 1:30 बजे ही वापस आकर आवागमन पंजिका में चार बजे आगमन का समय लिखकर अस्पताल के छत पर धूप सेक रही थी।

जब पूछताछ की गई तो वह आपे से बाहर हो गई। और अनुशासनहीनता के साथ साथ अभद्रता की। इसकी शिकायत चिकित्सक ने उच्चाधिकारियों को करते हुए धानेपुर थाने पर की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष धानेपुर अतुल चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जाँच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

गोण्डा : डीएम व एसपी ने गरीबों को वितरित किये कम्बल, ■ अब तक 2760 गरीबों को जिला प्रशासन ने बांटा कम्बल,


गोण्डा। नवीन गल्ला मण्डी में डीएम, एसपी, एडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा गरीब परिवारों को निःशुल्क कम्बल वितरित किया गया। मण्डी परिषद में राइस मिलर्स एसोशिएसन द्वारा आयोजित निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम में 300 गरीब परिवारों को अधिकारियों द्वारा कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने राइस मिलर्स एसोशिएसन के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ठिठुरन भरी ठण्ड में जिला प्रशासन द्वारा लगातार निःशुल्क कम्बल वितरण किया जा रहा है। परन्तु इस पुनीत कार्य में समाज के सक्षम लोगों को भी आगे आना चाहिए।

वहीं गरीब परिवारों के लोग डीएम व एसपी के हाथों कम्बल पाकर खुश हो गए। एसपी आरपी सिंह ने कहा कि गरीबों की मदद करना सर्वोत्तम कार्य है। असहाय परिवार जो ठण्ड में एक अदद गर्म कपड़े के लिए परेशान हों ऐसे लोगों को चिन्हांकित मदद करने की जरूरत है। उन्होने राइस मिलर्स एसोशिएसन की प्रशंसा की।

अपर जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र ने बताया कि अब तक जिले में कुल 679 जगहों पर अलावा जलवाए जा रहे हैं तथा जिला प्रशासन द्वारा 2760 कम्बलों का निःशुल्क वितरण किया जा चुका है। जिले में ठण्ड से बचाव हेतु 05 रैन बसेरे भी संचालित किए जा रहे हैं। वहीं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा भी 373 कम्बल बांटे गए हैं।

कम्बल वितरण कार्यक्रम में एडीएम रत्नाकर मिश्र, मण्डी सभापति, नगर मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति, तहसीलदार सदर वेद प्रकाश पाण्डेय, राइस मिलर्स एसोशिएसन के पदाधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।

गोण्डा : सीडीओ ने दिव्यांगों को बांटी ट्राई साइकिल, ■ सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपकरणों के लिए होगा रजिस्ट्रेशन,

■ बांटी जाएगीं ट्राई साइकिलें

गोण्डा। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार ने विकास भवन में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरण किया। सीडीओ द्वारा 20 दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिल बांटी गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगों को निःशुल्क ट्राईसाइकिलें उपलब्ध कराई गई है। उन्होने यह भी बताया कि एक जनवरी 2019 को तहसील सदर गोंडा में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर भी डीएम, एसपी व सीडीओ द्वारा संयुक्त रूप से ट्राई साइकिल का वितरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि तहसील दिवस में ही जितने भी पात्र व्यक्ति ट्राई साइकिल या अन्य उपकरण पाने से वंचित रह गए हैं, उनके रजिस्ट्रेशन भी किए जाएंगे।

गोण्डा : मण्डल के कलाकार दिखाएंगे राष्ट्रीय युवा उत्सव में हुनर, ■ मण्डलीय चयन प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर के लिए टीमों का हुआ चयन,

गोण्डा। नगर के टाउन हाॅल में युवा कल्याण विभाग द्वारा शासन के निर्देशन में मण्डल स्तर पर कलाकारों के चयन हेतु मण्डलीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनवरी में होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं।  जिसमें कलाकारों को प्रदेश स्तर पर प्रर्दशन करने के लिए चयनित किया गया।

