Monday, December 31, 2018

गोण्डा : डीएम व एसपी ने गरीबों को वितरित किये कम्बल, ■ अब तक 2760 गरीबों को जिला प्रशासन ने बांटा कम्बल,


गोण्डा। नवीन गल्ला मण्डी में डीएम, एसपी, एडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा गरीब परिवारों को निःशुल्क कम्बल वितरित किया गया। मण्डी परिषद में राइस मिलर्स एसोशिएसन द्वारा आयोजित निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम में 300 गरीब परिवारों को अधिकारियों द्वारा कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने राइस मिलर्स एसोशिएसन के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ठिठुरन भरी ठण्ड में जिला प्रशासन द्वारा लगातार निःशुल्क कम्बल वितरण किया जा रहा है। परन्तु इस पुनीत कार्य में समाज के सक्षम लोगों को भी आगे आना चाहिए।

वहीं गरीब परिवारों के लोग डीएम व एसपी के हाथों कम्बल पाकर खुश हो गए। एसपी आरपी सिंह ने कहा कि गरीबों की मदद करना सर्वोत्तम कार्य है। असहाय परिवार जो ठण्ड में एक अदद गर्म कपड़े के लिए परेशान हों ऐसे लोगों को चिन्हांकित मदद करने की जरूरत है। उन्होने राइस मिलर्स एसोशिएसन की प्रशंसा की।

अपर जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र ने बताया कि अब तक जिले में कुल 679 जगहों पर अलावा जलवाए जा रहे हैं तथा जिला प्रशासन द्वारा 2760 कम्बलों का निःशुल्क वितरण किया जा चुका है। जिले में ठण्ड से बचाव हेतु 05 रैन बसेरे भी संचालित किए जा रहे हैं। वहीं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा भी 373 कम्बल बांटे गए हैं।

कम्बल वितरण कार्यक्रम में एडीएम रत्नाकर मिश्र, मण्डी सभापति, नगर मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति, तहसीलदार सदर वेद प्रकाश पाण्डेय, राइस मिलर्स एसोशिएसन के पदाधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...