Tuesday, October 31, 2017

गोण्डा जिले में इस त्यौहार को श्रापित व अभद्र शब्द सुनने के लिये करते हैं लोग ऐसा दुष्टता काम,

गोण्डा।(राजन कुशवाहा)। परसपुर कस्बे में मंगलवार की सुबह से गन्ने की कई दुकानें सज गयीं। जिसे खरीददारी को पुरुष महिलाओं की काफी भीड़ जुटी रही है। काफी ऊंचा व लम्बा पत्तीदार हरे भरे गन्ने की खरीद फरोख्त को लेकर बाजारों में चहल पहल रहा है। बुजुर्ग ग्रामीणों का कहना है कि यह त्यौहार दीठवन की परम्परा काफी वर्षों से है। हर वर्ष इसे कार्तिक माह के शुक्ल एकादशी को मनाया जाने वाला डीठवन का यह पर्व हर घरों में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। और अवध क्षेत्र के परिधि में गोण्डा समेत सम्पूर्ण देवीपाटन मण्डल के डीठवन पर्व की परम्परा का एक अलग व अनोखा अंदाज है। कहने सुनने में तो यह अटपटा जरूर लगे, किंतु यह पर्व गोण्डा वासियों में एक मिसाल कायम करता है।

◆ गोण्डा जिले में दीठवन का ऐसा त्योहार हड़ा हड़वाई-
जिसके अलग अलग कई कहावतें व पौराणिक धार्मिक मान्यता प्रचलन में है। इस दीठवन पर्व के दिन से जाड़े ऋतु का प्रारम्भ होना। दूसरा शाम को गांव के बच्चे सेल्हा पेटुवा की सूखी लकड़ी पर कपड़े का चिथड़ा बाँधते हैं। जिसे लुका कहा जाता है। और इसे लेकर बच्चे गांव के करीब किसी बाग या खेत के मैदानी हिस्से में पहुंचकर इस लुका में आग लगा देते हैं। फिर इसकी रौनक कुछ अजीबो गरीब दृश्य में तब्दील हो जाता है। सभी बच्चे जलते हुए लूका को हाथों में घुमाते हुए दूर दूर तक दौड़ लगाते है।

और कुछ यूं ही अवधी या देहाती गोण्डाहा भाषा मे जोर जोर चिल्लाते हुए कहते हैं कि हड़ा हड़वाई बहय पुरवाई, राजाक बगियम होय लड़ाई ...। धीरे करके लूका बुझने लगता है और बच्चे घर वापस हो जाते हैं। वहीं इसी दीठवन पर्व की भोर के पहले अंधेरे में ही घर की महिलाएं घर मे इस्तेमाल किये जा रहे पछोरन पात्र या सूप को हाथ मे लेकर पीटती हैं। यहाँ गोण्डा जिले समेत आसपास के इलाके में ऐसा प्रचलन है कि घरेलू महिलाएं एक हाथ मे सूप, तो दूसरे हाथ मे गन्ने का अगला हिस्सा वाला डंठल लेकर निकलती हैं।

जिसे गन्ने का आगौरा कहा जाता है। इसी अगौरा से महिलाएं सूप को पीटती हुई घर आँगन समेत सभी कमरों में जाती हैं। और उस समय सूप बजाते हुए यह आवाज लगाती हैं कि ईश्वर आवेएँ दरिद्र जाएं, कहती हुई गांव के चौडगरा पर सूप को बजाकर अपने घर के घूर पर फेंक देती हैं। इसी समय अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोग सूप छिनने का काम करते हैं। जिससे छिनने वालों को फायदे होने की कहावत प्रचलित है। बताया जा रहा है कि जिस महिला का सूप अचानक छीन जाता है। वह छिनने वालों को क्रोधित होकर श्रापित शब्दों में वह महिला बदुवा करती है। जिसका असर उलटा होकर सूप छीनने वाले को कल्याणकारी होता है। वहीं यह भी प्रचलन है कि छीने गए सूप को आग में जलाकर उसकी आंच से शरीर को सेकने से कई असाध्य शारीरिक रोगों से छुटकारा मिल जाता है। ऐसा मानना है कि मनुष्य जीवन के दुःख दर्द क्लेश का स्वतः निवारण हो जाता है।

