Thursday, February 28, 2019

गोण्डा : मुजेहना में प्रधानमंत्री द्वारा मेंरा गाँव मेरा बूथ महासंवाद कार्यक्रम का सजीव लाइव प्रसारण// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक के सरयू सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेरा बूथ सबसे मजबूत महासंवाद कार्यक्रम लाइव प्रसारण हुआ। इस दौरान आशीष त्रिपाठी, राजेश सिंह, रमाशंकर मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि ओंकार वन महंत, मनोज तिवारी, राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बिट्टू सिंह, चंद्र प्रकाश शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय, व्यास नारायण पाण्डेय, राम जन्म वर्मा, पूरन लाल सोनी, सुभाष सोनी मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महासंवाद का लाईव प्रसारण देखा।

गोण्डा : नगर में ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौत, एक घायल// ओपी मिश्रा,

गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित फातमा विद्यालय के समीप बाइक सवार दो युवक ट्रक के चपेट में आ गए। जिससे एक युवक की मौत हो गई। तथा एक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि बहराइच जिले के विशेवरगंज के लोलापुर बालापुर गांव निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पुत्र मालिक राम वर्मा और 30 वर्षीय बंशी लाल पुत्र बाउर बाइक पर सवार होकर गोण्डा से बुधवार की देर शाम को वापस घर के लिये निकले। सामने से आ रही ट्रक की टक्कर लग जाने से सुरेंद्र कुमार वर्मा की मौत हो गई। बंशीलाल वर्मा घायल हो गया। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पॉस्टमॉर्टम को भेजा है।

गोण्डा : छपिया क्षेत्र के गौरा में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में पीएम मोदी के महासंवाद कार्यक्रम की रही धूम// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा। छपिया क्षेत्र में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महा संवाद कार्यक्रम की गौरा में धूम रही। फार्म हाउस मसकनवा में कार्यकर्ताओं ने आयोजित कार्यक्रम को देखा और संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष पीयूष मिश्रा और क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महा संवाद का लाईव प्रसारण देखा।

उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव आकांक्षाओं का चुनाव होगा। मंडल अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष रघुनंदन पांडे शिव कुमार यादव अनिल पासवान, राजन सिंह, जितेन्द्र पाण्डेय, राकेश वर्मा विक्रम दीपक, मधुर जय कुमार तिवारी, लल्लू तिवारी, तषारेंद्र, ठाकुर प्रसाद विद्या राम, राम तीरथ वर्मा, चिंटू पांडे, दुर्गा प्रधान, ओंमनाथ, शिवबरन, राम जी, विक्रम, कोटे वर्मा, सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मसकनवा फार्म हाउस पर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए।

गोण्डा : छपिया क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मसकनवां के छात्र-छात्राओं ने पुराने अनुपयोगी सामग्रियों से बनाया फ्लावर्स पाट, फूल, झूमर, गुलदस्ता व अन्य सजावटी वस्तुएं// प्रदीप गुप्ता,


गोण्डा। छपिया क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मसकनवां के छात्र-छात्राओं ने तमाम पुराने अनुपयोगी सामग्रियों से फ्लावर्स पाट, फूल, झूमर, गुलदस्ता व अन्य सजावटी वस्तुएं बनाया। इसमे कक्षा छः के विकास, सत्यदेव, खान मोहम्मद, शैलबाला, मीनाक्षी, गोविंद, सनोवर, पूजा, कक्षा सात के अजय, ज्ञानचंद, सिमाली, कोमल, तथा कक्षा आठ की मोहिनी, अनीता, मुस्कान, ज्योति, सानिया, सगुन, सर्वेश्वर, साजिद, अंकित, फजलुल, कोमल का प्रमुख योगदान है।

विद्यालय की अनुदेशक कविता तिवारी, अनामिका व प्रियंका सिंह के सुपरविजन में छात्रों ने क्रियात्मक कौशल के गुुर सीखे तथा नवाचार प्रस्तुत किया। विद्यालय के अध्यापक बिष्णु देेेव शुुक्ल ने बताया कि इससे छात्रों मे रचनात्मक कार्य करने की क्षमता विकसित होती है। कौशल विकास प्रमुखता से होता हैै। उनके अंंदर की प्रतिभा निखर कर विकसित होती है।प्रधानाध्यापक पूरन गुप्ता ने छात्रों द्वारा बनाये गये माडलों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया। तथा उत्कृष्ट माडलों को जिला स्तरीय मेले में प्रदर्शित करने की बात कही।

