Sunday, June 30, 2019

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र में करंट के चपेट में आकर छुट्टा साँड़ की हुई मौत// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र में करंट के चपेट में आकर छुट्टा साँड़ की हुई मौत// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर दुबावल के शांती नगर बाजार में रविवार सुबह ट्रांसफार्मर से खम्बे में करंट उतरने से एक छुट्टा जानवर की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि विद्युत प्रवाह खम्भे की चपेट में आकर छुट्टा जानवर एक साँड़ की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी उप विद्युत वितरण केंद्र धानेपुर के कर्मचारियों को दी। मौके से उपरोक्त स्थान की विद्युत सप्लाई रोकी गयी। और खम्भे पर उतर रहे करंट को ठीक किया गया।

गोण्डा : मेहनौन विधायक ने ग्रामीणों के संग सुनी प्रधानमंत्री मन की बात// वाईएन मिश्रा,

गोण्डा : मेहनौन विधायक ने ग्रामीणों के संग सुनी प्रधानमंत्री मन की बात// वाईएन मिश्रा,

गोण्डा। मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी मुन्ना भैय्या ने रविवार को मुजेहना ब्लॉक के ग्राम बेलहरी के बूथ पर पहुंच कर बीजेपी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यकम का सीधा प्रसारण सुना। और उनकी बताई गई बातों पर अमल करने का संकल्प दिलाया।

दरअसल केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहला कार्यक्रम व 54 वां एपिसोड मन की बात कार्यकम का सीधा प्रसारण का आयोजन वैसे तो सभी बूथों पर बूथ अध्यक्षों की अगुवाई में होना था। लेकिन बेलहरी बूथ पर मेहनौन विधायक के पहुंचने से यह कार्यक्रम खास हो गया। विधायक ने लोगों के साथ मन की बात सुनी। प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण पर बल दिया। इस पर कार्यक्रम के बाद विधायक ने भी लोगों से इस मुहिम में लगने की अपील की है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शुक्ल, प्रधान चंद्रकांत त्रिपाठी, पूर्व प्रधान संदीप मिश्र, यज्ञ नारायण मिश्रा बूथ अध्यक्ष पूरे सबसुख, मनोज तिवारी, प्रमोद पांडेय समेत सैकड़ो शामिल रहे।

गोण्डा : धानेपुर कस्बे में पर्यावरण व जल सरंक्षण जनजागरण को लेकर निकली पौधों की बारात// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर कस्बे में पर्यावरण व जल सरंक्षण जनजागरण को लेकर निकली पौधों की बारात// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर कस्बे में पर्यावरण व जल सरंक्षण जनजागरण को लेकर पौधों की बारात निकाली गई। हाथों में पौध लेकर आमजनमानस धानेपुर कस्बा के ब्लाक परिसर, पुलिस थाना, सीएचसी समेत विभिन्न स्थानों पर पौधौ की बारात में शामिल हुआ। जिसमें मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, थानाध्यक्ष रतन कुमार पाण्डेय, डा0 विवेक मिश्र, जिला पंचायत सदस्य राम उदार वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, एडीओ पंचायत दिलीप कुमार उपाध्याय, चन्द्र प्रकाश शुक्ला सहित आम जनमानस शामिल रहा है। इस दौरान आमजनमानस समेत थानाध्यक्ष रतन पाण्डेय, विधायक विनय द्विवेदी ने पौधरोपित कर प्राकृतिक संपदा को हरा भरा रखने का संदेश दिया।

गोण्डा : इटियाथोक थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक ने साफ सफाई कर पुलिस कर्मियों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ// रवि चतुर्वेदी,

गोण्डा : इटियाथोक थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक ने साफ सफाई कर पुलिस कर्मियों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ// रवि चतुर्वेदी,

गोण्डा। इटियाथोक कोतवाली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी का स्वच्छ भारत अभियान का संदेश रविवार को उस समय देखने को मिला, जब नवागत कोतवाली के आलाकमान अपने मातहतों के साथ सुबह से ही सफाई अभियान में जुट गए। पुलिस कर्मियों को सफाई नियमित रूप से करने की शपथ दिलाई गई। कोतवाली परिसर में पान, गुटका व तम्बाकू खाकर आने वालों पर प्रतिबंध कर दिया।

