Friday, November 30, 2018

गोण्डा : इटियाथोक के अर्जुनपुर में विजली विभाग ने बकाये उपभोक्ताओं के काटे दस कनेक्शन// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक पावर हाउस क्षेत्र के बिजली चोरो और बड़े बकायेदारों की अब खैर नही है। बिजली विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत लपेटे में क्षेत्र के कई बड़े कर्जदार विजली उपभोक्ता अबतक आ चुके है। पावर हॉउस क्षेत्र अंतर्गत अनेक स्थानों पर बीते एक नवम्बर से लगातार कनेक्शन विच्छेदन कार्य विभागीय अधिकारियो और कर्मचारियों द्वारा विजली विभाग उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को इटियाथोक क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में विच्छेदन कैंप लगाया गया।

टीम के कर्मचारियों ने बताया कि अर्जुनपुर गांव में दस हजार से अधिक का बिल बकाया होने पर दस उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। और इसकी आनलाइन रिपोर्ट आगे प्रेषित की गई। इस दौरान पांच नए विजली मीटर लगाये गए। और आठ मीटरों की फीडिंग हुई। टीम द्वारा बताया गया की अभियान में काटे गए कनेक्शन की रिपोर्टिंग आगे करनी होती है। चोरी छिपे इस कनेक्शन को पुनः जोड़े जाने पर उपभोक्ताओं के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी होती है। जेई श्री मौर्य ने कहा कि आगे भी यह अभियान क्षेत्र में जारी रहेगा।

टीम में इटियाथोक के जेई सुरेश कुमार मौर्य, रमेश कुमार शुक्ला, राम गोविंद तिवारी, महेश कुमार शुक्ला, हरिओम पांडे, दिनेश कुमार शुक्ला, रवि प्रताप तिवारी, हेमंत वर्मा, आनंद, ओम प्रकाश उपाध्याय, अब्दुल वहाब, सुशील कुमार दुबे आदि उपस्थित रहे।

गोण्डा : मसकनवां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण// प्रदीप गुप्ता,


गोण्डा। मसकनवां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का डा. एसके श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोण्डा ने औचक निरीक्षण किया। उन्होने उपस्थित पंजिका, स्टोर व वार्ड का निरीक्षण किया। डा. डीसी वर्मा व फार्मासिस्ट डीके. मिश्रा से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होने केंद्र पर एआरवी टीका लगाये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल स्टेपलाइजर लगवाकर वोल्टेज ड्राप की समस्या को दूर करायें। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं व टीकाकरण को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए ।

गोण्डा : यूपी सीएम श्री योगी ने राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप का किया शुभारम्भ, ◆ मण्डल को मिला अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल का सीएम ने किया लोकार्पण, ◆ नन्दिनी नगर में बनेगा इन्डोर स्टेडियम, प्रदेश सरकार देगी बजट ◆ मण्डल की दो सड़कों का होगा चौड़ीकरण, ◆ सीएम ने जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजने के दिए आदेश ◆ कुश्ती में भारत का शानदार प्रदर्शन खेलों के प्रति लोगों के नजरिए में बदलाव का परिणाम- सीएम


गोण्डा। नवाबगंज स्थित नन्दिनी नगर में शुक्रवार कक बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम योगी आदत्यिनाथ ने राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप का शुभारम्भ तथा नन्दिनी नगर महाविद्यालय में ही नवनिर्मित ओलम्पिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री श्री योगी ने सबसे पहले स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया उसके बाद नन्दिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होने कुश्ती प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारम्भ ध्वजारोहण कर व शांति के प्रतीक सफेद कबूतर छोड़कर किया। मुख्यमंत्री ने कुश्ती के मंच पर पहुंचकर पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि नियमित अभ्यास और संयमित जीवन ही पहलवानों की पूंजी है।

उन्होनेें कहा कि खेल में हार-जीत का कोई महत्व नहीं होता है बल्कि खेलों में सौहार्द का समावेश होना चाहिए। उन्होने कहा कि नन्दिनी नगर से निकले पहलवानों ने देश को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है और कई मेडल झटके हैं। उन्होने कुश्ती के चार दांव बताते हुए कहा कि यह खेल हमारी पुरातन परम्परा और संस्कृति से जुड़ा हुआ खेल है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल के बारे में उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में कुश्ती में इतिहास रच चुके जनपद गोण्डा के युवा, अब तैराकी प्रतियोगिताओं में भी प्रदेश और जनपद का गौरव बढ़ाएगें।