गोण्डा -परसपुर कस्बे के अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसा में दो की मौत,

गोण्डा। परसपुर कस्बे में मंगलवार की शाम अलग अलग सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई। परसपुर कस्बे के बेलसर रोड नकई पुरवा के समीप एक बाइक सवार किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया। जिससे बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। बाइक सवार मृतक के पास से मिले आधार कार्ड या अन्य पर्चियों के जरिये उसके परिजनों को बुलाकर पुलिस ने शव का पहचान कराया। जिसकी पहचान परसपुर कस्बे के मोहल्ला शान नगर के 35 वर्षीय असलम पुत्र रज्जन के रूप में की गई। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा है। चर्चा अनुसार- परसपुर कस्बे के 35 वर्षीय युवक को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिसके चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।

वहीं परसपुर कस्बे के बड़ी मस्जिद के पास सड़क हादसे में 55 वर्षीय युवक जख्मी हो गया। मंगलवार की शाम बड़ी मस्जिद के पास चार पहिया वाहन के चपेट में आया युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिससे मोहल्ला वासी आक्रोशित हो उठे। और गाड़ियों में तोड़ फोड़ किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराया। बताया जा रहा है कि स्थानीय जनो ने घायल युवक को उपचार के लिये अस्पताल पहुँचाया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। जिससे कस्बे में मातम छा गया।

गोण्डा- परसपुर पुलिस ने दहेज हत्या मामले में आरोपी महिला को भेजा जेल,

गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के दो माह पूर्व चार ससुराली जनो के विरूद्ध दर्ज हुए दहेज हत्या के प्रकरण में पुलिस नें मंगलवार को एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। परसपुर थाना एसओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रकरण परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डेहरास सूबेदार पुरवा का है। थाना कटरा बाजार ग्राम महादेव भरथा निवासी मिठ्ठू लाल ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी पुत्री पच्चीस वर्षीय रिंकी की शादी तीन वर्ष पूर्व परसपुर थाना क्षेत्र के डेहरास गांव के शिव बहादुर के साथ हुई थी। ससुरालीजन आए दिन लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित तथा मोटर साइकिल की मांग करते थे। आरोप है कि दहेज की वजह सें ससुराली जनों नें बीते अगस्त माह में उसकी पुत्री को मार डाला। विवाहिता के पिता की तहरीर पर शिव बहादुर, अजय, गया प्रसाद व उनकी पत्नी के विरूद्ध पुलिस ने विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

Monday, October 30, 2017

गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रेरकों ने की बैठक,

गोण्डा।【प्रदीप पाण्डेय】
इटियाथोक ब्लाक संसाधन केंद्र पर सोमवार को प्रेरकों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के तमाम प्रेरको ने भाग लिया। इस दौरान साक्षरता कर्मी एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेरकों को उनके दायित्वों को समझाते हुये कहा कि ग्राम लोक शिक्षा केन्द्र पुस्तकालय बनाये जाने से गाँव के सभी शिक्षित एवं नवसाक्षरों को इसका लाभ हर हाल में मिलेगा। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। और कहा कि हमें एकजुट होकर इस बचे हुये कम समय में काफी संघर्ष करना है।

जिससे प्रेरकों की संविदा अवधि व मानदेय को बढ़वाया जा सके। उन्होंने कहा कि विकासखंड के सभी प्रेरकों के बकाया मानदेय मे से 3-3 माह का मानदेय जल्द ही प्रेरकों के खाते में पहुंच जायेगा। इस अवसर पर अनिल श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा, मो रफी, विनोद मिश्रा, रानावती, किशन वर्मा, रूचि यादव, आलिया खानम, शकील अहमद, मनोज वर्मा, सुनील उपाध्याय सहित कई प्रेरक मौजूद रहे हैं।
https://twitter.com/dNUfgtO3uv6z6lY/status/925011905776730119