रविवार की सुबह सुबह कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह की अगुवाई में साफ-सफाई अभियान में पुलिस स्टाफ जुटा रहा है। फावड़ा लेकर थाने में उगी घास फूस की साफ सफाई प्रभारी निरीक्षक ने स्वयं किया। और पुलिस स्टाफ परिसर की साफ सफाई में जुटा रहा है। परिसर में साफ सफाई अभियान कर राकेश सिंह ने अपने साथियों को स्वच्छता अभियान का पाठ पढ़ाया।

Saturday, June 29, 2019

गोण्डा : धानेपुर थानाध्यक्ष ने बग्गी रोड बाजार में सड़क पटरी दुकानदारों पर कसा नकेल// वाईएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर थानाध्यक्ष ने बग्गी रोड बाजार में सड़क पटरी दुकानदारों पर कसा नकेल// वाईएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर पुलिस ने देर रात्रि में पैदल गश्त कर बग्गी रोड बाजार का भ्रमण किया। और दुकानदार व राहगीरों से उनकी समस्याओं को जाना। बताया जा रहा है कि कमान सभांलने के बाद धानेपुर के नवागत थानाध्यक्ष रतन पान्डेय ने कानून ब्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए बीती रात मय दल बल के पैदल फ्लैग मार्च निकाला।

पूरे बाजार मे सभी छोटे बडे दुकानदारों से मिल कर उनका हालचाल पूछा। साथ ही दुकानदारों से निःसंकोच अपना कारोबार करने की बात कही। इसी दौरान श्री पान्डेय ने बेतरतीब सड़क पटरी तथा दुकानों के आसपास गन्दगी, दोना, पत्तल, प्लास्टिक, थैलियां देखकर भड़के। बाजार मे खोमचे ठेले वाले फल, सब्जी बिक्रेता चाय पान किराना सहित सभी दुकानदार को फटकार लगाते हुये साफ सफाई रखने की नसीहत दी।

साथ ही फल और चाट बिक्रेताओ द्वारा अधिक गन्दगी फैलाने की वजह मानते हुए लगभग 30 दुकानदारो को जुर्माना किया। तथा तत्काल साफ सफाई पर सख्त हिदायत देकर दोबारा इस तरह गन्दगी मिलने पर सम्बधित के खिलाफ कडी कार्यवाही को सख्त हुए। सोनबरसा पुल स्थित मनवर नदी की दशा देख उठ रही नदी में दुर्गन्ध को लेकर नाराजगी जताई। स्वच्छता अपनाने व साफ सफाई के लिये डस्टविन प्रयोग के लिये कहा।

Friday, June 28, 2019

गोण्डा : धानेपुर पुलिस ने बलात्कार व मारपीट मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर पुलिस ने बलात्कार व मारपीट मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर कस्बा के पूरबगली निवासी एक व्यक्ति के विरूद्ध धानेपुर थाने मे पूर्व से दर्ज मुकदमे के अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष रतन कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया। बताते चलें कि कस्बा धानेपुर के पूरबगली निवासी एक विधवा महिला ने कुछ माह पूर्व अपने पुत्री के साथ बलात्कार व मारपीट करने के आरोप मे पूरबगली निवासी सैय्यद अली पुत्र मो जलील के विरूद्ध धानेपुर थाने मे मु0अ0स0 190/19 धारा 376, 323, 504 व 328 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष धानेपुर रतन कुमार पान्डेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पूर्व मे दर्ज मुकदमे के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