मण्डल स्तरीय चयन कार्यक्रम के लिए शासन से नामित नोडल बलरामपुर के युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चयन प्रतियोगिता में मण्उल के चारों जनपदों से कलाकारों की 20-20 टीमों ने विभिन्न विधाओं के हुनर दिखाए जिसके अनुसार टीमों का चयन प्रदेश स्तरीय युवा उत्सव के लिए किया गया। कलाकारों द्वारा शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, लोक गीत, वाद्य एवं वादन, लोक नृत्य तथा स्थानीय लोक परम्परागत कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया।

चयन प्रतियोगिता का कार्यक्रम युवा कल्याण अधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट गोण्डा सुभाषचन्द्र प्रजापति की देखरेख में सम्पन्न हुआ जिसमें शास्त्रीय गायन में गोण्डा की शिवानी तिवारी को प्रथम, बहराइच की अनुष्का को द्वितीय तथा बहराइच की ही जसवीर सिंह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार शास्त्रीय नृत्य में बहराइच की प्रिया प्रथम, अनुपूर्णिमा को द्वितीय तथा शुभान्जलि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

लोक गीतों की श्रृंखला में जनपद गोण्डा की टीम अर्चना, रेखा, निर्जला, नीलू, निशा, रिमझिम, निकिता, दीपाली, स्नेहा को प्रथम, जनपद बलरामपुर की टीम संगीता जायसवाल, प्रियंका, प्रियाजा, आस्था वर्मा तथा रूखसाना को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। लोक नृत्य प्रतियोगिता में जनपद गोण्डा अर्चना वर्मा, रेखा, निर्जला, रिमझिम, दीपाला व टीम को प्रथम तथा जनपद बलरामपुर की तृप्ति को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

वाद्य वादन में तबा वादन में ब्रम्ह प्रकाश द्विवेदी को प्रथम तथा ढोलक में विशाल कश्यप को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जिला युवा कल्याण अधिकारी सुभाषचन्द्र प्रजापति ने बताया कि आगामी 2,3 व 4 जनवरी को लखनऊ में प्रदेश स्तरीय प्रतिोगिता होगी जिसमें 12 जनवरी को होने राष्ट्रीय युवा उत्सव कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन किया जाएगा।

मण्डलीय प्रतियोगिता के अवसर पर एसपी कुशवाहा जिला युवा कल्याण अधिकारी बहराइच, कृष्ण स्वरूप मिश्रा जिला युवा कल्याण अधिकारी श्रावस्ती तथा मण्डल की जनपदों से आई हुई टीमें व अन्य रहे।

गोण्डा : करनैलगंज में रिपार्ट लिखे जाने मामले से बौखलाये आरोपियों ने की पीड़ित की पिटाई// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के भैरवनाथ रोड गांधीनगर निवासी विशाल शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाते हुए कहा है कि रविवार को उसने  विरोधी पिता पुत्र के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिससे बौखलाये आरोपियों ने अपने दो साथियों को लेकर सोमवार को कन्हैया लाल इंटर कालेज के पास उसे घेर लिया। और लाठी डंडा से मारा पीटा। जिससे प्रार्थी को गम्भीर चोटे आयीं। पीड़ित ने कोतवाली कर्नलगंज से इसकी तहरीर दी है।

Sunday, December 30, 2018

गोण्डा : बड़गांव के गायत्री मंदिर परिसर में हिन्दू युवा वाहिनी महिला प्रकोष्ठ की हुई बैठक// प्रदीप पाण्डेय,


गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। नगर स्थित बडगांव के गायत्री मंदिर में हिन्दू युवा वाहिनी महिला प्रकोष्ठ की एक बैठक रविवार को आयोजित की गयी। बैठक का अयोजन महिला जिलाध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव, गायत्री मंदिर के व्यवस्थापक सुनील जायसवाल की देख-रेख में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, विशिष्ट अतिथि मण्डल संरक्षक स्वामी चिन्मयानन्द जी रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शारदाकान्त पाण्डेय ने की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था हिन्दू युवा वाहिनी के मंच को मजबूत बनाने का। कार्यक्रम में बल दिया गया की महिलाओं को संगठित करके उनको भी अनेक प्रकार की जिम्मेदारी सौपी जाए।

