Monday, April 29, 2019

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र में वाहन के चपेट में आकर सायकिल सवार की मौत// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र में वाहन के चपेट में आकर सायकिल सवार की मौत// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर थाना क्षेत्र के बाबागंज राजापुर मार्ग पर सोमवार की सायं 4 बजे गेंहू पिसाने सायकिल से जा रहे 13 वर्षीय एक बालक चौपहिया वाहन के चपेट में आकर मौत हो गयी। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

प्राप्त सूचना अनुसार धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रेतवागाडा के मजरे चिड़ियापुर डिहवा निवासी संगम लाल वर्मा का तेरह वर्षीय पुत्र विजयकांत वर्मा सोमवार की शाम को अपने घर से सायकिल लेकर बाबागंज बाजार के गेहूं पिसाने जा रहा था। रास्ते मे बाबागंज राजापुर मार्ग पर पुल के समीप वह चौपहिया वाहन के चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक के पिता संगम लाल ने बताया कि वह भी सायकिल से लड़के के पीछे जा रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 के 0867 के सीपी डीएन सिंह, प्रभारी सीएपी जयराम यादव चालक ललन तिवारी व धानेपुर थाने के पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। धानेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।

गोण्डा : करनैलगंज क्षेत्र के सकरौरा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत// प्रवीण श्रीवास्तव

गोण्डा : करनैलगंज क्षेत्र के सकरौरा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के बेलवा सम्मय टपरा सकरौरा ग्रामीण में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गयी। मौके पर पहुँची करनैलगंज पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के मायके वालों ने उसके ससुरालीजनों पर हत्या आशंका का आरोप लगाया है। करनैलगंज के बेलवा सम्मय टेपरा सकरौरा की राजवंती 22 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।

गोण्डा : करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर मिले बेहोश अज्ञात युवक को भिजवाया अस्पताल// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा : करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर मिले बेहोश अज्ञात युवक को भिजवाया अस्पताल// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक युवक घण्टो बेहोशी के हालात में जमीन में लेटा रहा है। इसके बावजूद भी रेलवे कर्मियों ने संवेदना की कोई पहल नही किया। बताया जा रहा है कि करनैलगंज के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्टेशन मास्टर ऑफिस के सामने एक अज्ञात युवक बेहोशी की हालत मे दिखा। लोगो ने जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। किन्तु रेलवे के अफसर ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया। स्टेशन पर मौजूद लोगो ने दोबारा स्टेशन मास्टर अश्वनी कुमार से बेहोश युवक के इलाज कराने की अपील की। बताया जाता है कि स्टेशन मास्टर ने एम्बुलेंस को बुलाकर बेहोश युवक के साथ रेल कर्मचारी को भेजकर सीएचसी में भर्ती कराया।  जहाँ उसका इलाज चल रहा है युवक की पहचान नही हो पाई हैं। अज्ञात युवक के जहरखुरानी के शिकार होने की स्टेशन पर चर्चा रहा है।

गोण्डा : परसपुर क्षेत्र के एक गांव के अग्निकांड में तीन घर गृहस्थी के सामान जलकर राख// राजन कुशवाहा,

गोण्डा : परसपुर क्षेत्र के एक गांव के अग्निकांड में तीन घर गृहस्थी के सामान जलकर राख// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर क्षेत्र के ग्राम आंटा के वजीरपुरवा में सोमवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गयी। जिसमें गांव के तीन लोगों के घर गृहस्थी के सामान, अनाज व सायकिल आग के भेंट चढ़ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व अग्निशमन को दी। बताया जा रहा है कि परसपुर थाना क्षेत्र के आटा वजीर पुरवा गांव में सोमवार के दोपहर में उस समय अफरा तफरी मच गया, जब अचानक अज्ञात कारणों से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। और देखते ही देखते आग की लपटों ने घर गृहस्थी को अपने आगोश में ले लिया। हल्ला गोहार होने पर ग्रामीण बचाव को दौड़े।

यूपी 100 पुलिस व स्थानीय लोगों के मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस भीषण अग्निकांड में राम समुझ, शरीफ व सईद अहमद का घर गृहस्थी का सामान, नकदी, अनाज जलकर राख हो गए। मौके पर दमकल नही पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित रहे हैं। हल्का लेखपाल महेश चंद्र ने बताया कि वह घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निक्षति का आकलन किया। उन्होंने बताया कि तकरीबन एक लाख रुपये के अग्निक्षति की रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जा रही है।

