गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार दोपहर बाद एक चिंगारी ने उस वक्त विनाशकारी रूप धारण कर लिया, जब पुआल से लदा ट्रैक्टर ट्रोला विजली के चपेट में आकर अचानक धू धू कर जलने लगा। जब तक लोग भयावह स्थित कुछ समझ पाते, और बचाव का प्रयास करते तब तक आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। यह अग्नि हादसा परसपुर थाना क्षेत्र के चरहूँवा गांव के समीप का है। मिली जानकारी के अनुसार इसी थाना क्षेत्र सज्जा पुरवा से ट्रॉला पर पुआल लदकर पसका जा रहा था। कि गांव के समीप पहुँचते ही ऊपर लटक रहे विजली तार के चपेट में आ गया। और धु धु कर तेजी से जलने लगा। सूचना पर पहुंचा अग्नि शमन दल व स्थानीय ग्रामीणों के काफी मशक्कत से आग को नियंत्रण में किया गया। जिसमें परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पसका इकनिया माझा निवासी रामसुघर यादव का काफी क्षति हुआ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,
गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...
 
- 
गोण्डा।(राजन कुशवाहा)। परसपुर क्षेत्र के पसका स्थित सूकरखेत महोत्सव एवं श्री रामायण मेला का आयोजन 19 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। यहाँ सरय...
- 
गोण्डा। बेलसर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बकौली पुरवा में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर गणित के जादूगर श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनाई ...
 
No comments:
Post a Comment