गोण्डा : धानेपुर विद्युत उपकेन्द्र पर बिजली समस्या को लेकर उपभोक्ताओ ने हंगामा काटा// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर विद्युत उपकेन्द्र पर बिजली समस्या को लेकर उपभोक्ताओ ने हंगामा काटा// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर विद्युत उपकेंद्र से अलावल देवरिया, धानेपुर व बाबागंज फीडरों पर आये दिन हो रही विद्युत कटौती को लेकर तीनो फीडरों के उपभोक्ताओ ने जमकर हंगामा काटा।मनीष तिवारी, शाहिद अली, अमन राज, भीष्म पाण्डेय, मकसूद ,आवेश अंसारी आदि दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओ ने उप विद्युत स्टेशन पर आज शुक्रवार दोपहर पहुचकर जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके की नजाकत को भागकर पावर हाउस से सभी कर्मचारी भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुँची धानेपुर पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।

Thursday, June 27, 2019

गोण्डा : मुजेहना के सभागार में परिषदीय विद्यालयो की समीक्षा व कार्य योजना की हुई बैठक// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा,

गोण्डा : मुजेहना के सभागार में परिषदीय विद्यालयो की समीक्षा व कार्य योजना की हुई बैठक// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा,

गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक के सरयू सभागार में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा व कार्य योजना बैठक हुई। नवीन प्रवेश के लक्ष्य की समीक्षा तथा लक्ष्य को प्राप्त करने व प्रभावी कार्य योजना को प्राप्त करने के उपाय बताये गये।बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने शिक्षक समुदाय का उदबोधन करते हुए कहा कि शिक्षा की स्थिति में सुधार लाने के लिये ब्लॉक से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक पूरा अमला आपके समस्याओं के निस्तारण के लिये तैयार खड़ा है।

आप सौभाग्यशाली है कि आप शिक्षक है। अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देकर देश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करे। कुछ लोगो ने नवाचार का पालन करते हुए शिक्षा जगत को एक नई दिशा दी है। जो भी अच्छा व प्रशंसनीय कार्य करेगा व पुरुष्कृत होगा। और लापरवाह कार्यवाही झेलने के लिये तैयार रहे।समीक्षा में दो विद्यालयो को छोड़कर कोई भी नवीन प्रवेश के लक्ष्य को प्राप्त नही कर सका।

सोहास करमोहिनी ने अपना निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किया, तो देवरिया अलावल द्रितीय की प्रधानाध्यापिका नीलम सिंह ने निर्धारित लक्ष्य से 55 प्रवेश अधिक कर बीएसए व खण्ड शिक्षा अधिकारी की खूब शाबासी बटोरी।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रामराज, एबीआरसी शिव शंकर वर्मा, शरद सिंह, कृष्ण कुमार, तोताराम पाण्डेय, प्रधानाध्यापक राधेश्याम शुक्ल, गिरीश कुमारी श्रीवास्तव, उजेरुद्दीन खान, कुलदीप पाठक, हरी प्रसाद वर्मा वीरेन्द यादव समेत काफी संख्या में शिक्षकगण शामिल रहे है।

गोण्डा : मुजेहना में दो दिवसीय समाज कल्याण व श्रम विभाग द्वारा पंजीकरण कैम्प का हुआ आयोजन// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : मुजेहना में दो दिवसीय समाज कल्याण व श्रम विभाग द्वारा पंजीकरण कैम्प का हुआ आयोजन// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक परिसर में दो दिवसीय समाज कल्याण विभाग व श्रम विभाग द्वारा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगो के लिये विधवा, वृद्धवस्था, विकलांग व श्रमिको के पंजीकरण के लिये प्रदेश सरकार के निर्देश पर लगाया गया। खण्ड विकास अधिकारी मृदुला ने बताया कि पहले दिन गुरुवार को शिविर में वृद्धावस्था के 30, विधवा के 9, विकलांग के 2 व श्रमिकों के 30 पंजीकरण आवेदन पत्र प्राप्त हुए।