गोण्डा : मुजेहना क्षेत्र पंचायत की बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव बीस करोड़ से होगा मुजेहना का कायाकल्प// पीएन मिश्रा,


गोण्डा। मुजेहना विकास खण्ड क्षेत्र की सारी समस्याओं का समाधान मात्र पांच वर्षों में पूरी नहीं की जा सकती है। फिर भी जनपद के सभी विकास खण्डों की अपेक्षा मुजेहना ब्लॉक विकास कार्यों को लेकर सबसे अव्वल नम्बर पर रहा है। रही बात विकास कार्यों की, तो लगभग सभी ग्राम पंचायतों में क्षेत्र पंचायत द्वारा कार्य कराये गये हैं। जिसका आम जनता लाभ पहुंचाया गया। बैठक में प्राप्त कार्य प्रस्ताव के अनुसार कुल लगभग बीस करोड़ रूपये की योजना तैयार की जायेगी।

मुजेहना ब्लाक प्रांगण स्थित सरयू सभागार में क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार उर्फ बिट्टू सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कही। क्षेत्र पंचायत की बैठक में कुल दस विन्दुओं पर चर्चा हुई। 53 प्रस्ताव आये। जिसमें सम्बन्धित ब्लाक स्तर अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं और लाभान्वितों की संख्या बतायी। इस दौरान सांसद गोण्डा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा ने सांसद निधि द्वारा कराये गये सभी कार्यों से सदन को अवगत कराया। साथ ही कहा कि कई कार्य प्रस्ताव भेजे गये हैं। जिसका अनुमोदन होने पर अतिशीघ्र कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा।

मेहनौन विधायक प्रतिनिधि मनोज तिवारी ने विधायक निधि द्वारा क्षेत्र में कराये गये कार्यों से सभी को अवगत कराया।बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मीरा देवी व संचालन राजीव कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि मेहनौन विधायक के बड़े भाई जिला पंचायत सदस्य ओंकार नाथ वन रहे। विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा व राजेश सिंह रहे। इसी दौरान बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के द्वारा हमारा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।

बैठक मे संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक में 53 प्रस्ताव आये। बैठक में जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी, चंद्र प्रकाश शुक्ला, विनोद कुमार सिंह, अजय सिंह, ग्राम प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण, ब्लाक स्तर के विभागीय अधिकारीगण व कर्मचारी गण शामिल रहे।

गोण्डा : परसपुर कस्बे में शुक्रवार की एक शाम पुलवामा शहीदों के नाम : होगा श्रद्धांजलि व काव्यांजलि कार्यक्रम// राजन कुशवाहा,

गोण्डा।(राजन कुशवाहा)। परसपुर कस्बे के शंकर मंदिर धर्मशाला चौक बाजार में शुक्रवार की शाम- पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के नाम, श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी। जिसमें शोक श्रद्धांजलि के बाद शहीदों के नाम काव्य पाठ का आयोजन होगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक कवि जयदीप सिंह सरस ने दी है। उन्होंने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी आरके वर्मा, परसपुर थानाध्यक्ष बीएन सिंह, परसपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वासुदेव सिंह रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस काव्य पाठ कार्यक्रम में हीरा सिंह मधुर, सुरेश सैनिक श्रावस्ती, प्रदीप महाजन बाराबंकी, सुरेंद्र सिंह झंझट, वीपी सिंह वत्स, सन्त शरण त्रिपाठी सन्त, अवधेश सिंह, रविन्द्र नारायण भ्रमर, रविन्द्र पाण्डेय रवि, विनय शुक्ला अक्षत, संदीप मानवता, मुकेश सोनी, अभिषेक सिंह, पंकज सोनी, राजकुमार राजू आदि वाणी पुत्र शामिल होंगे। राम कुमार सोनी, कृष्ण कुमार सिंह दीप, राम लखन यज्ञसैनी एवं जयदीप सिंह सरस के व्यवस्था में कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