मुख्यमंत्री श्री योगी ने कुश्ती चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाले पहलवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुश्ती हमारे देश का पारम्पिरिक और प्राचीनतम खेलों में से तथा नन्दिनी नगर से निकले तमाम पहलवानों ने अपनी ताकत का लोहा विश्व पटल पर मनवाया है। उन्होने कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से विगत वर्षो में भारत ने ओलम्पिक हो या एशियाड अथवा एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप, भारत के पहलवान पदक ही नहीं जीत रहे हैं बल्कि देश के लिए ट्राफी भी ला रहे हैं जो कि भारतीय कुश्ती के लिए बहुत ही सुखद और शुभ संकेत है।

देश के लिए पदक जीतने वाले पहलवानों सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक का नाम लेते हुए कहा कि दन खिलाड़ियों ने देश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होने कहा कि कुश्ती जैसा खेल हमारे शरीर को बलिष्ठ बनाने का भी काम करता है। उन्होने कहा कि खेलों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन हमारे देश में खेल को लेकर लोगों के नजरिए में बदलाव का प्रमाण है। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा एशियन गेम्स और काॅमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को छः करोड़ से अधिक की धनराशि वितरित की जा चुकी है।

उन्होने कहा कि आगे भी सरकार खेलो को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव मदद करेगी। कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस अवसर पर घोषणा किया कि देश के लिए मेडल जीतने वाले तमाम पहलवानों को प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता कुश्ती फेडरेशन की ओर से दी जाएगी। उद्घाटन कार्यक्रम में समाज कल्याणमंत्री रमापति शास्त्री ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री ने मण्डल को तीन सौगातें दीं। उन्होने घोषणा किया कि प्रदेश सरकार नन्दिनी नगर में इन्डोर खेलों के लिए इन्डोर स्टेडियम बनवाने के लिए के धनराशि प्रदान करेगी। तथा करनैलगजं-हजूरपुर रोड और आर्यनगर-पृथ्वीनाथ मन्दिर से झालीधाम मन्दिर तक रोड का चौड़ीकरण कराए जाने की घोषणा की। उन्होेने डीएम को आदेश दिए कि वे अतिशीघ्र सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजें जिससे जल्द से जल्द स्वीृकत देकर धनराशि भेजी जा सके।

उद्घाटन कार्यक्रम में आयुक्त देवीपाटन मण्डल सुधेश कुमार ओझा, डीआईजी अनिल कुमार राय, डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव, एसपी राकेश प्रकाश सिंह, विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, विधायक प्रेम नरायण पाण्डेय, विधायक विनय द्विवेदी, विधायक प्रभात वर्मा, विधायक पल्टूराम, विधायक सुभाष त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र, भापजा नेता सूर्य नरायन तिवारी व शेष नरायान मिश्र, पूर्व विधायक अवधेश सिंह मंजू, हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष शारदाकान्त पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, के.के. श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष राजाबाबू गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष, संदीप पांडेय जिला कोषाध्यक्ष राजेश राय चंदानी जिला महामंत्री अमर किशोर कश्यप, बमबम व सौरभ श्रीवास्तव,पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी, पहलवान व दर्शक मौजूद रहे।

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक की फंदे से लटककर मौत// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ऊंचवा राजापुर त्रिभुवन नगर ग्रन्ट में शुक्रवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों फंदे से लटककर मौत हो गयी। युवक ने अपने घर के अन्दर रस्सी के फंदे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार धानेपुर क्षेत्र के ग्राम उंचवा निवासी राजू 28 वर्ष की घर के अन्दर कमरे मे रस्सी के सहारे फंदे से लटककर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। इसकी परिजनों ने थाने पर सूचना दी। धानेपुर पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के परिजनों से शुक्रवार दोपहर को सूचना मिलने पर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसके मौत का कारण स्पष्ट होगा।

गोण्डा : करनैलगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुआ आयुष्मान भारत योजना का कार्यक्रम// प्रवीण श्रीवास्तव,


गोण्डा। करनैलगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत योजना का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष विन्देश्वरी प्रसाद सिंह लाल साहब ने लाभार्थी को कोड कार्ड देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान अधीक्षक डॉ0 सुरेश चन्द्रा ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के लिए पांच लाख रुपये तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था सरकार ने किया है।