गोण्डा : धानेपुर पुलिस ने कस्बे में पैदल गश्त कर किये संदिग्ध व्यक्तियों के वाहन की जांच// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर पुलिस ने कस्बे में पैदल गश्त कर किये संदिग्ध व्यक्तियों के वाहन की जांच// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर पुलिस ने गुरुवार के दोपहर बाद कस्बे में पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों के वाहन की जांच की। बताया जा रहा है कि शासन की मंशा अनुरूप आम जनमानस मे सुरक्षा की भावना को मजबूत करने तथा असामाजिक आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने के मद्देनजर धानेपुर थानाध्यक्ष रतन पाण्डेय समेत हमराह सिपाहियों ने कस्बे में पैदल गस्त किया। तथा संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों को भी चेक किया। और बाजार में खुले मे बेच रहे खोमचे व चाट को ढककर बेचने का निर्देश दिया। साथ ही सड़क की पटरियों पर अवैध रूप से कब्जा कर लगाई गई दुकानों को हटवाया। तथा हिदायत दी की पुनः सड़क पर अतिक्रमण किया, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। पैदल गश्त के दौरान उपनिरीक्षक आशीष कुमार, शादाब आलम, डोरी लाल, का0 सुभाष यादव के साथ अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलटा भार वाहन, बाल बाल बचे चालक व खलासी// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलटा भार वाहन, बाल बाल बचे चालक व खलासी// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर थाना क्षेत्र के उतरौला रोड लखनीपुर गांव पैट्रोल पम्प के बीच धानेपुर की तरफ जा रहा एक भार वाहन पलट गयी। गनीमत रहा कि चालक व खलासी इस घटना के बाद सुरक्षित पाया गया।

यह घटना गुरुवार दोपहर लगभग 11 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार गोण्डा की तरफ से माल लाद कर धानेपुर की तरफ जा रही वाहन तेज आवाज के बाद सड़क किनारे पलट गयी। बचाव के लिये दौडे लोगों ने वाहन में फँसे लोगों को निकाला। सभी लोग सकुशल रहे। फिर दोनो चालक व खलासी कही चले गये। इस बावत थाना प्रभारी निरीक्षक रतन पान्डेय ने बताया घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुची। लेकिन चालक व खलासी शायद मौके से भाग गये या फिर वाहन को निकालने के लिए क्रेन लाने गये हो। फिलहाल कोई हताहत नही हुआ।

Wednesday, June 26, 2019

गोण्डा : धानेपुर की यूपी 100 पुलिस टीम ने की त्वरित कार्रवाई// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर की यूपी 100 पुलिस टीम ने की त्वरित कार्रवाई// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर थाने की डायल 100 की पीआरबी 0867 को धनंजय शुक्ला निवासी ग्राम उमादत्त पुरवा, सीर बनकट ने फोन करके बताया कि वह बाहर जाकर पढ़ाई करते हैं। उनके घर पर बड़े भाई, पिताजी व माता जी रहती हैं। घर से कुछ दूरी पर एक लोग चाट का ठेला लगाते हैं। दरवाजे के सामने ठेला लगाकर कुछ लोगों को चाट खिलाएं। लोगों ने चाट खाने के बाद उसका प्लेट दरवाजे पर ही फेंक दिया। उसके पिता ने चाट के ठेले वाले को चाट का जूठा प्लेट उठाकर फेंकने व डस्टबिन का प्रयोग करने को कहा।

जिस पर विपक्षी और उसके पिता एवं उसके घर के अन्य सदस्य इकट्ठा होकर धमकी देते हुए मारापीटा हैं। उसकी मां व बड़े भाई को चोटें आई हैं। पीआरबी 0867 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी कनिक राम प्रजापति व अयोध्या प्रजापति को हिरासत में लेकर थाना धानेपुर को सुपुर्द कर दिया। सीपी डी.एन.सिंह ने बताया कि मौके पर आरोपी पक्ष के लोगों को थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के जोतिया गांव के समीप सड़क किनारे पलटी कार// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के जोतिया गांव के समीप सड़क किनारे पलटी कार// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा

गोण्डा। धानेपुर क्षेत्र के उतरौला मार्ग पर जोतिया गांव के समीप बुधवार की सुबह सड़क किनारे अनियंत्रित होकर एक कार पलट गई। उसमें सवार लोग बाल बाल बच गए।