गोण्डा : सी-विजिल एप पर निर्वाचन सम्बन्धी दर्ज कराएं शिकायत, प्रेक्षक ने जनता से की अपील, ◆ अब तक विभिन्न माध्यमों से आईं 3457 शिकायतें, सी-विजिल एप पर आईं 27 शिकायतों का हुआ निस्तारण,

गोण्डा : सी-विजिल एप पर निर्वाचन सम्बन्धी दर्ज कराएं शिकायत, प्रेक्षक ने जनता से की अपील,

◆ अब तक विभिन्न माध्यमों से आईं 3457 शिकायतें, सी-विजिल एप पर आईं 27 शिकायतों का हुआ निस्तारण,

गोण्डा। लोकसभा चुुनाव सामान्य प्रेक्षकों ने जनपद के लोगों से अपील की है कि वे सब निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लांच किए गए सी-विजिल एप के जरिए शिकायतें करें जिससे शिकायतों को अतिशीघ्रता से निस्तारित किया जा सके। बताते चलें कि चुनाव आयोग ने एक एंड्रॉयड बेस एप्लिकेशन लॉच किया है जिसकी मदद से अब मतदाता चुनाव में हो रही गड़बड़ी के बारे में चुनाव आयोग को सीधे जानकारी दे सकते हैं।

इस एप्लिकेशन के जरिए मतदाता चुनाव प्रक्रिया के दौरान होने वाली गड़बड़ी की तस्वीर, वीडियो आदि को भेजा सकता है। चुनाव के दौरान अगर किसी भी मतदाता को यह दिखता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, लोगों को गिफ्ट बांटे जा रहे हैं, या भड़काऊ भाषण दिया जा रहा है तो इसका वीडियो या तस्वीर को इस एप के माध्यम से सीधे चुनाव आयोग तक भेजा जा सकता है। इसके अलावा गलत ढंग से प्रचार-प्रसार किया जा रहा हो तो भी शिकायतकर्ता सी-विजिल एप के जरिए शिकायत दर्ज करा सकता है।

शिकायत सेल के प्रभारी/उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी ने बताया कि अब तक दोनों लोेकसभा क्षेत्रों को मिलाकर विभिन्न माध्यमों से 3457 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिनमें सी-विजिल एप के माध्यम से 27, निर्वाचन सम्बन्धी सामान्य 837 शिकायतें, 1950 हेल्पलाइन पर 2375 काॅलें आईं जिनमें 218 शिकायतें निर्वाचन की रहीं। उन्हाने यह भी बताया कि सी-विजिल एप चलाने के एन्ड्रायड फोन होना अति आवश्यक है।

कोई भी शिकायतकर्ता जब इस एप पर अपनी शिकायत दर्ज करता है तो कलेक्ट्रेट में स्थापित शिकायत सेल द्वारा पांच मिनट के अन्दर के शिकायत को एफएसटी टीम के पास निस्तारण के लिए स्थानान्तरित कर दिया जाता है। उसके बाद सम्बन्धित टीम द्वारा आधे घन्टे के अन्दर निस्तारण कर आयोग व शिकायतकर्ता को सूचित कर दिया जाता है। उन्होने बताया कि सी-विजिल एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को 100 मिनट के अन्दर हर हाल में निस्तारित करना होता है।

इस एप पर सिर्फ निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों का ही निस्तारण किया जाता है। प्रेक्षकों ने शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से कराने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 29 अप्रैल 2019

गोण्डा : जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्राओं को दिलाई मतदाता शपथ, ■ वोट देने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें छात्राएं- डीएम

गोण्डा : जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्राओं को दिलाई मतदाता शपथ,

■ वोट देने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें छात्राएं- डीएम

गोण्डा। जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एक ओर जहां जिला प्रशासन द्वारा तमाम मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं स्वयं सेवी संगठनों, विद्यालयों, कालेजों द्वारा भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने सरयू कन्या पाठशाला इन्टर कालेज गोण्डा में पहुंचकर छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई और उनसे अपील किया। वे सब यदि मतदाता है। तो स्वयं तो वोट डालने जाएं ही साथ ही अपने अभिभावकों रिश्तेदारों और मित्रों को भी हर हाल में वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