जिला शिकायत प्रबन्धक शिवांशु मिश्रा ने कहा कि जिले के आठ अस्पतालों में गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों का निःशुल्क इलाज हो सकेगा। जिसमें आरएन पाण्डेय मेमोरियल हॉस्पिटल, आशादेव हॉस्पिटल, सतीशचन्द्र मेमोरियल हॉस्पिटल, अवध हॉस्पिटल, कृष्णा और गायत्री हॉस्पिटल तथा जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल शमिल है।

डॉ0 संदीप कुमार तिवारी, एके गोस्वामी, संजय सिंह, सुरेंद्र यादव, संजय कुमार यादव सहित कई अन्य लोगों ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए योजना के बारे में विस्तार से बताया। जीएस पाठक, जगदीश्वरनन्द मिश्र, अर्चित पांडेय, अनिल गुप्ता एवं मुकेश वैश्य सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे।

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र के हर्रैया झूमन स्कूल में शिक्षक व अभिभावक की हुई बैठक// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)--
इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के मॉडल प्राइमरी स्कूल हर्रैया झूमन में शुक्रवार को शिक्षक एवं अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष शुक्ल ने ग्राम प्रधान सहजराम तिवारी को उनकी उपलब्धि के लिये बधाई दी। बताते चलें कि तीन दिन पहले ग्राम प्रधान सहजराम तिवारी को समरसता के राष्ट्रीय मंच पर दिल्ली में कर्मश्री के पुरष्कार से नवाजा गया। श्री तिवारी के कोशिशो से ही यह विद्यालय आज कुछ हटकर दिख रहा है।

सुभाष शुक्ल ने पिछली बैठक में बताई गई कमियों को पूर्णतया दूर करने की बात कही। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिये किचेन गार्डन का निर्माण एवं स्कूल बैंक की व्यवस्था की गई है। उन्होंने अभिभावकों से नियमित रूप से अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। अभिभावक कन्हैया लाल ने सुझाव देते हुए कहा कि बच्चो को घर पर स्वाध्ययन के लिये प्रेरित किया जाय। अभिभावक अनीता ने कहा कि जो भी गृहकार्य बच्चो को विद्यालय में दिया जाय, उसे दूसरे दिन विद्यार्थियों से अध्यापक अवश्य पूछें।

अभिभावक जगत नारयण ने कहा कि कोई भी शिक्षण सामग्री अगर छात्रों के पास न उपलब्ध हो तो अध्यापक उसकी सूची बनाकर अभिभावक को सूचित कर दिया करें, जिससे छात्रों की कमियों को दूर किया जा सके। सभी अभिभावकों ने विद्यालय के गतिविधियों की सराहना किया। ग्राम प्रधान सहजराम तिवारी ने अध्यापको से विषयगत शिक्षा के साथ-साथ खेल सम्बंधी एवं व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करने की भी बात कही। अभिभावकों से प्रधान ने कहा कि अपने बच्चों को विद्यालय तक लेकर आवें एवं उनके साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि विद्यालय को सुंदर बनाने के लिये मूलभूत व्यवस्थाओं को सुधारा जा रहा है।

अध्यापक राजकुमार ने अभिभावको की उपस्थिति के लिये आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शिक्षक अशोक कुमार मौर्य, शिक्षक हसीब खान, एसएमसी अध्यक्ष फकरुद्दीन, अभिभावक राम बिलाश, रामचंदर दास, किशन लाल पाल, जगदम्बा प्रसाद, रामधीरज, श्रीमती सुषमा, श्रीमती अनीता देवी, सुनीता आदि उपस्थित रहे।

इटियाथोक क्षेत्र के प्राथमिक विद्द्यालय एकडंगा में बच्चों ने शिक्षक का अभिनय कर कक्षा में शिक्षण किया। इस गतिविधि के द्वारा बच्चे अध्यापक का अभिनय करते हैं। और यह शिक्षण अभिनय विधि के द्वारा किया जाता है। इस विधि में प्रत्येक बच्चों को अलग-अलग पाठ्यवस्तु दिया जाता है। जिसका शिक्षण अपनी कक्षा में करना होता है। इसके लिए बच्चे अपनी पाठ्यवस्तु को उत्कृष्ट अभिनय करने के लिए यथाशक्ति तैयार करते हैं। और अपनी कक्षा में प्रस्तुत करते हैं। अच्छा अभिनय करने वाले बच्चों को शिक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाता है। इस अवसर पर शिक्षक मनोज दीक्षित व अन्य मौजूद रहे।

Thursday, November 29, 2018

गोण्डा : धानेपुर कस्बा के काली मंदिर परिसर में आयोजित श्रीराम कथा के तीसरे दिन श्रीराम जन्मोत्सव कथा में उमड़े श्रद्धालु// पीएन मिश्रा,