“जाको रखे साइयाँ मारि सके न कोय”कहते हैं कि जिसकी रक्षा ईश्वर करते हों उसका कोई बाल बांका भी नही कर सकता। बुधवार को इसका प्रत्यक्ष प्रमाण उस समय दिखाई दिया, जब तेज रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे खड्ड मे जाकर पलट गई। जिससे कार वाहन के चारों पहिए ऊपर हो गए। गनीमत रहा कि कार मे सवार युवकों बाल बाल बच गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की सहायता से कार के खड्ढे से बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के दिलावरपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र व प्रताप बुधवार की सुबह लखनऊ जाने के लिए अपने कार से निकले। गोण्डा उतरौला मार्ग पर वह धानेपुर थाना क्षेत्र के जोतिया गांव के समीप उनकी कार अनियंत्रित हो गई। और वह सडक किनारे गहरे खड्ड मे जा कर पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे मे कार सवार प्रताप व जितेंद्र दोनो बाल बाल बच गए।

जितेंद्र के मुताबिक हादसे के वक्त कार की रफ्तार तेज थी।अचानक कार की विंडस्क्रीन के सामने चमगादड़ जैसा दिखना वाला कोई पक्षी आकर टकरा गया। पक्षी को टकराने के बाद प्रताप को सामने अचानक अंधेरा छा गया और कार से उसका नियंत्रण हट गया। कार के पलटने की जोरदार आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़े और जितेंद्र व प्रताप को कार से सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने ही ट्रैक्टर के जरिए कार को खींचकर सीधा किया। वहीं इस हादसे की सूचना मिलने पर धानेपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। थानाध्यक्ष रतन कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे मे कार सवार दोनों युवक बाल बाल बच गए हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के जोतिया गांव के समीप सड़क किनारे पलटी कार// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के जोतिया गांव के समीप सड़क किनारे पलटी कार// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा

गोण्डा। धानेपुर क्षेत्र के उतरौला मार्ग पर जोतिया गांव के समीप बुधवार की सुबह सड़क किनारे अनियंत्रित होकर एक कार पलट गई। उसमें सवार लोग बाल बाल बच गए।

“जाको रखे साइयाँ मारि सके न कोय”कहते हैं कि जिसकी रक्षा ईश्वर करते हों उसका कोई बाल बांका भी नही कर सकता। बुधवार को इसका प्रत्यक्ष प्रमाण उस समय दिखाई दिया, जब तेज रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे खड्ड मे जाकर पलट गई। जिससे कार वाहन के चारों पहिए ऊपर हो गए। गनीमत रहा कि कार मे सवार युवकों बाल बाल बच गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की सहायता से कार के खड्ढे से बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के दिलावरपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र व प्रताप बुधवार की सुबह लखनऊ जाने के लिए अपने कार से निकले। गोण्डा उतरौला मार्ग पर वह धानेपुर थाना क्षेत्र के जोतिया गांव के समीप उनकी कार अनियंत्रित हो गई। और वह सडक किनारे गहरे खड्ड मे जा कर पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे मे कार सवार प्रताप व जितेंद्र दोनो बाल बाल बच गए।

जितेंद्र के मुताबिक हादसे के वक्त कार की रफ्तार तेज थी।अचानक कार की विंडस्क्रीन के सामने चमगादड़ जैसा दिखना वाला कोई पक्षी आकर टकरा गया। पक्षी को टकराने के बाद प्रताप को सामने अचानक अंधेरा छा गया और कार से उसका नियंत्रण हट गया। कार के पलटने की जोरदार आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़े और जितेंद्र व प्रताप को कार से सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने ही ट्रैक्टर के जरिए कार को खींचकर सीधा किया। वहीं इस हादसे की सूचना मिलने पर धानेपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। थानाध्यक्ष रतन कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे मे कार सवार दोनों युवक बाल बाल बच गए हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Tuesday, June 25, 2019

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र में करंट के चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में छाया मातम// पीएन मिश्रा