Wednesday, February 27, 2019

गोण्डा : करनैलगंज में भारतीय वायुसेना के पराक्रम का जताया हर्ष// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज में भारतीय वायुसेना द्वारा पाक में घुसकर आतंकियों के केम्पों पर एयर सर्जिकल स्ट्राइक का लोगों ने स्वागत किया है। बुधवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने जलूस निकालकर पाकिस्तान विरोध में नारेबाजी की। तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भारतीय वायुसेना के शौर्य का जश्न मनाया। लोगों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद, भारतीय सेना जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। तथा दूसरे का मुंह मीठा कराकर शौर्य दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर सुभाष सिंह, एके सिंह, अशोक शुक्ला, राजेश सोनी, रितेश गुप्ता, रंजीत यादव ,राजेश मौर्या, अजय सिंह, बृजेश सिंह, कुलदीप सिंह, मनीष विपिन मौर्य, राजेन्द्र मौर्य, रणविजय सिंह, शिव शंकर पांडे सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

गोण्डा : मुजेहना क्षेत्र में हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। मुजेहना क्षेत्र में बुधवार को पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा की पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक कार्यवायी मे 350 आतंकियो को ढे़र होने से हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया। व लोगों ने मिठाईयां बांटी। इस दौरान उमाशंकर तिवारी, प्रभारी हेमंत सिह, कमलापति गुप्ता, विकास सिह, बड़कऊ सिह, राम प्रकाश आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।

गोण्डा : डीएम ने समेकित बाल संरक्षण योजना की बैठक में कार्य न करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की दी चेतावनी,

गोण्डा। किशोर बन्दी गृहों में बन्द किशोर बन्दियों का स्वास्थ्य परीक्षण प्रतिमाह कराया जाय। महिला हेल्प लाइन 181 को और अधिक प्रभावी करने के साथ ही हेल्प लाइन 1098 का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय। किशोर न्याय बोर्डों में लम्बित आरोप पत्रों को जल्द से जल्द निस्तारित कराया जाय। यह निर्देश डीएम डाॅ0 नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समेकित बाल संरक्षण योजना की बैठक में दिए हैं।

डीएम ने समेकित बाल संरक्षण योजना की बैठक में बाल संरक्षण अधिकारियों द्वारा संतोषजनक कार्य न करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी संवदिा कर्मियों का नवीनीकरण उनके कार्य मूल्यांकन के बाद ही कराएं तथा उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों का सत्यापन करा लें।

समीक्षा में ज्ञात हुआ कि बाल संरक्षण गृह/कारागार में बन्द 53 बाल कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण प्रति माी नहीं कराया जा रहा है। उन्होने निर्देश दिए कि सीएमओ डाक्टरों की टीम बनाकर ऐसे सभी बाल कैदियों का स्वास्थ परीक्षण कराएं। उन्होने स्पष्ट बताया कि इस योजना से बच्चों के लिए एक संरक्षणकारी वातावरण तैयार करना है। जो न केवल गलीकूचों और कामकाजी बच्चों के लिए योजना, किशोर न्याय का प्रशासन आदि जैसी, मौजूदा सभी बाल संरक्षण योजनाओं को एक छत्र के अंतर्गत लाती है।

इस योजना का उद्देश्य बच्चों को कार्यक्षम और प्रभावकारी रूप से संरक्षण प्रदान करने वाली व्यवस्था के निर्माण के सरकार ध्राज्य के दायित्व को पूरा करने में योगदान करना है। इसके अलावा यह बाल अधिकारों की रक्षा और बच्चे के सर्वोत्ताम हितों के लिए कारगार योजना है। परन्तु इसमें लापरवाही के कारण आपेक्षित परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं। 181 की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि गोण्डा में महिला हेल्प लाइन 181 के माध्यम से अब तक लगभग 450 मामलों को निपटाया गया है।

बैठक में डीएम ने बाल श्रम उन्मूलन, राजकीय सम्प्रेक्षण गृहों में किशोरों की सुरक्षा, दत्तक ग्रहण अभिकरण में संरक्षित बच्चों के दत्तक ग्रहण की कार्यवाही, ग्राम व ब्लाक स्तर पर गठित बाल संरक्षण समितियों के संचालन और प्रगति, किशोर पुलिस इकाई की भूमिका आदि के बारे में विस्तार से समीक्षा की।

इस दौरान एसीजेएम गोण्डा, मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, एएसपी महेन्द्र कुमार, एसडीएम करनैलगंज आरके वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

