Wednesday, November 1, 2017

गोण्डा- इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र में कुट्टी का प्रसिद्ध मेला चार नवम्बर से,

मेला की तैयारी को लेकर सफाईकर्मियों ने की मेला क्षेत्र की साफ़ सफाई,
गोण्डा।【प्रदीप पाण्डेय】इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के मेहनौन देवी मंदिर परिसर कुट्टी के प्राचीन पोखरे पर कार्तिक पूर्णिमा को हर वर्ष भव्य मेला लगता है। मेले में सैकड़ो व्यापारी अपनी दुकाने लगाते हैं। और दूर दूर से आने वाले हजारो मेलार्थियों की दिनभर काफी भीड़ रहती है। इस बार यह मेला आगामी 4 नवम्बर को है। जिसकी जोरदार तैयारियां आरम्भ है। मंदिर महंथ चंद्रभूषण दास जी महराज ने बताया कि कई दशक से ईश्वरनन्द कुट्टी नाम से प्रसिद्ध इस अति प्राचीन स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा को विशाल मेला लगता है। जिसकी  ब्यापक तौर पर सभी तैयारियां जोरो पर चल रही है। परिसर की साफ सफाई, मन्दिर की रंगाई पुताई के साथ साथ दुरदराज से आने वाले साधू संतो सहित भक्त जनो के रहने आदि की तैयारियां की जा रही है।

मन्दिर के महंथ ने बताया कि एक दिन पहले ही यहाँ काफी मेलार्थी और दुकानदार आ जाते है। जो मेला क्षेत्र में रात्रि विश्राम कर मेले की तैयारी करते है। उन्होंने बताया की सुरक्षा व्यवस्था में धानेपुर पुलिस दिनभर मेले में तैनात रहती है। इटियाथोक ब्लाक के एडीओ पंचायत फूलचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मेला परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। कई सफाई कर्मचारियों को लगाकर मेला क्षेत्र की साफ़ सफाई करायी गयी है।

https://twitter.com/dNUfgtO3uv6z6lY/status/925378674932641792

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...