Thursday, November 29, 2018

गोण्डा : निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की बैठक सम्पन्न,

गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण सम्बन्धित महत्वपूर्ण बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि वे सब बूथों पर अपने-अपने बूथ लेवल एजेन्ट नियुक्त कर दें जिससे पुनरीक्षण कार्य पूरी सुचिता के साथ सम्पन्न कराया जा सके। मतदान केन्द्रों, मतदेय स्थलों तथा विधानसभावार मतदाताओं का ब्यौरा देते हुए डीएम ने बताया कि जनपद में कुल 1616 मतदान केन्द्र, 2882 मतदेय स्थल, पुरूष मतदाताओं की संख्या 1285067 तथा महिला मतदाओं की संख्या 1089810 सहित कुल 2374966 मतदाता हैं।

उन्होने बताया कि 01 सितम्बर से प्रारम्भ हुए और 30 नवम्बर 2018 तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में अब तक जिले में कुल 33074 नए मतदाता बनने के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनके सापेक्ष 30691 की फीडिंग कराकर मतदाता सूची में शामिल किया जा चुका है। इसी प्रकार 24497 फार्म-7, 1340 फार्म-8, 220 फार्म-8ए प्राप्त हुए हैं जिनकी फाडिंग कराई जा रही है। उन्होने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि जिन किन्हीं बूथों पर उनके बूथ लेवल एजेन्ट न नियुक्त किए गए हों।

वहां पर उनकी नियुक्ति करके पुनरीक्षण कार्य में सहयोग ले जिससे पुनरीक्षण कार्यक्रम सही ढंगसे सम्पादित कराया जा सके। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर मिश्र, सीआरओ कुन्ज बिहारी अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति, कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि शिव कुमार दूबे, दीनानाथ त्रिपाठी, बसपा के प्रतिनिधि व निर्वाचन कार्यालय के माधव व अन्य कर्मी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...