◆◆● सूचना विभाग गोण्डा -27 फरवरी 2019

गोण्डा : मुजेहना क्षेत्र के ढूढ़ाव के शांती नगर तिराहे पर अखंड रामायण पाठ एवं बालाजी के भंडारा सम्पन्न// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक क्षेत्र के ढूढ़ाव के शांती नगर तिराहे पर मंगलवार को अखंड रामायण पाठ एवं बुधवार को बालाजी के भंडारे के साथ संपन्न हो गया। मुजेहना ब्लॉक के रामपुर दुबावल, शांती नगर, बेचूपुरवा, पूरेगोनई व पंडित पुरवा समेत आसपास के लोगों ने सामूहिक रूप से बालाजी के भंडारे का आयोजन किया। मंगलवार को शांती नगर तिराहे पर श्रीराम चरित मानस का पाठ शुरू होकर बुधवार दोपहर तक हुआ।

शाम को भंडारा आयोजित हुआ। जिसमें आसपास के सैकड़ों लोगों ने बालाजी का प्रसाद ग्रहण किया। और शाम को आयोजित जागरण का आनंद लिया। मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी मुन्ना भैय्या ने पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। और बालाजी के दरबार में अर्जी लगाई। कलाकारों ने लोगों को अपने गीतों से झूमने पर मजबूर कर दिया। अपने हाथ से बाबा किस्मत चमका दे रे ओ बाबा टाटा अम्बानी जैसा मुझे बना दे।

न गजल हो कोई न गीत है कोई ये तो भगत भगवान की कहानी है। मेर प्रभु जानते हैं बात घट घट की बजाए जा तू हनुमान चुटकी जैसे गीतों पर रात भर लोग तालियां बजाकर झूमते रहे। इस दौरान प्रधान सुभाष सोनी, धर्मेन्द्र दूबे, प्रिंस, राजू सोनी, गुड्डू, उमेश वर्मा आदि सैकड़ो भक्तगण शामिल रहे।

गोण्डा : धानेपुर में उतरौला जा रही कमांडर जीप गन्ना लदे ट्राली से टकराई, एक की मौत, चार घायल// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर थाना क्षेत्र के उतरौला मार्ग पर माधवगंज पेट्रोल पंप के समीप 26/27 फरवरी की रात्रि में सड़क के किनारे खड़ी गन्ने से लदी ट्राली में उतरौला जा रही कमांडर जीप टकरा गई। जिससे उसमें सवार एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। तथा चार युवक घायल हो गए। बम्बई से कमाकर लौटे मोहम्मद सिकंदर पुत्र रफीउल्ला उम्र 35 वर्ष निवासी बनगवा महदैया मोड़ थाना कोतवाली जनपद बलरामपुर की ही मौत हो गयी। जबकि चार लोगो की हालत गंभीर रही है। मौके पर पहुँची धानेपुर पुलिस ने घायलों को उपचार हेतू सीएचसी मुजेहना में भर्ती कराया।

जहाँ पर हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने जिला मुख्यालय रिफर कर दिया है। थानाध्यक्ष धानेपुर अतुल चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के भाई नवीउल्ला की तहरीर दी है। मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतू जिला मुख्यालय भेजा गया है।

Tuesday, February 26, 2019

गोण्डा : इटियाथोक में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई पर लोगों ने मनाया खुशियां// प्रदीप पाण्डेय,


गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र में आम अवाम ने उस समय गोले पटाखे फोड़कर एवं दीपक जलाकर खुशियों का जश्न मनाया, हब भारतीय सेना के वीर जवानो ने मंगलवार की अलल सुबह पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया। मंगलवार की सुबह से ही मंगलकारी खुशियों की धूम रहे जिले के इटियाथोक क्षेत्र के लोगों ने मिठाई बांटे और खुशियों का इज़हार किया।

कई जगहों पर लोगो ने दिवाली की तरह पटाखा छोड़कर प्रसन्नता व्यक्त की। भारतीय सेना की ओर से पीओके में घुसकर की गई आतंकी शिविरों को नष्ट करने की खबर से लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है। ब्लाकक्षेत्र अंतर्गत वेदपुर माफ़ी गांव में भी सेना की जबाबी कार्रवाई के बाद चारो तरफ जश्न का माहौल रहा। ग्रामवासियो और स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओ ने मिलकर यहाँ गांव के देवी मंदिर पर पूजा अर्चना का आयोजन किया। मंदिर में माता के प्रतिमा के समक्ष दीपक जलाये गए और भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे भी लगाये गए।

इस अवसर पर हरीश मिश्रा, भोला नाथ पाडे, मोहित मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे। अयाह गांव के कोटरा माता मंदिर पर भी स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता हरीश मिश्र ने लोगो के साथ मिलकर दिए जलाये और खुशियाँ मनाई।