गौर तलब है कि जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देश पर मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए रहे हैं और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर अधिक से अधिक वोट डलवाने की शपथ दिलाई जा रही है। जिलाधिकारी डा0 बसंल ने सरयू कन्या पाठशाला इन्टर कालेज गोण्डा पहुंचकर छात्राओं से मुखातिब हुए और अपील की वे सब अपने माता-पिता और रिश्तेदारों को वोट देने के लिए प्रेरित करें।

उन्होने कहा कि मतदान से बड़ा कोई भी अधिकार नहीं। इसे समझने और समझाने की भी जरूरत है और हर नागरिक को अपने इस सबसे सशक्त हथियार को प्रयोग जरूर करना चाहिए। उन्होने कहा कि यदि हम वोट नहीं देते है तो अपने न सिर्फ अपने अधिकार का प्रयोग नहीं कर रहे बल्कि अपने कर्तव्य से भी विमुख हो रहे हैं, इसलिए वोट जरूर करें।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा स्वीप एक्टिविटी के तहत जिले में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सेल्फी प्वांइन्ट, वाहनों पर स्टीकर, घरेलू गैस सिलेन्डर पर स्टीकर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराने के साथ ही अन्य तरीके भी जागरूकता फैलाने के दृष्टिगत चलाए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों से निकलकर वोट करने जरूर जाएं।

उन्होने कहा कि युवा मतदाताओं को इस अभियान में आगे में आगे आना चाहिए और स्वयं का वोट डालने के साथ ही दूसरे लोगों को भी वोट हर हाल में देने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होने कर्मचारियों का आहवान किया कि वे सब स्वयं भी वोट डालें क्योकि हर एक वोट अनमोल है। कहा कि आपका एक सही मत भी देश के लिए गलत सरकार को चुनने से रोक सकता है। उन्होनेे कहा कि मतदान हमारा अधिकार है और मतदान करना हमारा कर्तव्य है। हर मतदाता को निडर होकर मतदान करना चाहिए।

उन्होने कहा कि आने वाली 06 मई को सभी लोग अपना सब काम छोड़कर स्वयं के साथ अन्य लोगों को भी मतदान केन्द्र पर जरूर ले जाएं और वोट डलवाएं। इस दौरान कालेज की प्रधानाचार्या, व छात्राएं अन्य उपस्थित रहीं।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 29 अप्रैल 2019

Sunday, April 28, 2019

गोण्डा : प्रशिक्षण के दूसरे दिन गैरहाजिर 79 कार्मिकों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर, वेतन रोकने के आदेश,

गोण्डा : प्रशिक्षण के दूसरे दिन गैरहाजिर 79 कार्मिकों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर, वेतन रोकने के आदेश,

पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण के दूसरे दिन 800 पोलिंग पार्टियों को दिया गया प्रशिक्षण,

अब तक 709 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से डाले वोट, 590 ईडीसी जारी,

■ गैर हाजिर कार्मिकों का 01 मई को होगा प्रशिक्षण,

गोण्डा। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण दूसरे दिन भी जारी रहा। लाल बहाुदर शास्त्री महाविद्यालय में प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ आशीष कुमार तथा सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण/पीडी सेवाराम चौधरी की देखरेख में कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ।

बताते चलें कि एलबीएस कालेज में रविवार को भी पोलिंग पार्टियों का द्वितीय प्रशिक्षण दो पािलयों में कराया गया। जिसमें प्रथम पाली में 400 तथा द्वितीय पाली में 400 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कार्मिकों को ईवीएम, वीवीपैट के संचालन तथा अन्य कार्यों की विधिवत जानकारी मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी गई। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ ने बताया कि प्रथम पाली में 48 तथा द्वितीय पाली में 47 कार्मिक सहित कुल 95 कार्मिक अनुपस्थित रहे।

जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने व तत्काल प्रभाव से वेतन बाधित करने के आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को जारी किए हैं। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/ सीडीओ आशीष कुमार ने बताया कि अब बिलम्ब से आने वाले कार्मिकों का प्रशिक्षण 01 मई को कराया जाएगा। लेकिन प्रशिक्षण की निर्धारित तिथि पर न आने वाले कार्मिकां को हर हाल में प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना पड़ेगा।

