Friday, November 30, 2018

गोण्डा : करनैलगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुआ आयुष्मान भारत योजना का कार्यक्रम// प्रवीण श्रीवास्तव,


गोण्डा। करनैलगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत योजना का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष विन्देश्वरी प्रसाद सिंह लाल साहब ने लाभार्थी को कोड कार्ड देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान अधीक्षक डॉ0 सुरेश चन्द्रा ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के लिए पांच लाख रुपये तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था सरकार ने किया है।

जिला शिकायत प्रबन्धक शिवांशु मिश्रा ने कहा कि जिले के आठ अस्पतालों में गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों का निःशुल्क इलाज हो सकेगा। जिसमें आरएन पाण्डेय मेमोरियल हॉस्पिटल, आशादेव हॉस्पिटल, सतीशचन्द्र मेमोरियल हॉस्पिटल, अवध हॉस्पिटल, कृष्णा और गायत्री हॉस्पिटल तथा जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल शमिल है।

डॉ0 संदीप कुमार तिवारी, एके गोस्वामी, संजय सिंह, सुरेंद्र यादव, संजय कुमार यादव सहित कई अन्य लोगों ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए योजना के बारे में विस्तार से बताया। जीएस पाठक, जगदीश्वरनन्द मिश्र, अर्चित पांडेय, अनिल गुप्ता एवं मुकेश वैश्य सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...