इसी क्रम में चुरीहारपुर गांव में कमल ज्योति पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। चुरीहारपुर के बूथ अध्यक्ष तथा समिति के सदस्यों के साथ लोगो ने मिलकर खुशियाँ मनाई और पीएम मोदी तथा सेना के इस कार्य की सराहना की। इस कार्रवाई पर ग्रामीणों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वीर जवानो और पीएम मोदी की सराहना की। भारतीय सेना के निडर और जांबाज जवानों द्वारा पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों को ढेर कर दिए जाने पर युवाओं ने सेना के शौर्य और केन्द्र सरकार के फैसले को सैल्यूट किया। लोगो ने कहा कि आज भारतीय सेना ने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है। जैसे ही आतंकवादियों को मार गिराने और उनके शिविर नेस्तनाबूद किए जाने की खबर आई युवाओं ने जोश के साथ जय हिंद और भारत माता की जय का जयघोष किया।

अयाह गांव के बीजेपी कार्यकर्ता हरीश मिश्र ने कहा कि आज भारतीय वायुसेना के जवानों ने पाक को खत्म करने की शुरुआत कर दी है, 12 मिराज विमानों से 12 दिन बाद बदला लिया गया। पाक में हुई बमबारी में जैश, लश्कर, हिज्बुल के कैम्प बुरी तरह तबाह हुए, इसे हम कई दिनों तक त्यौहार की तरह मनाएंगे। मोहित मिश्र ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने 1000 किलो बम से पाकिस्तान में बम वर्षा की, इसकी जितनी भी सराहना की जाये कम है। हम अपनी भारतीय सेना को सलाम करते है। कृष्ण मोहन शुक्ल ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान में जो हमला किया है। उसमें 200 से 300 तक आतंकी मारे जाने के आसार है। जो हमारे देश के लिए अत्यंत खुशी का दिन है। शैलेन्द्र पाडे ने कहा कि हमारे भारतीय सैनिकों ने पाक- साफ की शुरुआत कर दी है। अब पूरा पाक साफ होगा। भोला नाथ पाडे ने कहा कि ये नया हिंदुस्तान है। घर मे घुसेगा भी और मारेगा भी। इन्होंने कहा यह तो शहीदों के बदले की पहली किश्त है। अभी आगे और बड़ी कार्रवाई होगी। बोले आज हमारी होली दिवाली सब है।

स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता सहित इटियाथोक बाजार के राजा मुन्ना तिवारी, राजेश दुबे, छोटू ओझा, राकेश चतुर्वेदी, राजकुमार दुबे, रवि चौबे, प्रिंस तिवारी, अनिल, राजन, सोनू शर्मा आदि ने कहा की हमे पीएम नरेंद्र मोदीं पर पूरा भरोसा है। कार्यकर्ताओ ने कहा कि केंद्र में मोदीं जी की सरकार द्वारा यह आज एतिहासिक कार्यवाही हुई है। जो अत्यंत सराहनीय है। लोगो ने कहा कि पाकिस्तान को भारत ने उसकी औकात याद दिला दी है।

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र के लोगो ने आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद के लिये हुए भारतीय सैन्य कार्रवाई पर जताई खुशी// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र में मंगल की शाम को मंगल ही मंगल दिखा। कहीं गाजे बाजे के साथ तिरँगा लहराते भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाते आमजनमानस का काफिला निकला। तो कहीं गोले पटाखे फोड़ते हुए व्यापारियों, ग्रामीणों ने खुशियों के दीपक जलाएं। भारतीया सेना के जवानो द्वारा मंगलवार के तड़के पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट करने पर इटियाथोक क्षेत्र में तमाम ग्रामीणों ने ख़ुशी जताई। कई जगहों पर लोगो ने दिवाली की तरह पटाखा छोड़कर प्रसन्नता व्यक्त की। भारतीय सेना की ओर से पीओके में घुसकर की गई आतंकी शिविरों को नष्ट करने की खबर से लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है।

