Tuesday, November 7, 2017

गोण्डा- डीएम ने मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

भ्रान्तियों से हटकर बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं अभिभावक- डीएम
गोण्डा। डीएम जेबी सिंह ने दस दिवसीय मिशन इंद्र धनुष अभियान का शुभारंभ नगर के पटेल नगर मे स्थित प्राथमिक विद्यालय जबरिया में लगे शिविर का फीता काटकर व शिशुओं को ड्राप पिलाकर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील किया कि वे सभी भ्रान्तियों से निकलकर बच्चों का टीकाकरण कराएं। उन्होने कहा कि भ्रांतियाों को दूर करने के लिये प्रशासन की अपील पर धर्मगुरु व सामाजिक व्यक्तियों ने आसपास के अधिकाँश महिलाओ व शिशुओं का टीकाकरण कराया है। और प्रशासन को सहयोग प्रदान किया है।

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 देवराज ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे विशेष कर चिन्हित क्षेत्रों के अतिरिक्त सभी इलाकों मे टीकाकरण कार्यक्रम युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होने बताया कि आंगनबाडी कार्यकत्रियो के बहिष्कार करने से अभियान पर किसी प्रकार का बुरा असर न पड़े इसके लिये वैकल्पिक व्यवस्था कर अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गया है।

उन्होने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोर टू डोर जाकर बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा तथा कोई भी बच्चों टीकाकरण से वचिंत न होने पावे इसके लिए सभी कर्मियों को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं। कार्यक्रम के शुभारम्भ के मौके पर सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 देवराज, डीसीपीएम डा0 आर0पी0 सिंह, डा0 विनय डांगरे, डा0 गयासुल हसन सहित अन्य अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

गोण्डा- थैंक्यू परसपुर पुलिस कहते गदगद हो उठे लापता किशोर के परिजन,

गोण्डा।(राजन कुशवाहा)। परसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक प्रशंसनीय कार्य उस समय सामने आया, जब उसे गैर जनपद का लापता 10 वर्षीय किशोर पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस ने लड़के से हाल पता की जानकारी ली। तो उसे फौरी तौर पर उसके परिजन को बुलाकर सौंप दिया। जिससे उसके परिजन लापता किशोर को पाकर गदगद हो उठे। और खुश होकर कहा थैंक्यू परसपुर पुलिस। थाना परसपुर एसआई आनेन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस के हाथ लगे लापता किशोर की पड़ताल करके उसके परिजनों सुपुर्द किया गया।

उन्होंने बताया कि उन्हें गश्त के दौरान परसपुर कस्बे में एक किशोर दिखा। जिससे उन्होंने उसके बारे में पूछताछ किया। तो रियान पुत्र फरीद शौकत नामक 10 वर्षीय किशोर ने अपना हाल पता बताया। पुलिस ने लापता किशोर के बताए पते पर हमदर्द नगर कालोनी थाना सिविल लाइन अलीगढ़ उसके सम्पर्क किया। और सोमवार को आये किशोर के परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परसपुर थाना एसओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि लापता किशोर को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Monday, November 6, 2017

गोण्डा- परसपुर क्षेत्र के चरहुवाँ के पास विजली के चपेट में आकर पुआल लदा ट्रॉला में लगी आग,

गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार दोपहर बाद एक चिंगारी ने उस वक्त विनाशकारी रूप धारण कर लिया, जब पुआल से लदा ट्रैक्टर ट्रोला विजली के चपेट में आकर अचानक धू धू कर जलने लगा। जब तक लोग भयावह स्थित कुछ समझ पाते, और बचाव का प्रयास करते तब तक आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। यह अग्नि हादसा परसपुर थाना क्षेत्र के चरहूँवा गांव के समीप का है। मिली जानकारी के अनुसार इसी थाना क्षेत्र सज्जा पुरवा से ट्रॉला पर पुआल लदकर पसका जा रहा था। कि गांव के समीप पहुँचते ही ऊपर लटक रहे विजली तार के चपेट में आ गया। और धु धु कर तेजी से जलने लगा। सूचना पर पहुंचा अग्नि शमन दल व स्थानीय ग्रामीणों के काफी मशक्कत से आग को नियंत्रण में किया गया। जिसमें परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पसका इकनिया माझा निवासी रामसुघर यादव का काफी क्षति हुआ।

Sunday, November 5, 2017

गोण्डा- परसपुर पुलिस ने की बालू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,