उन्होने कार्मिकों की सुविधा को देेखते हुए निर्देश दिए है कि वे सब अपने- अपने प्रशिक्षण की निर्धारित तिथि व टाइम पर प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे, और प्रशिक्षण प्राप्त करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों से यह भी अपील की है कि वे सब भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोस्टल बैलेट का प्रयोग करें। प्रशिक्षण के दौरान ही कार्मिकों ने पोस्टल का प्रयोग अपने वोट भी डाले। दूसरे दिन के प्रशिक्षण में 485 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट का प्रयोग किया तथा 193 कार्मिकों ईडीसी जारी किया।

प्रभारी अधिकार पोस्टल बैलेट/जिला कृृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि शनिवार और रविवार दोनों दिन के प्रशिक्षण को मिलाकर 709 कार्मिकोें ने पोस्टल बैलेट से वोट डालेे हैं ओर 509 कार्मिकों को ईडीसी जारी किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान ही पार्टियों को स्टेशनरी/बस्ता आदि भी प्राप्त करा दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया का कार्मिकों का प्रशिक्षण 30 अप्रैल तक चेलगा। तथा छूटे हुए कार्मिकों को 01 मई को होगा।

इस दौरान रिटर्निंग आफीसर कैसरगंज/सीाआरओ आर0आर0 प्रजापति, उपजिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर मिश्र, सभी एआरओ, सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक/पीडी सेवाराम चौधरी, स्टेशनरी प्रभारी डीपीआरओ घनश्याम सागर, बैलेट एवं सर्विस वोटर प्रभारी/जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा -28 अप्रैल 2019

गोण्डा : करनैलगंज पुलिस ने कार्यालय पर तोड़फोड़ मामले में दो अभियुक्त किया गिरफ्तार// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा : करनैलगंज पुलिस ने गठबंधन कार्यालय पर तोड़फोड़ मामले में दो अभियुक्त किया गिरफ्तार// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज पुलिस ने कार्यालय पर तोड़फोड़ मामले में आरोपित दो नामजद अभियुक्त दिलबाग सिंह व निसार अहमद को गिरफ्तार करने का दावा किया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिये पुलिस दविश कर रही है। बतातें चले कि बीते शुक्रवार को लोकसभा कैसरगंज के गठबंधन प्रत्याशी के कार्यालय पर तोडफोड की घटना हुई थी। जिसमें गठबंधन प्रत्याशी ने तीन नामजद व उनके 50-60 अन्य लोगो के विरूद्ध कोतवाली करनैलगंज में अभियोग पंजीकृत कराया था।

इस घटना पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने सख्त रूख अपनाते हुए क्षेत्राधिकारी करनैलगंज व प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज को अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया था। इसके परिपेक्ष्य में क्षेत्राधिकारी करनैलगंज के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें बनाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश की गयी। साथ ही साथ इस प्रकरण के सम्बन्ध में चुनाव आयोग द्वारा पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गयी है।

गोण्डा : छपिया क्षेत्र में आग की लपटों में 40 बीघा गेहूं सहित ट्रैक्टर व थ्रेसर जलकर खाक// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा : छपिया क्षेत्र में आग की लपटों में 40 बीघा गेहूं सहित ट्रैक्टर व थ्रेसर जलकर खाक// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा। छपिया थाना क्षेत्र के चुवाड़ गांव निवासी भोनू रविवार की दोपहर में खेत में थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई कर रहा था। इसी बीच अज्ञात कारणों से लगी आग ने आसपास के गेहूं की खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। बचाव को दौड़े ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते, आग की भीषण लपटों ने ट्रैक्टर थ्रेसर व ट्रॉली को अपनी चपेट में ले लिया। चीख-पुकार गुहार सुनकर ग्रामीण एकत्र हुए। लेकिन तेज हवा से आग फैलती गई।

जिससे चुवाड़ गांव के भोनू, विजय कुमार, सिसई रानी पुर के निवासी साधु, राम लाल, राजकिशोर, अशोक कुमार, परदेसी, गंगाराम, राजेश वर्मा, त्रिलोकी के 40 बीघे गेहूं की फसल व आठ बीघे पेड़ी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे राजस्व विभाग की टीम ने अग्निक्षति का मुआयना लिया। इस संबंध में लेखपाल अजय कुमार भारती, सुरजीत कुमार ने बताया कि लगभग 11 किसानों की गेहूं की फसल व आठ बीघे पेड़ी गन्ने की फसल जली है। नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।