गोण्डा- श्रीश्याम ज्योति यात्रा मे झूमे भक्तगण, भजन संध्या का हुआ आयोजन,

गोण्डा। नगर के बडगांव क्षेत्र मे स्थित श्री श्याम मन्दिर मे चल रहे तीन दिवसीय श्याम जयंती समारोह में सोमवार की सुबह श्रीराम जानकी मन्दिर से भव्य श्री श्याम ज्योति यात्रा निकाली गयी। जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर नूरामल मन्दिर होते हुये श्रीश्याम मन्दिर पहुंची। यात्रा मे श्याम प्रेमियों के खाटू नरेश की जय, श्याम बाबा की जय, शीश के दानी की जय, रानी सती दादी जी की जय के गगनभेदी जयकारे से सम्पूर्ण नगर गुंजायेमान हो उठा। भाव विभोर कर देने वाले बज रहे श्याम भजनों की डीजे धुन पर महिला व पुरुष भक्तों के थिरकते पावँ बाबा के दरबार जमकर नृत्य किया। यात्रा मे श्याम ज्योति की अरदास के साथ नूरामल मन्दिर व अन्य स्थानों पर दिव्य आरती उतारी गई।

जगह -जगह मारवाडी समाज के लोगों ने प्रसाद व जलपान वितरण किया। समारोह के दौरान सायंकाल मन्दिर परिसर मे भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके बारे में अंकुर गर्ग ने बताया कि इलाहाबाद के प्रख्यात भजन गायिका जूली सिंह और कोलकाता से आये मनीष शर्मा ने बाबा के भजनों कॊ प्रस्तुत किया। श्याम भक्तों ने भक्तिभाव के पवित्र समुन्दर मे आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर श्रीराम जानकी धर्मादा समिति के अध्यक्ष अनिल मित्तल, श्री श्याम मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विमलेश सिंघल, नगर मारवाडी संघ के अंकुर गर्ग, सुरेश भाव सिंह्का, चांदमल मित्तल, घनश्याम ताजपुरिया व महिला मंडल समेत काफी संख्या श्यामभक्त मौजूद रहे l

Sunday, October 29, 2017

गोण्डा- परसपुर नगर निकाय चुनाव पहली बार ऐसा, चुनावी टिकट पर टिकीं समर्थकों की आस,

गोण्डा।(राजन कुशवाहा)। परसपुर नगर पंचायत चुनाव के अध्यक्ष व सभासद पद के दावेदारों ने अपनी भागदौड़ तेज कर दी है। यह पहला मौका है कि चाय पान नाई होटल की दुकान पर नगर पंचायत चुनाव की चर्चा जोरों पर है। पार्टीगत चुनाव लड़ने वाले दावेदारों को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हैं। भाजपा समेत सपा बसपा कॉंग्रेस व अन्य पार्टी से टिकट के दावेदारों की लंबी कतार है। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दर्जनो से अधिक दावेदार अपने अपने टिकट की जुगत में दिन रात एक किये हैं।राजनीतिक पार्टी सिंबल प्रमाण नही मिल जाता तब तक किसी भी दावेदार के टिकट को लेकर अभी दावा नही किया जा सकता है।

केंद्र व राज्य सरकार में वर्तमान भाजपा सत्तापक्ष के इस चुनाव में कई दावेदार भाग्य की आजमाइस कर रहे हैं। और उससे भी ज्यादा बड़ी बात यह होगी कि पार्टी किस दावेदार को सिंबल से चुनाव में हिस्सा लेने को अधिकृत कर रही है। मतदाता या समर्थक हों या दावेदार! सबकी निगाहें सियासत के इस महासमर में उस वक्त का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं कि जब पार्टी का कोई अधिकृत प्रत्याशी घोषित हो। आधा से ज्यादा दर्जन दावेदार पार्टी के मजबूत पकड़ को लेकर अपने नाम की प्रतीक्षा में हैं। वस्तुतः नवसृजित नगर पंचायत परसपुर के इस चुनाव में अध्यक्ष पद के महिला उम्मीदवार चुनाव में हिस्सा लेंगी।