गोण्डा। परसपुर पुलिस ने बालू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रविवार को बालू से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली चालक को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। परसपुर पुलिस की नजर बालू खनन माफियाओं पर अब टेड़ी हो गयी है। बिना रायल्टी के अवैध बालू खनन माफियाओं की अब खैर नही है। रविवार को पुलिस व राजस्व की संयुक टीम ने चौकी शाहपुर के बरदहा चौराहे के पास से बालू से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली वाहन संख्या को इंगित करते हुए चालक समेत पर मुकदमा दर्ज किया है। एसओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बालू से लदी ट्रैक्टर ट्राली को बरदहा चौराहे के पास से पकड़ा गया, और चालक से रायल्टी के कागजात मांगा गया जो फर्जी व अवैध निकला।

Saturday, November 4, 2017

गोण्डा- परसपुर नगर पंचायत क्षेत्र से सपा समर्थित अध्यक्ष प्रत्याशी शारदा देवी ने किया नामांकन,

गोण्डा। परसपुर नगर पंचायत क्षेत्र के चुनाव में शनिवार को समाजवादी पार्टी की महिला अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती शारदा देवी ने अपना नामांकन तहसील परिसर के निकाय कार्यलय में किया। श्रीमती शारदा देवी परसपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख करन सिंह के परिवार से हैं। शारदा देवी रावेन्द्र नाथ सिंह की पत्नी हैं। जो परसपुर नगर के सैकड़ों समर्थकों के साथ तहसील कर्नेलगंज में नामंकन किया। बताया जा रहा है कि पूर्व मन्त्री योगेश प्रताप सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख करन सिंह, राहुल सिंह, महेश कुमार बबलू, शैलेश सिंह, विनीत सोनी, आशीष, दिलीप, सईद, असलम, कल्लू, ननके, प्रेम बहादुर सिंह सोनू सिंह, मोनू सिंह, अर्जुन गुप्ता, अजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता अनूप कुमार, राम संकर सोनी, लल्लन, सुशील कुमार, संजीत सिंह सहित तमाम समर्थक मौजूद रहे।

गोण्डा- परसपुर करनैलगंज मार्ग के सड़क हादसा में युवक घायल, मुकदमा दर्ज,

गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसपुर कर्नलगंज मार्ग के बेलमत्थर ककरहा के समीप शनिवार के दोपहर को एक बाइक सवार जीप के चपेट में आ गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के मदद से उपचार के लिये घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।घायल युवक के परिजन ने थाने पर इसकी तहरीर देकर बताया कि कर्नलगंज की तरफ से आ रही कमांडर जीप गाड़ी ने सुनील सिंह 28 वर्ष निवासी पुरैना परसपुर को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। परसपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर अज्ञात गाड़ी चालक के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

विश्व साधु परिषद के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा को मनाया विश्व साधु दिवस,

लखनऊ।
गुरु पूर्णिमा दिवस के उपलक्ष्य में विश्व साधु परिषद के तत्वावधान में शनिवार चार नवम्बर को सनातन धर्म आश्रम सनातन नगर लखनऊ में विश्व साधु दिवस मनाया गया। और विश्व साधु दिवस की घोषणा की गयी। इस अवसर पर विश्व शांति और मानव कल्याण के लिये संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डॉ स्वामी भगवदाचार्य ने बताया की आज के ही दिन भगवान विष्णु का मत्स्य अवतार हुआ। और भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक दैत्य का वध किया। भगवान रामानन्द ने इसी तिथि को कबीरदास को काशी में राम नाम की दीक्षा दी।

सिख सम्प्रदाय के प्रवर्तक रहे गुरु नानकदेव का प्रकाशोत्सव मनाया जाता है। श्रीराम सागर ने देश मे आतंकवाद की कड़ी निंदा की। और उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा को विश्व साधु दिवस का आयोजन लोक हित है। इस अवसर पर डॉ स्वामी भगवदाचार्य, राधा स्वामी चैतन्य, जयराम दास, तुलसीदास, राम अनुज तिवारी, राम किशोर मिश्रा, राजेन्द्र दास, आचार्य रामू पाण्डेय, प्रेम दास, राम भजन दास आदि गणमान्य मौजूद रहे हैं।

Friday, November 3, 2017

गोण्डा- परसपुर नगर पंचायत क्षेत्र के चुनाव में अध्यक्ष पद के पार्टी ने तय किया प्रत्याशी,