गोण्डा : छपिया पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब व लहन को किया नष्ट// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा : छपिया पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब व लहन को किया नष्ट// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा। छपिया पुलिस ने ग्राम नयन जोतिया भौरहा में छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब व लहन को नष्ट किया। एसओ छपिया ने बताया कि सूचना मिलने पर ग्राम नयनजोतिया भौरहा में दबिश दी गई। जहाँ से बड़ी मात्रा में शराब बनाने के लहन पॉलिथीन की बोरियों में मिट्टी में गड़ी हुई सात स्थानों पर दो कुंतल से अधिक बरामद हुई। जिसे मौके पर नष्ट किया गया।

दो अभियुक्त राममूरत पुत्र केशवराम ग्राम उल्लहवा तथा राजेन्द्र पुत्र राम अवध ग्राम नयन जोतिया के पास से साठ लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। इस दबिश में प्रभारी निरीक्षक छपिया श्याम बहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज मसकनवा एसआई जितेंद्र यादव, अवधेश कुशवाहा, अखिलेश राय, विजय शंकर राय, रामू सिहं, अजय निषाद, मनोज यादव महिला आरक्षी गुड़िया यादव शामिल रहें।

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के एक गांव में देर शाम निकला युवक वापस नही लौटा घर, नदी किनारे मिला युवक का शव// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के एक गांव में देर शाम निकला युवक वापस नही लौटा घर, नदी किनारे मिला युवक का शव// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर थाना क्षेत्र के रानीजोत गांव के राजापुर का रहने वाले एक युवक का शव रविवार की सुबह पूरे महा गांव के समीप बिसुही नदी के किनारे जंगल में मिला। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर गंभीर चोट कि निशान हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

धानेपुर थाना क्षेत्र के रानीजोत गांव के मजरे राजापुर के रहने वाले नानबच्चा के मुताबिक शनिवार की रात करीब नौ बजे उनका बेटा नसीम खाना खाने के बाद निकला घर वापस नहीं आया। रविवार की सुबह उसका शव पूरे महा गांव के समीप बिसुही नदी के किनारे जंगलों के बीच मिला। नसीम का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

थानाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी अपनी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। थानाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असलियत का पता चल सकेगा। हालांकि इस संबंध मे अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

गोण्डा : बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण हुए छात्रों में खुशी, अनुत्तीर्ण छात्रों में मायूसी// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा : बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण हुए छात्रों में खुशी, अनुत्तीर्ण छात्रों में मायूसी// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शनिवार को घोषित किये गए इंटरमीडियट और हाईस्कूल के बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रदेश की मेरिट मेंके श्री चित्रगुप्त द्वितीय स्थान प्राप्तकर मेधावी छात्रा ने जिले का गौरव बढ़ाया है। हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम इस बार 87.79 प्रतिशत रहा। तो इंटर का 77.84 प्रतिशत रहा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा मे इस वर्ष 42164 व इंटर मीडियट की परीक्षा में 31040 परीक्षार्थियों समेत कुल 73204 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से हाई स्कूल मे 34796 व इंटर में 23076 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं।

इस बार आये बेहतर नतीजों से यह साफ़ हो गया है की गोण्डा जनपद में मेधावियों की कमी नही है। बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं का अभिभावकों के साथ साथ उनके शिक्षकों ने जगह जगह जोरदार स्वागत किया।

बेहतर अंक पाकर बच्चे काफी उत्साहित रहे। तो वही बच्चों के माता पिता व विद्यालय परिवार बहुत हर्षोल्लास से छात्रों को मिठाई खिलाकर बच्चों का मनोबल ऊंचा किया।

बेलसर के एक इंटर कालेज में इंटर की छात्रा भाग्यश्री उपाध्याय ने प्रदेश की मेरिट में द्वितीय स्थान प्राप्तकर जिले का नाम रौशन किया। करनैलगंज क्षेत्र के एक इंटर कालेज की छात्रा मुस्कान को जिले मे पहला स्थान मिला है। पिछले नतीजों की तरह इस बार भी बेटियां बेटों से आगे रही हैं।

गोण्डा शहर के मालवीय नगर के एक इंटर कॉलेज में इस वर्ष हाईस्कूल में कुल 161 छात्र- छात्राओं में 110 सम्मान सहित तथा 51 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 209 छात्र छात्राओं में 138 सम्मान सहित तथा 55 प्रथम श्रेणी तथा 16 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

