Monday, April 29, 2019

गोण्डा : जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्राओं को दिलाई मतदाता शपथ, ■ वोट देने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें छात्राएं- डीएम

गोण्डा : जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्राओं को दिलाई मतदाता शपथ,

■ वोट देने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें छात्राएं- डीएम

गोण्डा। जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एक ओर जहां जिला प्रशासन द्वारा तमाम मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं स्वयं सेवी संगठनों, विद्यालयों, कालेजों द्वारा भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने सरयू कन्या पाठशाला इन्टर कालेज गोण्डा में पहुंचकर छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई और उनसे अपील किया। वे सब यदि मतदाता है। तो स्वयं तो वोट डालने जाएं ही साथ ही अपने अभिभावकों रिश्तेदारों और मित्रों को भी हर हाल में वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

गौर तलब है कि जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देश पर मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए रहे हैं और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर अधिक से अधिक वोट डलवाने की शपथ दिलाई जा रही है। जिलाधिकारी डा0 बसंल ने सरयू कन्या पाठशाला इन्टर कालेज गोण्डा पहुंचकर छात्राओं से मुखातिब हुए और अपील की वे सब अपने माता-पिता और रिश्तेदारों को वोट देने के लिए प्रेरित करें।

उन्होने कहा कि मतदान से बड़ा कोई भी अधिकार नहीं। इसे समझने और समझाने की भी जरूरत है और हर नागरिक को अपने इस सबसे सशक्त हथियार को प्रयोग जरूर करना चाहिए। उन्होने कहा कि यदि हम वोट नहीं देते है तो अपने न सिर्फ अपने अधिकार का प्रयोग नहीं कर रहे बल्कि अपने कर्तव्य से भी विमुख हो रहे हैं, इसलिए वोट जरूर करें।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा स्वीप एक्टिविटी के तहत जिले में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सेल्फी प्वांइन्ट, वाहनों पर स्टीकर, घरेलू गैस सिलेन्डर पर स्टीकर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराने के साथ ही अन्य तरीके भी जागरूकता फैलाने के दृष्टिगत चलाए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों से निकलकर वोट करने जरूर जाएं।

उन्होने कहा कि युवा मतदाताओं को इस अभियान में आगे में आगे आना चाहिए और स्वयं का वोट डालने के साथ ही दूसरे लोगों को भी वोट हर हाल में देने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होने कर्मचारियों का आहवान किया कि वे सब स्वयं भी वोट डालें क्योकि हर एक वोट अनमोल है। कहा कि आपका एक सही मत भी देश के लिए गलत सरकार को चुनने से रोक सकता है। उन्होनेे कहा कि मतदान हमारा अधिकार है और मतदान करना हमारा कर्तव्य है। हर मतदाता को निडर होकर मतदान करना चाहिए।

उन्होने कहा कि आने वाली 06 मई को सभी लोग अपना सब काम छोड़कर स्वयं के साथ अन्य लोगों को भी मतदान केन्द्र पर जरूर ले जाएं और वोट डलवाएं। इस दौरान कालेज की प्रधानाचार्या, व छात्राएं अन्य उपस्थित रहीं।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 29 अप्रैल 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...