गोण्डा। परसपुर में नगर पंचायत का नवसृजन हुआ। अब बारी आई चुनाव की। काफी दिनों की प्रतीक्षा भी साकार हुआ। चुनाव की अधिसूचना भी जारी हो गयी। यहाँ यह पहली बार है कि परसपुर नगरवासी चुनाव लड़ेंगे या मतदान करेंगे। चुनावी चर्चा का दौर चाय पान होटलों की दुकान पर तेजी से लोग बहस करते रहे। पार्टी के समर्थन को लेकर सबकी निगाहें प्रत्याशी के चयन पर टिकी रही हैं। एक ही पार्टी के कई दावेदार अपने अपने टिकट के जुगत में जुट गए। उनके समर्थकों में भी चुनावी बहस होती रही है। टिकट इनको मिलेगा, उनको मिलेगा समेत नाना प्रकार के चर्चाओं का दौर रहा है। कि शुक्रवार को पार्टी के दावेदार का नाम प्रकाश में आया, तो कुछ मतदाता समर्थकों ने खुशियां मनाई। वहीं कई दावेदारों के टिकट न मिलने से चुनाव चर्चा की सरगर्मी तेज हो गयी।

गोण्डा जिला के चार सीटों पर शुक्रवार को भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम के पत्ते खोल दिये। काफी जद्दोजेहद व घमासान के बाद भाजपा ने जिले के नगर निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करनी शुरू कर दी है। पार्टी की ओर से तीन नवम्बर को चार अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार मिश्रा ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय के निर्देश पर गोण्डा जिले की खरगूपुर नगर पंचायत क्षेत्र से अध्यक्ष पद के लिए राजेश सोनी, कटरा नगर पंचायत क्षेत्र से गया प्रसाद निषाद, परसपुर नगर पंचायत क्षेत्र से विमला सिंह व मनकापुर से प्रदीप कुमार गुप्ता, गोण्डा नपाप से माया शुक्ला, नवाबगंज से अंजू सिंह का नाम प्रकाश में आया है।

Wednesday, November 1, 2017

गोण्डा- अवैध खनन कराने वाले खातेदारों से दो करोड़ छत्तीस लाख बहत्तर हजार की होगी वसूली, नोटिस जारी,

तहसील तरबगंज अन्तर्गत ऐली परसौली और दुर्गागंज में मिला अवैध खनन, एडीएम की जांच में हुआ खुलासा,
बिना परमीशन जे0सी0बी0 व पोकलैण्ड से खनन करने वालों की सीज होगीं मशीनें- डीएम
गोण्डा। साधारण बालू खनन हेतु जिलाधिकारी द्वारा आवंटित गाटे की जगह खनन न कर अन्यत्र खनन किए जाने की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए डीएम जेबी सिंह ने कड़ा एक्शन लिया है। बुधवार को डीएम जेबी सिंह ने अपर जिलाधिकारी की टीम भेजकर खनन हेतु आवंटित ग्राम ऐली परसौली परगना डिक्सिर तहसील तरबगंज अन्तर्गत गाटा संख्या 2826 तथा ग्राम दुर्गागंज परगना नवाबगंज तहसील तरबगंज अन्तर्गत आवंटित गाटा संख्या 2769 व 2770 का निरीक्षण कराया। एडीएम के निरीक्षण में पता चला कि खनन पट्टेदारों ने खनन हेतु आवंटित गाटा भूमि के बजाय दूसरे गाटों पर अवैध खनन कराया।

डीएम श्री सिंह ने बताया कि ग्राम ऐली परसौली में ग्राम के ही निवासी चन्द्रभान सिंह पुत्र भागीरथ सिंह गाटा संख्या 1989, मैन बहादुर सिंह पुत्र राम प्रसाद श्रीवास्तव गाटा संख्या 1989, भगवानदीन पुत्र कन्धई गाटा संख्या 1889 तथा रामनाथ पुत्र रामअधार गाटा संख्या 1989 में कुल 28139 घन मीटर अवैध खनन कराया गया जबकि दुर्गागंज में गावं ही निवासी खातेदारों शत्रुहन पुत्र रामफेर द्वारा गाटा संख्या 1426, रामप्रसाद पुत्र पत्ती संगमलाल, मालिकराम पुत्रगण मिठाईलाल व श्रीमती दुलारी पत्नी मिठाईलाल निवासी ग्राम कटराभेगचन्द्र द्वारा गाटा संख्या 1425 तथा देवतादीन, महादेव पुत्रगण रामभवन निवासी ग्राम माझा बरहटा तहसील व जिला फैजाबाद द्वारा गाटा संख्या 1417, रामरतन पुत्र देवी, निवासी ग्राम माझा बरहटा तहसील व जिला फैजाबाद द्वारा गाटा संख्या 1418 तथा गजेन्द्र पुत्र रघुराज निवासी ग्राम दुर्गागंज, राधेश्याम पुत्र सतऊ निवासी ग्राम कटराभोगचन्द्र व विजय प्रकाश पुत्र गंगाराम निवासी तहसील व जिला फैजाबाद द्वारा गाटा संख्या 1419 में कुल 32560 घनमीटर अवैध खनन किया गया।