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र में करंट के चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में छाया मातम// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर थाना क्षेत्र के रेतवागाड़ा गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई। घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया। यहाँ के रहने वाले राजकुमार सिंह ने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के रेतवागाड़ा खास गांव निवासी तकरीबन 55 वर्षीय दुखहरन मंगलवार को घर से निकलते समय रास्ते के किनारे लगे लोहे का एचटी विद्युत पोल के चपेट में आ गये। जब तक लोगों ने देखा और बचाव की कोशिश की, तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद घर परिवार के साथ ही गांव में कोहराम मच गया। धानेपुर थाना एसओ रतन कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना के बारे में किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं मिली है।

Monday, June 24, 2019

गोण्डा : मुजेहना के रुद्रगढ़ नौसी पहुँचकर अधिकारियों ने गौ आश्रय केंद्र की जाने समस्या// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा, खबर का असर,

गोण्डा : मुजेहना के रुद्रगढ़ नौसी पहुँचकर अधिकारियों ने गौ आश्रय केंद्र की जाने समस्या// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा,

खबर का असर,

गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक के ग्राम रूद्रगढ़ नौशी में स्थित गौ आश्रय केंद्र पर विगत रविवार को हुई भीषण बरसात के चलते गौ आश्रय केंद्र में पानी भर गया था।जिसकी खबर गोण्डा समाचार पोर्टल ने "मुजेहना के रुद्रगढ़ नौशी में स्थित गौ आश्रय केंद्र का पहले बरसात में हाल बेहाल" नामक शीर्षक से सचित्र समाचार को प्रकाशित किया। जिसे जिला प्रशासन ने गम्भीरता से संज्ञान में लिया। और सोमवार को तहसीलदार सदर वेद प्रकाश, जिला मुख्य पशु चिकित्सधिकारी डॉ आरपी यादव व खण्ड विकास अधिकारी मुजेहना मृदुला को जाँच पड़ताल के लिये भेजा।

गौ आश्रय केंद्र पर जाँच अधिकारियों के आने की भनक लगते ही आसपास के सैकड़ो किसान इकट्ठा हो गये। और उन्होंने अधिकारियो से मानक विहीन गौ आश्रय केंद्र के निर्माण कराये जाने में बरती गयी अनियमितता की जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की। व गौ आश्रय केंद्र में पशुओ के लिये छाया, भूसे व हरा चारा, पानी व प्रकाश की व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पन्न करने की मांग की।

जाँच अधिकारियों के आश्वासन के बाद गौ आश्रय केंद्र पर आये सैकड़ो किसान वापस हुए। इस सम्बन्ध में तहसीलदार सदर वेद प्रकाश ने बताया कि जाँच रिपोर्ट जिले के उच्चाधिकारियों को सौपी जायेगी।

गोण्डा : मुजेहना में बरसात से दरका मोबाइल टावर परिसर की मिट्टी// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : मुजेहना में बरसात से दरका मोबाइल टावर परिसर की मिट्टी// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक के ग्राम पूरे सबसुख के राजस्व गाँव सोहिली में कुछ माह पूर्व स्थापित एक कम्पनी का मोबाइल टावर परिसर की मिट्टी बरसात के चलते दरक गयी। तय जा रहा है कि रविवार को पूरे दिन भीषण बरसात हुई। जिससे टावर परिसर में चारो तरफ से लगाईं गयी बुनियाद व मिटटी दरक गयी। जिससे घबराए ग्रामीणों ने इसकी सूचना टावर कंपनी के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुँचे टावर कंपनी के कर्मियो ने टावर में के नीव व उसके गहराई में जमा पानी को पम्पिंग सेट के जरिये जमा पानी को बाहर निकलवाकर मिटटी की पटाई को पुनः शुरू किया।फिलहाल ग्रामीणों को किसी प्रकार की क्षति नही हुई है।

Sunday, June 23, 2019

गोण्डा : मुजेहना के रुद्रगढ़ नौसी स्थित गौ आश्रय केंद्र का पहले बरसात में हाल बेहाल// वाई एन मिश्रा,

