Monday, December 31, 2018

गोण्डा : सीडीओ ने दिव्यांगों को बांटी ट्राई साइकिल, ■ सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपकरणों के लिए होगा रजिस्ट्रेशन,

■ बांटी जाएगीं ट्राई साइकिलें

गोण्डा। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार ने विकास भवन में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरण किया। सीडीओ द्वारा 20 दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिल बांटी गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगों को निःशुल्क ट्राईसाइकिलें उपलब्ध कराई गई है। उन्होने यह भी बताया कि एक जनवरी 2019 को तहसील सदर गोंडा में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर भी डीएम, एसपी व सीडीओ द्वारा संयुक्त रूप से ट्राई साइकिल का वितरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि तहसील दिवस में ही जितने भी पात्र व्यक्ति ट्राई साइकिल या अन्य उपकरण पाने से वंचित रह गए हैं, उनके रजिस्ट्रेशन भी किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...