खातेदारों द्वारा दोनों क्षेत्रों मेें कुल 60699 घनमीटर का अवैध खनन कराये जाने की पुष्टि हुई है। डीएम जेबी सिंह ने अवैध खनन कराने वाले खातादारों के ऊपर दो करोड़ छत्तीस लाख बहत्तर हजार छः सौ दस रूपए का जुर्माना लगाया है और वसूली की नोटिस जारी कर दी है जबकि पट्टेदारों को जिन्हें खनन हेतु जिलाधिकारी द्वारा पट्टा आवंटित किया गया था वहां पर खनन न कराकर दूसरे जगहों की रसीद देने व आवंटित भूमि पर खनन न कराने पर नोटिस जारी की है।
इसी प्रकार अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए डीएम ने बिना परमीशन के जेसीबी व पोकलैण्ड मशीनों से साधारण बालू खनन करने व कराने वालों को कड़ी चेतावनी दी है।

डीएम ने बताया कि बालू खनन के पट्टाधारकों द्वारा मशीन से खनन कार्य करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्होने चेतावनी दी है कि जनपद में कार्यरत जे0सी0बी0 व पोकलैण्ड मशीनों के पंजीकृत स्वामी सक्षम प्राधिकारी से बिना लाइसेन्स लिए किसी भी दशा में खनन नहीं करेगें अन्यथा पंजीकृत वाहन स्वामियों का लाइसेन्स निरस्त कर वाहन जब्त कर लिया जाएगा तथा गैर पंजीकृत जेसीबी व पोकलैण्ड मशीनों के स्वामियों के खिलाफ मोटर अधिनियम-1988 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

गोण्डा- परसपुर कस्बे के बेलई के समीप सड़क हादसा में युवक घायल,

गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र के परसपुर बालपुर मार्ग पर बाइक एवं वाहन की भिड़ंत हो गयी। जिसमे बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस की मदद से घायल युवक को उपचार के लिये परसपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार- परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम  चरसडी निवासी 20 वर्षीय अमन चौबे परसपुर बालपुर मार्ग पर बाइक से कहीं जा रहा था। कि बालपुर मार्ग पर बेलई के समीप बुधवार दोपहर बाद वह किसी वाहन के चपेट में आ गया। जिससे उसको काफी चोटे आयी। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि घायल का प्राथमिक उपचार कर गम्भीर अवस्था मे जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया।

गोण्डा- इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र में कुट्टी का प्रसिद्ध मेला चार नवम्बर से,

मेला की तैयारी को लेकर सफाईकर्मियों ने की मेला क्षेत्र की साफ़ सफाई,
गोण्डा।【प्रदीप पाण्डेय】इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के मेहनौन देवी मंदिर परिसर कुट्टी के प्राचीन पोखरे पर कार्तिक पूर्णिमा को हर वर्ष भव्य मेला लगता है। मेले में सैकड़ो व्यापारी अपनी दुकाने लगाते हैं। और दूर दूर से आने वाले हजारो मेलार्थियों की दिनभर काफी भीड़ रहती है। इस बार यह मेला आगामी 4 नवम्बर को है। जिसकी जोरदार तैयारियां आरम्भ है। मंदिर महंथ चंद्रभूषण दास जी महराज ने बताया कि कई दशक से ईश्वरनन्द कुट्टी नाम से प्रसिद्ध इस अति प्राचीन स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा को विशाल मेला लगता है। जिसकी  ब्यापक तौर पर सभी तैयारियां जोरो पर चल रही है। परिसर की साफ सफाई, मन्दिर की रंगाई पुताई के साथ साथ दुरदराज से आने वाले साधू संतो सहित भक्त जनो के रहने आदि की तैयारियां की जा रही है।

मन्दिर के महंथ ने बताया कि एक दिन पहले ही यहाँ काफी मेलार्थी और दुकानदार आ जाते है। जो मेला क्षेत्र में रात्रि विश्राम कर मेले की तैयारी करते है। उन्होंने बताया की सुरक्षा व्यवस्था में धानेपुर पुलिस दिनभर मेले में तैनात रहती है। इटियाथोक ब्लाक के एडीओ पंचायत फूलचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मेला परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। कई सफाई कर्मचारियों को लगाकर मेला क्षेत्र की साफ़ सफाई करायी गयी है।

https://twitter.com/dNUfgtO3uv6z6lY/status/925378674932641792

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...