गोण्डा। धानेपुर कस्बा के काली मंदिर परिसर में आयोजित श्रीराम कथा के तीसरे दिन भगवान श्रीरामजन्म के अवसर पर कथा व्यास सुश्री इन्दुपमा शास्त्री ने काफी संख्या में उपस्थित महिला श्रोताओं का आवाहन करते हुए कहा कि धरती कहती हैं कि जनसंख्या के भार से नहीं, पेड़ पहाड़ों से नहीं, अगर व्याकुल होती हूँ, तो केवल अत्याचार से होती हूँ। और जब जब धरती पर अत्याचार बढ़ता है। तब-तब भगवान अवतार लेते हैं।

उन्होंने कहा कि शास्त्रो में पुरुषों के लिए गया है कि गुरु करना अनिवार्य है लेकिन महिलाओं के लिए ऐसी अनिवार्यता कभी नहीं की गई महिलाओं ने स्वयं ही विशेष परिस्थिति अपने परिवार का ही नहीं तो समाज का भी मार्गदर्शन किया है और करती रहेंगी। बस जरूरत है संकल्प शक्ति की? उन्होंने आह्वान किया कि यदि मनुष्य में दृढ़ इच्छाशक्ति पैदा हो जाए, तो इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। पांच वर्ष के भक्त प्रहलाद ने न केवल भगवान को ही अपितु भगवान से वात्सल्य प्रेम भी प्राप्त किया।

इस अवसर पर मणिकांत कौशल, प्रेम कुमारी ,सुनीता गुप्ता, शीला कौशल, संगीता त्रिपाठी, रीमा गुप्ता, रश्मि गुप्ता, कमलापति गुप्ता, श्यामसुंदर कसौधन,हजारीलाल मोदनवाल, ओम प्रकाश, राकेश कौशल, अजय जायसवाल, शांत प्रकाश कौशल समेत क्षेत्र के काफी संख्या में श्रोता शामिल रहे।

गोण्डा : राजापुर तुलसी जन्मभूमि से जगन्नाथपुरी धाम तीर्थयात्रा को निकला सन्तों का जत्था// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर क्षेत्र के सूकरखेत राजापुर स्थित तुलसी जन्मभूमि मंदिर के पर्यटन दृष्टिगत विकास को लेकर सनातन धर्म परिषद एवं श्री तुलसी जन्मभूमि न्यास के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को तुलसीधाम से जगन्नाथपुरी धर्म यात्रा प्रारंभ हुई। श्रीतुलसी जन्मभूमि धर्मयात्रा गुरुवार को लखनऊ से शुभारंभ होकर जगन्नाथपुरी के लिए श्रद्धालु रवाना हुए। यह जानकारी तुलसी जन्मभूमि न्यास व सनातन धर्म परिषद के अध्यक्ष डॉ स्वामी भगवदाचार्य ने दी है।

श्री भगवदाचार्य ने बताया कि तुलसी धाम की यह दस दिवसीय यात्रा लखनऊ से गंगासागर व कोलकाता होकर श्रीजगन्नाथपुरी जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य श्री रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी श्री तुलसीदास की जन्मभूमि अयोध्या के समीप गोण्डा जिले के सूकरखेत स्थित सरयू तट ग्राम राजापुर का विकास और तुलसी साहित्य एवं रामकथा का प्रचार प्रसार परम लक्ष्य है।

इसके साथ ही तुलसी जन्मभूमि राजापुर सूकरखेत गोण्डा का पर्यटन दृष्टिगत विकास व महाकवि तुलसी के सम्मान में तुलसी विश्वविद्यालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य निहित है। इस दौरान डॉ स्वामी भगवदाचार्य, जयराम दास मैनपुरी, रामकरण मिश्रा सैलानी बहराइच, अशोक शुक्ला, कल्याणी देवी, कवि अयोध्या प्रसाद मिश्रा नवीन, यज्ञ नारायण मिश्र, सीमा देवी, आदर्श, चित्रा देवी, सूर्यबली, रामकिशोर समेत दर्जनों साधु संतों व गृहस्थियों का जत्था जगन्नाथपुरी धाम के लिए प्रस्थान किया।