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इटियाथोक क्षेत्र के शिक्षक मनोज मिश्र ने कहा कि भारतीय सेना और प्रधानमंत्री के निर्णय से देश का सिर गर्व से ऊंचा हो उठा है, हमारे दुश्मनो को अब हिन्दुस्तान की ताकत का अंदाजा हो जाना चाहिए। ब्लाकक्षेत्र के शिवाकांत त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार का फैसला देशहित में है और यह कार्रवाई सभी शहीद जवानो को सच्ची श्रद्धांजलि है। कहा कि सेना की इस जबाबी कार्रवाई से अलगाववादियों को बड़ी सीख मिलेगी। कहा कि सैनिकों की यह कार्रवाई देशहित में है, वह दिन दूर नहीं जब पूरे पाक पर भारत का कब्जा होगा।

सेना के रिटायर जवान सूर्यलाल त्रिपाठी ने कहा की अब सिर्फ पीएम मोदी का ही नहीं बल्कि पूरे देश का सीना 56 इंच की जगह 100 इंच हो गया है। कहा की आगे भी यदि आतंकवादी भारत पर हमला करें तो उनके इलाके में घुसकर भारतीय सेना द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जावेगा। श्री तिवारी ने कहा भारत की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस काम का खुले दिल से समर्थन और स्वागत करती है, आगे भी ऐसे सर्जिकल स्ट्राइक होने चाहिए। अजय पाण्डेय ने कहा की पुलवामा हमले के जबाब में पाकिस्तान के खिलाफ की गई कारवाई के लिए देश की सेना को हमारा सलाम, ये हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।

बहलोलपुर बाजार में मंगलवार शाम को वायुसेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारी संख्या में युवाओं ने दीपक जलाकर व पटाखे फोड़कर अपनी खुशियों का इज़हार किया और वायुसेना के निडर जांबाजो को नमन किया। इस मौके पर जयप्रकाश पाठक, सुशील पाठक, अजय श्रीवास्तव, चन्दन तिवारी, सिद्धार्थ मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, अनिल पांडेय समेत कई लोग उपस्थित रहे। संदीप पाण्डेय ने कहा की आज हमारा पूरा भारत खुशियाँ मना रहा है, सेना के जांबाज वीर जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर हमला किया जिसके लिए हिम्मत और ताकत होनी चाहिए। कहा की हम अपने वीर जवानो को सत् सत् नमन करते है। इटियाथोक में बाजारवासियो ने खुशी मनाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये और मिठाइयां बांटकर पटाखे फोड़े। इस दौरान भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, हमारी सेना जिंदाबाद आदि का नारा क्षेत्र में गूँजता रहा। बाजार के रवि चौबे ने कहा की हमारे उन माँ भारती के वीर शहीदों का बलिदान व्यर्थ नही गया है। भारत ने आज उसका मुंहतोड़ जबाब दिया है, जिसपर हम अपने सेना पर गर्व महसूस करते है।

बीजेपी के राजेश दुबे, छोटू ओझा, राकेश चतुर्वेदी, राजकुमार दुबे सहित अनेक क्षेत्रवासियो ने कहा की हमे पीएम नरेंद्र मोदीं पर पूरा भरोसा है। भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं ने इटियाथोक क्षेत्र में खुशी मनाई। कार्यकर्ताओ ने कहा कि केंद्र में मोदीं जी की सरकार द्वारा यह आज एतिहासिक कार्यवाही हुई है। जो अत्यंत सराहनीय है। कहा की पाकिस्तान को भारत ने उसकी औकात याद दिला दी है। कहा की सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही ऐसी है जो राष्ट्रवाद की बात करती है। भारतीय सेना द्वारा किये गए इस बड़ी सैन्य कार्यवाही करने पर लोगो ने बधाइयां दी।

गोण्डा : करनैलगंज क्षेत्र में सांसद बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्रीय जनों ने जताया हर्ष// प्रवीण श्रीवास्तव,


गोण्डा। करनैलगंज क्षेत्र में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी से कैसरगंज सांसद एवं अखिल भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को एक बार फिर से राष्ट्रीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्रीय जनों ने खुशियों का इजहार किया।

करनैलगंज के सकरौरा मोड़ के धमसा माता चौराहा पर मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने सांसद श्री सिंह का फूल मालाओं स्वागत किया। इस अवसर पर कृष्ण गोपाल वैश्य, रामजी मोदनवाल, वासुदेव सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, भवानी भीख शुक्ला, शिव पूजन, मुकेश कुमार वैश्य, आशीष गिरी, बृजेश शर्मा, नंदकिशोर, परमेश्वर सिंह, अशोक सिंह सहित क्षेत्रीय जनों ने राष्ट्रीय कुश्ती संघ अध्यक्ष का स्वागत किया गया।

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...