परसपुर के रियासत व सियासत में अनूठा पहचान सँजोये राजघराने के कुंवर विजय बहादुर सिंह उर्फ बच्चा साहब के पिता कुँवर विश्वनाथ प्रताप सिंह बच्चा साहब जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। बीते दो/तीन दशक से चुनावी महासमर में दावेदारों के दर्जनों चेहरे बेशुमार हैं। इसी पंचायत के राजाटोला के धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बब्लू सिंह, उपप्रमुख व ग्राम प्रधान रह चुके हैं। राजनीति में राम सिंह के पिता राजदेव सिंह प्रधान व परिवार में ब्लॉक प्रमुखी रही है। रामदेव पाण्डेय के परिवार में कई बार प्रधान पद रहा है। वहीं आटा से पूर्व प्रधान वासुदेव सिंह सरल व सहज व्यक्तित्व के उम्मीदवार माने जाते है। ग्राम आटा से अजय सिंह की पत्नी वर्तमान प्रधान हैं। समाज मे उभरते हुए युवा दावेदार दीपक सिंह, टिंकू सिंह तालेपुरवा के हैं। कस्बे के हाफिज जर्रार बीते वर्ष जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी रहे हैं। सभी दावेदार नगर पँचायत क्षेत्र में मतदाताओं से जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं। क्षेत्र में इसकी चर्चा जोरों पर है।

गोण्डा- अवैध खनन के खिलाफ डीएम ने की बड़ी कार्यवाही, 13 वाहनों को सीज कर मुकदमा दर्ज,

डीएम के आदेश पर गठित विशेष जांच दल ने पकड़ा अवैध खनन व परिवहन,
गोण्डा। जिलाधिकारी जेबी सिंह के आदेश पर अवैध बालू खनन के खिलाफ कठोर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी के आदेश पर थाना उमरीबेगमगंज में 06, थाना करनैलगंज में 05 तथा थाना नवाबगंज में 02 वाहनों सहित कुल 13 अवैध बालू लदे वाहनों को सीज कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी वाहन बिना नम्बर के टैक्टर ट्राली हैं। जिन्हें सीज कर दिया गया है। उन्होने यह भी बताया कि जून माह में 03 वाहन, सितम्बर माह में 09 वाहन तथा अक्टूबर माह में 23 वाहनों सहित 34 वाहन सीज किए जा चुके हैं। बताते चलें कि अवैध खनन की सूचनाओं का संज्ञान लेते हुए डीएम ने 28 अक्टूबर को डीएम ने एक विशेष जांच दल का गठन कर छापेमारी के आदेष दिए थे। डीएम द्वारा गठित विशेष जांच दल की छापेमारी में 13 वाहन अवैध खनन व परिवहन करते पाए गए।

पकड़े गए सभी वाहनों के अभिलेखों की जांच करने पर किसी भी वाहन के कोई भी वैध अभिलेख नहीं मिला। डीएम के आदेश पर की गई छापेमारी में थाना उमरी में ट्रैक्टर मैसी फार्गुसन, सोनालिका, महिन्द्रा 265, महिन्द्रा 555, सोनालिका डीआई तथा दो स्वराज744 पकड़े गए जबकि थाना करनैलगंज क्षेत्र में एक टैक्टर स्वराज 744, एक स्वराज 735, एक सोनालिका हरा, एक सोनालिका, और थाना  नवाबगंज क्षेत्र में एक टैªक्टर स्वराज 735 व एक महिन्द्रा डीआई 265 अवैध खनन के साथ पकड़े गए।