इस दौरान पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं को भी सगंठन का दायित्व सौंपा गया। जिलाध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव ने बताया की 21 जनवरी को 1000 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा। जिसका पंजीकरण महिलाये गांव- गांव जाकर करवा रही है।

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के बाबागंज याकूबगंज मार्ग पर में बाइक सवार गड्ढे में गिरकर तीन घायल// पीएन मिश्रा,



गोण्डा। धानेपुर क्षेत्र के बाबागंज याकूबगंज मार्ग पर रविवार सुबह महाविद्यालय में योग्यता परीक्षा देंने बाइक से जा रहे रोहित पांडे पुत्र बाबूराम उम्र 16 वर्ष निवासी रानीजोत, संदीप पुत्र राजकुमार उम्र 17 वर्ष निवासी सुकरौलिया व रामप्रताप निवासी लदईक पुरवा थाना धानेपुर निवासी बाइक से गड्ढे में गिरकर घायल हो गए। देवरदा के गांव के प्राइमरी स्कूल के समीप बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी मुजेहना में इलाज के लिये भर्ती कराया गया। जहाँ हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

गोण्डा : करनैलगंज क्षेत्र के भंभुवा चौकी पुलिस ने किए वाहन की चेकिंग// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज क्षेत्र के भंभुवा चौकी प्रभारी संजय तोमर ने अपने मयफोर्स के साथ वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन की चेकिंग किया। कोतवाली करनैलगंज के अंतर्गत गोण्डा लखनऊ राजमार्ग पर स्थित पुलिस चौकी भँभुवा चौकी के सामने चेकिंग के दौरान ही वाहन और संदिग्ध बाइक सवारों को रोक कर चेकिंग किया। इस दौरान चौकी प्रभारी संजय तोमर के साथ उपनिरीक्षक अरुणकुमार गौतम, सिपाही जितेन्द्र यादव, मुनव्वर आदि शामिल रहे।

गोण्डा : परसपुर पसका मार्ग पर सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, मुकदमा दर्ज,

गोण्डा। परसपुर क्षेत्र भौरीगंज पसका मार्ग पर शनिवार की देर शाम को वाहन के चपेट में आये बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। और घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ हो गयी।

जानकारी के मुताबिक - परसपुर थाना क्षेत्र के मधईपुर कुर्मी के मोल्हू पुरवा निवासी विजय कुमार यादव 30 वर्ष पुत्र राम जागे यादव निमंत्रण से वापस घर जा रहा था। कि रास्ते में भौरीगंज पसका मोड़ तिराहे के समीप किसी वाहन के चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। परसपुर थानाध्यक्ष बीएन सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गयी है।

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल// पीएन मिश्रा,


गोण्डा। धानेपुर क्षेत्र के उतरौला गोण्डा मार्ग पर शनिवार की देर रात रेतवागाड़ा के ठाकुरदास पुरवा के पास गन्ने का ट्राला और कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर तथा दूसरे की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची डायल 100 नंबर व धानेपुर पुलिस ने घायलों को सीएचसी मुजेहना पहुंचाया। जहाॅ हालत गंभीर होने के कारण घायलो को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार- धानेपुर थाना क्षेत्र में उतरौला की ओर से आ रही मारुति कार और उतरौला के तरफ जा रहा ट्रैक्टर ट्राला की आपस में भिड़ंत हो गई। कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। तथा एक की मेडिकल कालेज ले जाते समय मौत हो गयी। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। और ट्राला भी अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरा। और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मारुति सवार राम लगन वर्मा पुत्र केशव राम उम्र लगभग तीस वर्ष निवासी ग्राम पेडारन राजगढ़ थाना मोतीगंज की मौके पर ही मौत हो गई।

तथा रामू प्रधान निवासी ग्राम पंडितपुरवा झिलाही थाना कोतवाली मनकापुर की मेडिकल कालेज ले जाते समय मौत हो गयी। तथा रामनिवास व रविंद्र वर्मा निवासी ग्राम नौबरा मोतीगंज गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 100 नंबर व स्थानीय पुलिस को दी पुलिस ने घायलों को तुरंत अपनी गाड़ी से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना पहुंचाया।

जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया तथा स्थानीय पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए मुख्यालय भेज दिया है। मृतक रामलगन के चचेरे भाई चन्द्र प्रकाश पुत्र सियाराम निवासी पेडारन थाना मोतीगंज ने थाना धानेपुर में तहरीर दी है।

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र में नवनिर्माण एकता मिशन ने गरीबों को वितरित किये कम्बल// प्रदीप पाण्डेय,


गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम अहिरौलिया प्राथमिक विद्यालय परिसर में नवनिर्माण एकता मिशन के तत्वावधान में रविवार को कंबल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुतुबुद्दीन खान डायमंड रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्माण एकता मिशन के अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने किया जबकि संचालन महासचिव भागीरथ शुक्ल ने किया।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के चार दर्जन से अधिक गरीब और बुजुर्गो को कम्बल वितरित किया गया जिसमे कर्मडीह कला और ज्ञानापुर ग्राम सभा के राजपता, परशुराम, नजर मोहम्मद, अग्याराम, रामअधार आदि लोग सामिल रहे।

इस मौके पर संस्था के मुख्य संरक्षक मिथुन तिवारी सहित रमेश सिंह, मोहित, विनोद मिश्रा, राजेश ओझा, अंजनी प्रसाद पांडे, पप्पू बीडीसी, पूर्व प्रधान लल्लन तिवारी, रिंकू मिश्रा, रमेश शुक्ला, शिवराम मास्टर, बिंदु पांडे आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।

गोण्डा : करनैलगंज में उपजा की तहसील इकाई गठित,


गोण्डा। करनैलगंज में यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तहसील इकाई का गठन रविवार को किया गया। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) की तहसील इकाई की बैठक रविवार को श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता उपजा के स्टेट एग्जीक्यूटिव अशोक शुक्ला ने की। इस मौके पर सर्वसम्मति से जीके श्रीवास्तव को अध्यक्ष, मो० आमिर सिद्दीकी को उपाध्यक्ष, राहुल मिश्रा को महामंत्री, शैलेन्द्र शुक्ला को कोषाध्यक्ष, संदीप शुक्ला और रितेश गुप्ता को सहमंत्री, उत्तम प्रकाश गुप्ता को संगठन मंत्री तथा संतराम विश्वकर्मा को संरक्षक चुना गया। अपने संबोधन में स्टेट एग्जीक्यूटिव अशोक शुक्ला तथा जीके श्रीवास्तव ने पत्रकारों की एकता पर बल दिया। उन्होंने कहा किसी भी समाज में पत्रकारों की संख्या बहुत ही कम होती है। इसलिए पत्रकारों को आपस में एकजुट रहने की आवश्यकता है। इस मौके पर शिवाकांत गोस्वामी, अवध राज गोस्वामी, हरीश पांडेय आदि मौजूद रहे।

गोण्डा : परसपुर पुलिस ने फेक आईडी से अश्लील पोस्ट के मामले में दर्ज किया मुकदमा// राजन कुशवाहा,


गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा फेंक आईडी बनाकर एक समुदाय के आराध्य के बारे में अश्लील बातें पोस्ट करने के मामले में सचिन सोनी की तहरीर पर शुक्रवार की देर रात को पुलिस ने दूसरे समुदाय के चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

परसपुर कस्बे के दर्जनों हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ सचिन सोनी ने शुक्रवार की देर शाम को थाने पर पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। और आरोप लगाया कि कस्बा के कुछ लोगों द्वारा फेंक आईडी बनाकर देवी देवताओं के बारे में अश्लील बातें लिखकर फेसबुक पर पोस्ट करके अपमानजनक संदेश प्रचारित किया जा रहा है। शुक्रवार की शाम को मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर थाने के गेट पर प्रदर्शन किया। सूचना पर सीओ जटाशंकर राव भी पहुंचे। और समझा बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया।

