Friday, October 27, 2017

गोण्डा- मुजेहना ब्लॉक में कई मजरों का हुआ विद्युतीकरण, क्षेत्रीय विधायक ने किया उदघाटन,

◆  मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी के अथक प्रयास से गांव में आई रौशनी से ग्रामीणों में खुशी,
गोण्डा【प्रदीप पाण्डेय】
मुजेहना ब्लाक के त्रिलोकपुर में पांच मजरे का विद्युतीकरण कराया गया। जिसका उद्घाटन मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में विधायक विनय द्विवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2019 से पूर्व हर घर को बिजली मिलें। जिसमें केन्द्र सरकार विकास कार्यो में काफी हद तक सफल हैं। श्री द्विवेदी ने कहा कि वर्ष 2018 में ही इस लक्ष्य की प्राप्ति मेहनौन विधान सभा क्षेत्र में हो जाए। उन्होंने लोगों से कहा कि मोदी और योगी जी पर अपना विश्वास बनाये रखे, गरीबों को उनका हक हर हाल में मिले इसके लिये राज्य और केन्द्र की सरकार प्रतिबद्ध है।

उन्होंने योगी और मोदी सरकार सराहनीय विकास कार्य को जनता को बताया। कुछ लोग कहते हैं की मेहनौन की सड़कें बहुत खराब हैं के विषय पर उन्होंने कहा कि यह खराब सड़कें उन्हें विरासत में मिली है। जिस पर अब युद्धस्तर से विकास कार्य बहुत जल्द शुरु होने जा रहा है। अपने कार्यकाल में मेहनौन क्षेत्र की तस्वीर बदलकर बृहद स्तर पर विकास कार्य कराने का दावा किया। इसके बाद विधायक ने लोगों को BPL किट, मीटर व प्रमाणपत्र भी बितरित किये। इस अवसर पर आयोजक इंद्रकांत शुक्ला सहित तमाम कार्यकर्ता और अधिकारी तथा जनसमूह मौजूद रहे।

https://twitter.com/dNUfgtO3uv6z6lY/status/923952526591893504

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...