राजकीय बालिका इंटर कालेज गोण्डा की गुनगुन अग्रवाल पुत्री अंकुर गर्ग ने हाईस्कूल की परीक्षा में 87.33 फीसद अंक प्राप्त किया। माधवपुरम बडगांव के एक स्कूल से इण्टरमीडिएट की परीक्षा बेहतर अंको के साथ अपर्णा कश्यप पुत्री पंकज कुमार भारतीय ने उत्तीर्ण की है। अपर्णा के बाबा स्व0 रामशरण श्री गांधी विघालय इण्टर कालेज में अध्यापक रहे हैं। और उसके पिता एक पत्रकार है। अपर्णा ने 500 में 398 अंक प्राप्त किया है।

इटियाथोक के सदाशिव इंटर कालेज के ऋषभ मिश्र ने हाईस्कूल में 504 अंक हासिल किये। इटियाथोक के एक इंटर कालेज के एजाज अहमद को हाईस्कूल में 545 अंक प्राप्त हुए।

Saturday, April 27, 2019

गोण्डा : जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम आते ही परीक्षार्थियों में खुशियों की लहर, बोर्ड परीक्षार्थियों के लिये कहीं खुशी तो कहीं गम का रहा शनिवार,

गोण्डा : जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम आते ही परीक्षार्थियों में खुशियों की लहर, बोर्ड परीक्षार्थियों के लिये कहीं खुशी तो कहीं गम का रहा शनिवार,

गोण्डा। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम आते ही उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों में खुशियों की लहर दौड़ गयी। किसी को अधिकतम प्राप्तांक मिलने की खुशी रही है। तो कहीं परीक्षा में फेल हुए परीक्षार्थियों को मायूसी रही है। खुशी और गम के इस माहौल के बीच शनिवार को परीक्षार्थियों ने अपने अपने परीक्षा के परिणाम इंटरनेट पर देखा। जिले में प्रदेश व जिला स्तर के टॉपर्स में कई छात्र छात्राओं के नाम दर्ज हुए।

गोण्डा जिले में शिक्षक अविनाश कुमार उपाध्याय की दो बेटियों में बड़ी भाग्यश्री उपाध्याय ने बेलसर क्षेत्र के राजाराम उपाध्याय इंटर कालेज खड़ौंरा की छात्रा ने 95.2 प्रतिशत अंक पाकर यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। हाईस्कूल की परीक्षा में भाग्यश्री ने जिले का नाम रोशन किया था। भाग्यश्री ने अपनी इस बेहतर सफलता का श्रेय ईश्वर के साथ ही अपने माता-पिता और गुरुजनों को बताया। उसने कहा कि उसके पिता एक शिक्षक हैं। उसके पिता ने कदम- कदम पर मार्गदर्शन किया। प्रतिदिन सुबह जगाने से पाठ्यक्रम तैयारी तक में वह उसकी मदद करते थे। उसने कहा कि मैने पढ़ाई के अलावा अपना समय अन्य कार्यों में बर्बाद नहीं होने दिया। भाग्यश्री ने परीक्षा परिणाम में असफल हुए साथियों को संदेश दिया कि वे घबराए नहीं, अपितु पूर्ण मनोयोग से पुनः अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। भविष्य में उन्हें भी सफलता जरूर प्राप्त हो। क्योंकि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है।

गोण्डा जिले के बड़गांव निवासी पत्रकार पंकज कुमार भारती की बेटी अपर्णा कश्यप सरवस्ती विद्या मंदिर माधवपुरम बडगांव की छात्रा ने अस्सी प्रतिशत अंक पाकर इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अपर्णा ने 500 पूर्णांक में 398 अंक प्राप्त किया है।

परसपुर क्षेत्र के ग्राम अंदुपुर निवासी पत्रकार तारकेश्वर गुप्ता की बेटी शिखा गुप्ता कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर में हाईस्कूल की छात्रा ने 478/600, 79.67% अंक हासिल किया।

करनैलगंज कस्बे के गांधी नगर निवासी पत्रकार अजीत दीक्षित की बेटी वर्तिका दीक्षित, चित्रगुप्त इंटर कालेज करनैलगंज की छात्रा हाई स्कूल की परीक्षा में 89.6 प्रतिशत अंक हासिल करने में सफलता प्राप्त किया।

परसपुर क्षेत्र के ग्राम डोमा कल्पी निवासी पत्रकार अरविंद पाण्डेय के बेटे पीयूष पाण्डेय ने हाईस्कूल की परीक्षा में 81% अंक प्राप्त किया हैं।

