Saturday, November 4, 2017

विश्व साधु परिषद के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा को मनाया विश्व साधु दिवस,

लखनऊ।
गुरु पूर्णिमा दिवस के उपलक्ष्य में विश्व साधु परिषद के तत्वावधान में शनिवार चार नवम्बर को सनातन धर्म आश्रम सनातन नगर लखनऊ में विश्व साधु दिवस मनाया गया। और विश्व साधु दिवस की घोषणा की गयी। इस अवसर पर विश्व शांति और मानव कल्याण के लिये संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डॉ स्वामी भगवदाचार्य ने बताया की आज के ही दिन भगवान विष्णु का मत्स्य अवतार हुआ। और भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक दैत्य का वध किया। भगवान रामानन्द ने इसी तिथि को कबीरदास को काशी में राम नाम की दीक्षा दी।

सिख सम्प्रदाय के प्रवर्तक रहे गुरु नानकदेव का प्रकाशोत्सव मनाया जाता है। श्रीराम सागर ने देश मे आतंकवाद की कड़ी निंदा की। और उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा को विश्व साधु दिवस का आयोजन लोक हित है। इस अवसर पर डॉ स्वामी भगवदाचार्य, राधा स्वामी चैतन्य, जयराम दास, तुलसीदास, राम अनुज तिवारी, राम किशोर मिश्रा, राजेन्द्र दास, आचार्य रामू पाण्डेय, प्रेम दास, राम भजन दास आदि गणमान्य मौजूद रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...