डॉ स्वामी भगवदाचार्य ने बताया कि तुलसी जन्मभूमि मंदिर के पर्यटन तीर्थ सूकरखेत के विकास को लेकर इससे पूर्व वह दर्जनों बार तुलसी धाम जन जागरण यात्रा, अयोध्या, चित्रकूट, प्रयाग, काशी, मथुरा, सेतु बन्धु रामेश्वरम तीर्थ यात्रा किया है। देवीपाटन मण्डल के गोण्डा बहराइच श्रावस्ती जिलों में भ्रमण कर सन्त विद्वानों की गोष्ठी की गई।

गोण्डा : नवागत पुलिस कप्तान आरपी सिंह ने सम्हाली कमान,

रसूखदार अपराधियो की खैर नही -पुलिस अधीक्षक

गोण्डा। नवागत पुलिस अधीक्षक राकेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर मीडिया के समक्ष अपनी प्राथमिकताये गिनाई। उन्होने बताया कि वह 1988 पीपीएस बैच के अधिकारी है। तत्पश्चात 2009 में वे प्रोन्नत होकर आईपीएस अधिकारी बने। श्री सिंह ने बताया कि वह मूलतः आजमगढ़ जिले के रहने वाले है। एक वर्ष अभिसूचना में कुशल नेतृत्व देने के पश्चात श्री सिंह महाराजगंज जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक करीब डेढ़ वर्ष तैनात रहे।

उन्होने स्पष्ट शब्दो में कहा कि जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम करने के साथ अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होने कड़ा संदेश देते हुये कहा कि अपराध में संलिप्त किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व को किसी भी दशा में कतई बख्शा नही जायेगा। चाहे वो कितना भी रसूखदार क्यों न हो।

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र की एक महिला ने उपनिरीक्षक सहित चार लोगो के विरुद्ध एसपी व डीएम गोण्डा को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गोहार// पीएन मिश्रा,


गोण्डा। धानेपुर क्षेत्र के दत्तनगर में पुलिस की सह पर दबंगों ने महिला का नवनिर्मित नीव पर रक्खा टीन शेड ढहा दिया। साथ ही साथ अभद्रता की व मारपीट कर धमकी दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी गोण्डा को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है। थाना धानेपुर के मुजेहना गांव के लाली पोखरा निवासी बेवी ने आरोप लगाया है कि उसने एक किता प्लाट दत्तनगर माफी में खरीदा।। जिस पर दीवार उठाकर टीन शेड बनाकर स्थाई रूप से मकान बनवाया।

जिसे विपक्षीगण ने टीन शेड ढहा दिया। जब उसने इसकी शिकायत थाने पर की। तो हल्के के दरोगा ने मारा पीटा। धक्का देकर गड्ढे में गिरा दिया। विपक्षियों ने गंदी गंदी गालियां दी। और किसी प्रकार की कार्यवाही ना करने की हिदायत देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

गोण्डा : जिले में खाद या बीज की नहीं कोई कमी, किसान बन्धु गोदामों से खरीदें अनुदानित बीज - डीएम,


गोण्डा। जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने जिले के किसानों से अपील किया है कि जिले में रबी की बुआई के लिए पर्याप्त मात्रा में अनुदानित बीज व गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध है और जिले में खाद या बीज की कोई कमी नहीं है। जिलाधिकारी ने बताया कि रबी की मुख्य फसलों गेहूं, चना, मटर एवं राई या सरसों का गुणवत्तापूर्ण बीज पर्याप्त मात्रा में राजकीय कृषि भण्डारों पर उपलब्ध है। उन्होने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक किसान को पंजीकरण के उपरान्त दो हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिए 60 प्रतिशत के अनुदान पर बीज पर दिया जा रहा है।

इसलिए किसानबन्धु अपना पंजीकरण कराकर सरकारी बीज गोदामो से बीज खरीदें। इसी प्रकार उर्वरकों के सरकार द्वारा साधन सहकारी मितियों, पीसीएफ, कृषक सेवा केन्द्रों, एग्रीजंक्शन, आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र तथा निजी उर्वरक विक्रेताओं के यहां पीओएस मशीन के माध्यम से बोरी पर प्रिन्ट मूल्य पर खाद दी जा रही है। इसलिए किसानबन्धु कहीं से भी खाद खरीद सकते हैं। उन्होने अपील किया कि किसानबन्धु बीज या खाद खरीद में किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर अपने ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी (कृषि) एवं सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) अथवा जिले पर जिला कृषि अधिकारी से सीधे सम्पर्क कर सकते हैं।