गोण्डा नगर के चौक बाजार निवासी पत्रकार अंकुर गर्ग की बेटी गुनगुन अग्रवाल, राजकीय बालिका इंटर कालेज, गोण्डा की छात्रा ने हाईस्कूल की परीक्षा में 87.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

गोण्डा : पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण शुरू, पहले दिन 800 पोलिंग पार्टियों को दिया गया प्रशिक्षण

गोण्डा : पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण शुरू, पहले दिन 800 पोलिंग पार्टियों को दिया गया प्रशिक्षण

■ झूठे प्रार्थना पत्र देकर ड््यटूी कटाने वालों की होगी अनिवार्य सेवा निवृृत्त,

■ स्क्रीनिंग कराकर होगी कार्यवाही,

■ लेट आने वाले कार्मिकों का अगले दिन होगा प्रशिक्षण,

■ समय से आएं कार्मिक -सीडीओ

■ द्वितीय प्रशिक्षण में गैरहाजिर 79 कार्मिकों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर,

■ वेतन रोकने के आदेश,

गोण्डा। ऐसे मतदान कार्मिक जो कि जानबूझकर चुनाव ड््यूटी करने से आना-कानी करेगें। और उनके द्वारा ड््यूटी कटवाने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रार्थनापत्र दिए जा रहें है, ऐसे कार्मिकों की अनिवार्य सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।

शनिवार को एलबीएस महाविद्यालय में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। जिसमें तमाम कार्मिक बीमारी एवं अन्य तरह के बहाने बनाकर ड््यूटी कटवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व प्रभारी अधिकारी कार्मिक के पास आने लगे।

डीएम डा0 निनित बंसल ने झूठी दिक्कत दिखाकर ड््यूटी कटवाने का प्रयास करने वालों कार्मिकों के विभागीय अधिकारियों को उनकी स्क्रीनिंग कराकर अनिवार्य सेवा निवृृत्ति कराने के निर्देश दिए हैं और कार्मिकों को चेतावनी दे दी है कि यदि कोई भी कार्मिक फर्जी परेशानियां बताकर ड््यूटी कटवाने का प्रयास करेगा तो ऐसे कार्मिकों की स्क्रीनिंग कराकर अनिवार्य सेवानिवृृत्ति करा दी जाएगी।

उन्होने स्पष्ट चेतावनी दी कि कोई भी कर्मचारी काम करने लायक नहीं है, तो उसे नौकरी में बने रहने का कोई हक नहीं। उसे सेवा अनिवार्य समाप्ति की कार्यवाही स्क्रीनिंग कराकर कराई जाएगी। बताते चलें कि एलबीएस में शनिवार को पोलिंग पार्टियों को द्वितीय प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया प्रथम पाली में 400 तथा द्वितीय पाली में 400 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया।

जिसमें उन्हें ईवीएम, वीवीपैट के संचालन तथा अन्य कार्यों की विधिवत जानकारी मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी गई। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ ने बताया कि प्रथम पाली में 41 तथा द्वितीय पाली में 38 कार्मिक सहित कुल 79 कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने व तत्काल प्रभाव से वेतन बाधित करने के आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को जारी किए हैं। वहीं प्रभारी अधिकारी कार्मिक/ सीडीओ आशीष कुमार ने प्रशिक्षण में देरी से आने वाले कार्मिकों को वापस कर दूसरे दिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होने कहा कि समय पर प्रशिक्षण के न आने वाले कार्मिकों को वापस कर दिया जाएगा और उन्हें दूसरे दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसलिए सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी कार्मिक निर्धारित समय पर प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे और प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षण के दौरान ही कार्मिकों ने पोस्टल का प्रयोग अपने वोट भी डाले। प्रशिक्षण के दौरान ही पार्टियों को स्टेशनरी/बस्ता आदि भी प्राप्त करा दिया गया। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम डा0 नितिन बंसल तथा प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ ने प्र्रशिक्षण कक्षों में भ्रमणशील रहकर प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया।

इस दौरान रिटर्निंग आफीसर कैसरगंज/सीाआरओ आर0आर0 प्रजापति, उपजिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर मिश्र, सभी एआरओ, सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक/पीडी सेवाराम चैधरी, स्टेशनरी नोडल/डीपीआरओ घनशम सागर, बैलेट एवं सर्विस वोटर प्रभारी/जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा-27 अप्रैल 2019

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...