पकड़े गए सभी वाहनों को सीज कर उत्तर प्रदेश उपखनिज परिहार अधिनियम की धारा 3/70, खान विकास विनिमय की धारा 4/21 तथा एमबी एक्ट की धारा 207 व अन्य सुसंगत धाराओं में सम्बन्धित थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएम जेबी सिंह ने अवैध खनन व परिवहन करने वालों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसी भी दशा में अवैध खनन अथवा परिवहन करते हुए पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा सभी एसडीएम व सीओ को कडे़ निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करें।

Saturday, October 28, 2017

गोण्डा- परसपुर क्षेत्र के इस गांव के युवक को मिली पीएचडी की उपाधि,

गोण्डा।(राजन कुशवाहा)। परसपुर ब्लॉक क्षेत्र के डेहरास के ग्राम छितौनी निवासी लक्ष्मीकांत तिवारी ने फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी पीएचडी की उपाधि हासिल किया है। श्री तिवारी को पश्चिम बंगाल के विधान चन्द्र कृषि विश्वविद्यालय मोहनपुर नदिया से फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर में पीएचडी की उपाधि मिली है। बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने लक्ष्मीकांत तिवारी को सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया। उपाधि हासिल किये श्री तिवारी ने इस सफलता का श्रेय माता पिता कृष्ण कुमार तिवारी समेत ईष्ट मित्रों का आभार व्यक्त किया। इनके पिता कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि लक्ष्मी कांत की प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राइमरी पाठशाला छितौनी व परसपुर से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण किया।

Friday, October 27, 2017

गोण्डा- परसपुर सीएचसी की आशा यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन।

गोण्डा। परसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की आशा कर्मचारी यूनियन (सीआइटीयू) की शुक्रवार को बैठक की गयी। बैठक में आशा बहुओं की समस्याओं के लेकर यूनियन ने पांच सूत्रीय मांग पत्र सीएचसी अधीक्षक मनोज कुमार को सौंपा। अधीक्षक डॉ मनोज को सौंपे गए पत्र में आशा कार्यकत्रियों ने मांग की है कि प्रसव कक्ष के सभी वार्डो में प्रकाश व्यवस्था कराए जाने, प्रसूताओं के तीमार दारों सें अवैध वसूली बंद करानें, आशा कर्मियों की वेतन मान भुगतान कराने, रैन बसेरा कक्ष बनवाए जाने व आशा बहुओं से एम्बूलेंस चालकों द्वारा माकूल पेश आने की मांग उठाई है। इस दौरान सीएचसी परसपुर क्षेत्र की आशा बहु उर्मिला देवी, आरती, माधुरी, गीता, शीला, रामावती देवी, किरन, संतोष, ममता, कविता शामिल रही हैं।

गोण्डा- मुजेहना ब्लॉक में कई मजरों का हुआ विद्युतीकरण, क्षेत्रीय विधायक ने किया उदघाटन,

◆  मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी के अथक प्रयास से गांव में आई रौशनी से ग्रामीणों में खुशी,
गोण्डा【प्रदीप पाण्डेय】
मुजेहना ब्लाक के त्रिलोकपुर में पांच मजरे का विद्युतीकरण कराया गया। जिसका उद्घाटन मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में विधायक विनय द्विवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2019 से पूर्व हर घर को बिजली मिलें। जिसमें केन्द्र सरकार विकास कार्यो में काफी हद तक सफल हैं। श्री द्विवेदी ने कहा कि वर्ष 2018 में ही इस लक्ष्य की प्राप्ति मेहनौन विधान सभा क्षेत्र में हो जाए। उन्होंने लोगों से कहा कि मोदी और योगी जी पर अपना विश्वास बनाये रखे, गरीबों को उनका हक हर हाल में मिले इसके लिये राज्य और केन्द्र की सरकार प्रतिबद्ध है।