गोण्डा : निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की बैठक सम्पन्न,

गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण सम्बन्धित महत्वपूर्ण बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि वे सब बूथों पर अपने-अपने बूथ लेवल एजेन्ट नियुक्त कर दें जिससे पुनरीक्षण कार्य पूरी सुचिता के साथ सम्पन्न कराया जा सके। मतदान केन्द्रों, मतदेय स्थलों तथा विधानसभावार मतदाताओं का ब्यौरा देते हुए डीएम ने बताया कि जनपद में कुल 1616 मतदान केन्द्र, 2882 मतदेय स्थल, पुरूष मतदाताओं की संख्या 1285067 तथा महिला मतदाओं की संख्या 1089810 सहित कुल 2374966 मतदाता हैं।

उन्होने बताया कि 01 सितम्बर से प्रारम्भ हुए और 30 नवम्बर 2018 तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में अब तक जिले में कुल 33074 नए मतदाता बनने के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनके सापेक्ष 30691 की फीडिंग कराकर मतदाता सूची में शामिल किया जा चुका है। इसी प्रकार 24497 फार्म-7, 1340 फार्म-8, 220 फार्म-8ए प्राप्त हुए हैं जिनकी फाडिंग कराई जा रही है। उन्होने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि जिन किन्हीं बूथों पर उनके बूथ लेवल एजेन्ट न नियुक्त किए गए हों।

वहां पर उनकी नियुक्ति करके पुनरीक्षण कार्य में सहयोग ले जिससे पुनरीक्षण कार्यक्रम सही ढंगसे सम्पादित कराया जा सके। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर मिश्र, सीआरओ कुन्ज बिहारी अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति, कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि शिव कुमार दूबे, दीनानाथ त्रिपाठी, बसपा के प्रतिनिधि व निर्वाचन कार्यालय के माधव व अन्य कर्मी मौजूद रहे।

गोण्डा : परसपुर को आदर्श नगर पंचायत घोषित होने पर लोगों ने जताई खुशी// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर को बीते वर्ष नगर पंचायत का दर्जा मिला। जिसे हाल ही में आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर कस्बा वासियों ने हर्ष जताया है। प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के तहत परसपुर को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा घोषित किया। करनैलगंज क्षेत्र के विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह लल्ला भईया को बीते 19 नवम्बर को भेजे गए पत्र में प्रदेश के संसदीय कार्य नगर विकास, मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के तहत परसपुर को आदर्श नगर पंचायत दर्जा घोषित होने की जानकारी दी।

उन्होंने इसके विकास के लिए चार करोड़ रुपये की स्वीकृति के सापेक्ष एक करोड़ साठ लाख रुपये की प्रथम क़िस्त भी जारी किया है। पत्र में नगर विकास मंत्री श्री खन्ना ने क्षेत्रीय विधायक को कहा है कि वह जिलाधिकारी से मिलकर प्राविधानित समिति का गठन कराकर टाउन प्लानर की नियुक्ति सुनिश्चित करा लें। नगर पंचायत का स्थलीय निरीक्षण व कार्ययोजना बनाकर 10 दिन के भीतर शासन को भेज दें। ताकि जनवरी माह में आदर्श आचार संहिता लगने की संभावना के दृष्टिगत उससे पूर्व ही जनहित में कार्य प्रारंभ हो सके। आदर्श नगर पंचायत दर्जा मिलने पर क्षेत्र के दिग्विजय सिंह, विकास सोनी, हंसकुमार सिंह, बीरू सिंह, जितेन्द्र सिंह समेत अन्य लोगों ने हर्ष जताया है।

Wednesday, November 28, 2018

गोण्डा : परसपुर कस्बे के बेलसर मार्ग पर पूरे नकई गांव के समीप सड़क किनारे पलटा गन्ना लदा वाहन// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर कस्बे के बेलसर मार्ग पर पूरे नकई गांव के समीप गन्ना लदा ट्रक सड़क किनारे पलट गया। जिसमें ट्रक ड्राइवर बाल बाल बच गया।

जानकारी के मुताबिक- परसपुर कस्बे के बेलसर मार्ग पर पूरे नकई गांव के समीप गन्ना लदा एक ट्रक पलट गया। यह हादसा बुधवार की रात्रि तकरीबन दस बजे की है। बताया जा रहा है क्षेत्र के नन्दौर गन्ना तौल केंद्र से बजाज मिल को गन्ना लादकर जा रहा ट्रक परसपुर कस्बे के पूरे नकई गांव के समीप रुका। कि अनियंत्रित गति से आये अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे गन्ना लदा ट्रक विजली के खम्भे से टकराकर सड़क किनारे पलट गया। वहीं हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया।

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...