पुलिस ने सचिन सोनी (13) पुत्र राजेंद्र प्रसाद सोनी निवासी भौरीगंज मार्ग परसपुर के तहरीर पर अस्सान, मोहम्मद असलम, शादाब पापुलर व अर्स नबाब उर्फ आसू निवासी नगर पंचायत परसपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। बताया जा रहा है कि गत बारह दिसंबर को आपत्तिजनक चित्र फेसबुक पर पोस्ट करने के प्रकरण में कस्बा के असलम फारुकी की तहरीर पर सचिन सोनी, रामनिहाल सोनी व पूर्व प्रधानपति रामकुमार सोनी के विरुद्ध दर्ज हो चुका है। कयास लगाया जा रहा है कि उसी मुकदमा के जबाब में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि दोनों मुकदमे की विवेचना शुरू कर दी गई है।

Saturday, December 29, 2018

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र में अयाह का सरकारी स्कूल का यह जर्जर भवन हादसे को दे रहा दावत// प्रदीप पाण्डेय


गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र में अयाह गांव के सरकारी स्कूल परिसर में वर्षो पुराना जर्जर भवन हादसे को दावत दे रहा है। यह भवन पूरी तरह से खंडहर में तबदील है। जो मात्र कुछ ईंटो के सहारे छत समेत खड़ा है। ग्राम प्रधान का कहना है कि इसके खिड़की, दरवाजे और नीचे दीवाल के ईंट तक गायब हो गए है। किसी तरह यह भवन और इसका छत जमीन पर टिका है। स्कूल में आने वाले नन्हे बच्चे खेलते हुए अक्सर इसके अंदर चले जाते है। यह जर्जर भवन कभी भी गिरकर जानलेवा साबित हो सकता है।

कई वर्ष पहले इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्द्यालय अयाह प्रथम के इस परिसर में जर्जर भवन के स्थान पर नए भवन बना दिए गए, लेकिन यहाँ के इस जर्जर भवन को आज तक नहीं तोड़ा गया। जर्जर भवन के कारण किसी भी दिन इस स्कूल में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

अयाह के ग्राम प्रधान अमेरिका प्रसाद, पंचायत सचिव रामसागर गौतम सहित इस स्कूल के प्रधानाध्यापक गिरिजेश कुमार दुबे का कहना है कि पुराने भवन में बच्चे मना करने के बावजूद भी खेलने प्रायः पहुंच ही जाते हैं। इससे हमेशा खतरे की आशंका बनी रहती है। ग्राम प्रधान ने कहा की इसकी जानकारी बीईओ सहित बीआरसी केंद्र पर कई बार दी गई किन्तु कोई कार्रवाई नही हुई और न ही इनको इसे गिराने का कोई लिखित आदेश मिला। प्रधान ने कहा कि बगैर विभागीय इजाजत के वह इसे नही गिरवा सकते है।

ग्रामीण पवन कुमार तिवारी ने कहा की यह भवन किसी दिन बड़े हादसे की वजह बन सकता है। इन्होंने कहा की विभाग को इस पुराने जर्जर भवन को फौरन तोड़वा देना चाहिए। यहाँ के ग्राम रोजगार सेवक कृष्ण गोपाल तिवारी का कहना है कि विद्यालय का यह निष्प्रयोज्य भवन कई साल से जर्जर हो चुका है। इसके स्थान पर कई साल पहले नए भवनों का निर्माण शिक्षा विभाग द्वारा कराया गया है। जर्जर भवन विद्द्यालय परिसर में खड़ा होने के कारण बच्चे उसमें खेलने चले जाते हैं। इस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

बताते चले की अयाह गांव में प्रा0 वि0 प्रथम और द्वितीय दोनों अगल बगल मौजूद है। दोनों विद्द्यालयो के तमाम नन्हे बच्चे एम0 डी0 एम0 खाने के वक्त और खेलने के समय इसी परिसर में इसी खंडहर भवन के आस पास मौजूद रहते है। यही नही आंगनबाड़ी केंद्र भी इसी परिसर में चलता है, यहाँ के बच्चे भी खेलते वक्त इसके अंदर तक चले जाते है। ग्रामीणों का कहना है की अगर स्कूल के समय में कभी यह भवन स्वतः गिरा तो स्कूल और आंगनबाड़ी के कई बच्चे इसके चपेट में कभी भी आ सकते है। लोगो ने कहा कि यहाँ बाउंड्री के अंदर यह बेकार जर्जर भवन कई साल से खड़ा है। जो कभी भी गिर सकता है।

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...