उन्होंने योगी और मोदी सरकार सराहनीय विकास कार्य को जनता को बताया। कुछ लोग कहते हैं की मेहनौन की सड़कें बहुत खराब हैं के विषय पर उन्होंने कहा कि यह खराब सड़कें उन्हें विरासत में मिली है। जिस पर अब युद्धस्तर से विकास कार्य बहुत जल्द शुरु होने जा रहा है। अपने कार्यकाल में मेहनौन क्षेत्र की तस्वीर बदलकर बृहद स्तर पर विकास कार्य कराने का दावा किया। इसके बाद विधायक ने लोगों को BPL किट, मीटर व प्रमाणपत्र भी बितरित किये। इस अवसर पर आयोजक इंद्रकांत शुक्ला सहित तमाम कार्यकर्ता और अधिकारी तथा जनसमूह मौजूद रहे।

https://twitter.com/dNUfgtO3uv6z6lY/status/923952526591893504

गोण्डा- एल्गिन चरसडी बांध निर्माण की आस से खुश हुए माझावासी, बाढ़ के चपेट में आकर कई बार कट चुका दशक पूर्व बना बाँध,

गोण्डा।(राजन कुशवाहा)। सरयु- घाघरा नदी के बाढ़ तबाही के मंजर से बचाव के लिये एक दशक पूर्व एल्गिन- चरसडी तटबन्ध बनाया गया। जो सरयु घाघरा नदी बाढ़ के दौरान अब तक एल्गिन चरसड़ी तटबंध कई बार टूट चुका है। इससे होने वाली तबाही के मद्देनजर सूबे की सरकार इस तटबंध को निष्प्रयोज्य मान 96.35 करोड़ की लागत से अब नए तरीके में चरसड़ी बांध का निर्माण कराएगी। बताया जा रहा है कि तटबंध का निर्माण कार्य नवंबर से प्रारम्भ हो जाएगा। इसके बनने से गोण्डा, बाराबंकी व बहराइच जिले की तकरीबन बीस हजार हेक्टेयर भूमि समेत सैकडों ग्राम पंचायतों को बाढ़ की विनाशलीला से राहत मिलेगी। इस घोषणा के बाद बाढ़ प्रभावित होने वाले क्षेत्र के लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।

सरयू-घाघरा नदी बरसात के समय उफान पर आ जाती है। जिसके उग्र तेवर व भीषण तबाही   को झेल पाना मुश्किल हो जाता है। बाढ़ के इस तबाही से बचाव के लिए वर्ष 2005-06 में सरकार ने 14.58 करोड़ की लागत से 52.400 किमी लंबा एल्गिन ब्रिज-चरसड़ी तटबंध का निर्माण कराया। बांध के बन जाने से गोण्डा, बाराबंकी व बहराइच जिले की सैकड़ों ग्राम पंचायतें व 19217.80 हेक्टेयर भूमि को बाढ़ से निजात मिली। मांझा क्षेत्र के लोगों ने बाढ़ से निजात महसूस किया।

किन्तु बरसात में घाघरा के उग्र तेवर को एल्गिन चरसड़ी तटबंध सम्हाल न सका। बनने के चार साल बाद 2010 में बाराबंकी के परसावल गांव के पास यह बाँध टूट गया। 2011 को बाराबंकी के रायपुर गांव के पास यह बांध टूट गया। 2016 को गोण्डा जिले के नकहरा गांव के पास टूट गया। इस टूटे बांध का मरम्मत भी नहीं हो पाया कि 2017 की रात बाराबंकी जिला के बांसगाव मल्लाहन पुरवा के पास एल्गिन चरसडी बाँध जवाब दे गया। जिससे गोण्डा व बाराबंकी जिला के दर्जनो गांवों में घाघरा बाढ़ तबाही के जद में आ गए।

ग्रामीणों का कहना है कि एल्गिन-चरसड़ी तटबंध के निर्माण के समय जमकर खेल खेला गया। बांध बनते समय अनियमितता की गई। क्षेत्र के कई किसानों के खेत इसकी चपेट में आ गए।  जिसे वह बचाने के लिये राजनीति हुआ। जिसे नेतानगरी के दखल से बांध को नदी से सटाकर बालू के ढेर से बना दिया गया। बरसात के समय घाघरा नदी के तेज बहाव में यह बांध एक दशक के भीतर चार बार टूटा। और क्षेत्रीय किसानों व परिवारों को इसकी बदहाली झेलनी पड़ी। बताया जा रहा है कि 14 करोड़ की लागत से बने इस बांध के मरम्मत में सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए। क्षेत्र के विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बांध के निर्माण से लेकर मरम्मत तक में हुए खेल की जांच की मांग की।

