Thursday, February 28, 2019

गोण्डा : मुजेहना क्षेत्र पंचायत की बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव बीस करोड़ से होगा मुजेहना का कायाकल्प// पीएन मिश्रा,


गोण्डा। मुजेहना विकास खण्ड क्षेत्र की सारी समस्याओं का समाधान मात्र पांच वर्षों में पूरी नहीं की जा सकती है। फिर भी जनपद के सभी विकास खण्डों की अपेक्षा मुजेहना ब्लॉक विकास कार्यों को लेकर सबसे अव्वल नम्बर पर रहा है। रही बात विकास कार्यों की, तो लगभग सभी ग्राम पंचायतों में क्षेत्र पंचायत द्वारा कार्य कराये गये हैं। जिसका आम जनता लाभ पहुंचाया गया। बैठक में प्राप्त कार्य प्रस्ताव के अनुसार कुल लगभग बीस करोड़ रूपये की योजना तैयार की जायेगी।

मुजेहना ब्लाक प्रांगण स्थित सरयू सभागार में क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार उर्फ बिट्टू सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कही। क्षेत्र पंचायत की बैठक में कुल दस विन्दुओं पर चर्चा हुई। 53 प्रस्ताव आये। जिसमें सम्बन्धित ब्लाक स्तर अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं और लाभान्वितों की संख्या बतायी। इस दौरान सांसद गोण्डा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा ने सांसद निधि द्वारा कराये गये सभी कार्यों से सदन को अवगत कराया। साथ ही कहा कि कई कार्य प्रस्ताव भेजे गये हैं। जिसका अनुमोदन होने पर अतिशीघ्र कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा।

मेहनौन विधायक प्रतिनिधि मनोज तिवारी ने विधायक निधि द्वारा क्षेत्र में कराये गये कार्यों से सभी को अवगत कराया।बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मीरा देवी व संचालन राजीव कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि मेहनौन विधायक के बड़े भाई जिला पंचायत सदस्य ओंकार नाथ वन रहे। विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा व राजेश सिंह रहे। इसी दौरान बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के द्वारा हमारा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।

बैठक मे संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक में 53 प्रस्ताव आये। बैठक में जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी, चंद्र प्रकाश शुक्ला, विनोद कुमार सिंह, अजय सिंह, ग्राम प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण, ब्लाक स्तर के विभागीय अधिकारीगण व कर्मचारी गण शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...