Friday, October 27, 2017

गोण्डा- निकाय चुनाव तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा, दिए कड़े निर्देश,

11 जोन व 31 सेक्टरों में विभाजित हुआ निकाय निर्वाचन क्षेत्र-
गोण्डा। जिला प्रशासन द्वारा नगर निकाय चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जेबी सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर तैयारियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीएम जेबी सिंह ने बताया कि जनपद की चारों नगर पालिकाओं तथा तीन नगर पंचायतों के कुल 122 वार्डों में निर्वाचन हेतु 76 मतदान केन्द्र, 220 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। सम्पूर्ण नगर पालिका एवं नगर पंचाायत निर्वाचन क्षेत्र को 11 जोन तथा 31 सेक्टरों में विभाजित किया गया तथा नांमाकन हेतु नांमाकंन स्थलों एवं मतगणना स्थलों का भी निर्धारण कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका गोण्डा व नगर पंचायत खरगूपुर की मतगणना मण्डी स्थल बहराइच रोड गोण्डा, मनकापुर की मतगणना एपी इन्टर कालेज मनकापुर, नवाबगंज की मतगणना तरबगंज तहसील में, तथा नगर पालिका करनैलगंज, नगर पंचायत खरगूपुर नवसृृजित नगर पंचायत परसपुर की मतगणना गल्ला मण्डी करनैलगंज में की जाएगी। पोलिंग पार्टियों की रवानगी नगर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज से की जाएगी।

डीएम ने सहायक निर्वाचन लोकल बाॅडी को निर्देश दिए है कि मतदान एवं मतगणना कार्य के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से समन्वय बनाकर कार्मिकों का डाटा मानक के अनुसार शीघ्र तैयार कर लें। जिससे निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पावे। इसके अलावा डीएम ने सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों से अति संवदेनशील प्लस, अति संवदेनशील तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची दो दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने सभी रिटर्निंग अफसरों व सहायक रिटर्निंग अफसरों तथा निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों को को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन कार्य को पूर्ण रूपेण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां अभी से शुरू कर दें।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी त्रिलोकी सिंह, सीआरओ ए0के0 शुक्ल, एसडीएम सदर अर्चना वर्मा, एसडीएम करनैलगंज नन्हे लाल, एसडीएम मनकापुर उमेश चन्द्र उपाध्याय, एसडीएम तरबगंज अमरेश मौर्य, मुख्य कोषाधिकारी सम्पूर्णानन्द द्विवेदी, एसओसी, उपनिदेशक कृृषि मुकुल तिवारी, डीअसईओ एनआईसी गिरीश कुमार, एआरटाीओ सर्वेश गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी कुमार, बीएसए संतोषदेव पाण्डेय, पीओ डूडा वीएस शुक्ला, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित गुप्ता, सभी तहसीलदार, सभी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका नगर पंचायत व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...