सूबे की बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाती सिंह का कहना है कि नए डिजाइन में चरसड़ी बांध का पुन: निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए केंद्र से 96.35 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई है जिसमें 20 करोड़ का आवंटन भी हो चुका है। सरयू घाघरा नदी के किनारे बसे बहुअन मदार मांझा गांववासियों ने इस पर खुशी व्यक्त किया। और कहा कि नया एल्गिन चरसड़ी बांध के निर्माण से बाढ़ से मुक्ति मिल जाएगी। और फसलों का नुकसान नहीं होगा। घाघरा की होने वाली तबाही से राहत मिलेगी। नए बांध के निर्माण में क्षेत्र को जलप्लावन से बचाने के लिए साइफन का निर्माण कराया जाए। ताकि नदी का पानी गांव में न घुस सके। और बरसात का पानी नदी में जाता रहे। https://t.co/jCdyo7GX7b

गोण्डा- निकाय चुनाव तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा, दिए कड़े निर्देश,

11 जोन व 31 सेक्टरों में विभाजित हुआ निकाय निर्वाचन क्षेत्र-
गोण्डा। जिला प्रशासन द्वारा नगर निकाय चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जेबी सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर तैयारियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीएम जेबी सिंह ने बताया कि जनपद की चारों नगर पालिकाओं तथा तीन नगर पंचायतों के कुल 122 वार्डों में निर्वाचन हेतु 76 मतदान केन्द्र, 220 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। सम्पूर्ण नगर पालिका एवं नगर पंचाायत निर्वाचन क्षेत्र को 11 जोन तथा 31 सेक्टरों में विभाजित किया गया तथा नांमाकन हेतु नांमाकंन स्थलों एवं मतगणना स्थलों का भी निर्धारण कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका गोण्डा व नगर पंचायत खरगूपुर की मतगणना मण्डी स्थल बहराइच रोड गोण्डा, मनकापुर की मतगणना एपी इन्टर कालेज मनकापुर, नवाबगंज की मतगणना तरबगंज तहसील में, तथा नगर पालिका करनैलगंज, नगर पंचायत खरगूपुर नवसृृजित नगर पंचायत परसपुर की मतगणना गल्ला मण्डी करनैलगंज में की जाएगी। पोलिंग पार्टियों की रवानगी नगर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज से की जाएगी।

डीएम ने सहायक निर्वाचन लोकल बाॅडी को निर्देश दिए है कि मतदान एवं मतगणना कार्य के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से समन्वय बनाकर कार्मिकों का डाटा मानक के अनुसार शीघ्र तैयार कर लें। जिससे निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पावे। इसके अलावा डीएम ने सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों से अति संवदेनशील प्लस, अति संवदेनशील तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची दो दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने सभी रिटर्निंग अफसरों व सहायक रिटर्निंग अफसरों तथा निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों को को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन कार्य को पूर्ण रूपेण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां अभी से शुरू कर दें।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी त्रिलोकी सिंह, सीआरओ ए0के0 शुक्ल, एसडीएम सदर अर्चना वर्मा, एसडीएम करनैलगंज नन्हे लाल, एसडीएम मनकापुर उमेश चन्द्र उपाध्याय, एसडीएम तरबगंज अमरेश मौर्य, मुख्य कोषाधिकारी सम्पूर्णानन्द द्विवेदी, एसओसी, उपनिदेशक कृृषि मुकुल तिवारी, डीअसईओ एनआईसी गिरीश कुमार, एआरटाीओ सर्वेश गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी कुमार, बीएसए संतोषदेव पाण्डेय, पीओ डूडा वीएस शुक्ला, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित गुप्ता, सभी तहसीलदार, सभी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका नगर पंचायत व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...