Monday, October 30, 2017

गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रेरकों ने की बैठक,

गोण्डा।【प्रदीप पाण्डेय】
इटियाथोक ब्लाक संसाधन केंद्र पर सोमवार को प्रेरकों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के तमाम प्रेरको ने भाग लिया। इस दौरान साक्षरता कर्मी एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेरकों को उनके दायित्वों को समझाते हुये कहा कि ग्राम लोक शिक्षा केन्द्र पुस्तकालय बनाये जाने से गाँव के सभी शिक्षित एवं नवसाक्षरों को इसका लाभ हर हाल में मिलेगा। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। और कहा कि हमें एकजुट होकर इस बचे हुये कम समय में काफी संघर्ष करना है।

जिससे प्रेरकों की संविदा अवधि व मानदेय को बढ़वाया जा सके। उन्होंने कहा कि विकासखंड के सभी प्रेरकों के बकाया मानदेय मे से 3-3 माह का मानदेय जल्द ही प्रेरकों के खाते में पहुंच जायेगा। इस अवसर पर अनिल श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा, मो रफी, विनोद मिश्रा, रानावती, किशन वर्मा, रूचि यादव, आलिया खानम, शकील अहमद, मनोज वर्मा, सुनील उपाध्याय सहित कई प्रेरक मौजूद रहे हैं।
https://twitter.com/dNUfgtO3uv6z6lY/status/925011905776730119

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...