गोण्डा : मुजेहना के रुद्रगढ़ नौसी स्थित गौ आश्रय केंद्र का पहले बरसात में हाल बेहाल// वाई एन मिश्रा,

गोण्डा। मुजेहना के रुद्र गढ़ नौसी में गौ आश्रय केंद्र की हालत बदहाल है। प्रशासन की लापरवाही और धीमी निर्माण गति के चलते करीब 350 बेजुबान पशुओं की जान सांसत में है। रविवार को भारी बरसात के दस्तक ने जिला प्रशासन की कलई खोल दी है। एक करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से बना गौ आश्रय केंद्र रुद्रगढ़ नौसी को प्रदेश की प्रथम मॉडल गौशाला का गौरव प्राप्त हुआ था। जिस उद्देश्य के लिए गौआश्रय केंद्र की नींव खोदी गयी थी। वही आश्रय केंद्र सरकार के मंशा पर पानी फेर रहा है।

बताते चलें की केंद्र परिसर में महज 3 टीन शेड बनाये गए हैं। पशुओं को चारा खिलाने के लिये दो में नादे बने है। उसके ऊपरी भाग में होल होने की वजह से बारिश में पशुओं का चारा एवमं पशु भीग जाते है। नई पटान होने की वजह से भारी बरसात के कारण पूरा मैदान दलदल के रूप में बदल गया है। बाहर निकलने के प्रयास में जानवर दलदल में फंस जा रहे है। छोटे छोटे बछड़ों की हालत और भी दयनीय है।

पूरे मैदान में न तो खड़ंजे लगवाये गए हैं। और न ही इंटर लाकिंग कराई गयी है। बारिश में कर्मचारी तक को छुपने की जगह नही है। पूरा मैदान पानी से लबालब भरा रहा है। गौआश्रय केंद्र की देखरेख कर रहे प्रदीप शुक्ला ने बताया कि रात को अँधेरे में 350 पशुओ की रखवाली भी टार्च के सहारे करनी पड़ती है। कई बार उजाले की ब्यवस्था कराने के लिए खण्ड विकास अधिकारी मुजेहना, मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा, मुख्य पशु चिकित्सधिकारी गोण्डा से कहा जा चुका है। मगर व्यवस्था में कोई सुधार नही है।

गोण्डा : मुजेहना में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : मुजेहना में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। एक देश मे दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेगा, माता वैष्णो देवी दर्शन करने जम्मू (जम्मू कश्मीर) में जाने के लिए वीज़ा सिस्टम खत्म हो, जम्मू कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है। ऐसी आवाज को बुलन्द करने वाले, भारत की एकात्मकता और अखण्डता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस रविवार 23 जून को मैहनौन बिधानसभा के मुजेहना मण्डल के रामनगर बाजार मे आयोजित किया गया।

कार्यक्रम मे जिला कार्यसमिति सदस्य प्रमोद पान्डेय, मण्डल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शुक्ला, पप्पू सैनी, राजेश तिवारी, उमेश पान्डेय, राम लाल मौर्या, कमलाकान्त शुक्ला, राम सिह बर्मा, रक्षाराम डाक्टर, दीपक तिवारी, राकेश आदि लोगो ने जनसंघ विचारधारा के महान सपूत शहीद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको श्रद्धाजलि दी।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शुक्ला ने कि जो कांग्रेसी और विरोधी कहते है कि देश के लिए क्या किया जनसंघ ने तो उनको मुहतोड़ जवाब हैं श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद जी का बलिदान, उनके बलिदान के पश्चात ही जम्मू कश्मीर जाने के लिए वीज़ा परमिट खत्म हुआ। आज वहां तिरंगा फहरता है। माननीय मोदी जी ही वहां के भी प्रधानमंत्री हैं। देश का संविधान कुछ अपवादों के साथ वहां कार्य करता है।
जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है
जो कश्मीर हमारा है, वो सारा का सारा हिन्दुस्तान का है।

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...