Monday, December 31, 2018

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र की यूपी 100 पुलिस टीम ने बचाई वृद्ध की जान// प्रदीप पाण्डेय,


गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)-- इटियाथोक क्षेत्र की यूपी 100 पुलिस टीम के कई ऐसे कार्य जिसकी सराहना क्षेत्र में होती रहती है। वर्ष 2018 के अंतिम दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। इटियाथोक थाना क्षेत्र के यूपी 100 पुलिस टीम के यसआई शत्रुघ्न मिश्रा, सीपी डीएन सिंह व चालक एचजी रामसुरेश तिवारी को सोमवार सुबह कॉलर गुरबख्श सिंह ने सूचना दिया कि उसके गांव गोसेन्दरपुर के उपवासपुरवा बसालतपुर के दो लग आपस में लड़ रहे हैं।

इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए यूपी 100 पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर बच्चाराम (70) घायल को तत्काल पुलिस वाहन में लेटाकर सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। डायल 100 के सीपी डीएन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के पहुँचने पर घायल बुजुर्ग स्थिति बहुत ही खराब थी। जिसको तत्काल पीआरबी वाहन से इटियाथोक सरकारी अस्पताल में दाखिला करवाया। डायल 100 पुलिस टीम ने इस पूरी घटना को फोन से थाना प्रभारी को अवगत कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार किया गया। कोतवाली इटियाथोक को कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...