Friday, October 27, 2017

गोण्डा- परसपुर सीएचसी की आशा यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन।

गोण्डा। परसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की आशा कर्मचारी यूनियन (सीआइटीयू) की शुक्रवार को बैठक की गयी। बैठक में आशा बहुओं की समस्याओं के लेकर यूनियन ने पांच सूत्रीय मांग पत्र सीएचसी अधीक्षक मनोज कुमार को सौंपा। अधीक्षक डॉ मनोज को सौंपे गए पत्र में आशा कार्यकत्रियों ने मांग की है कि प्रसव कक्ष के सभी वार्डो में प्रकाश व्यवस्था कराए जाने, प्रसूताओं के तीमार दारों सें अवैध वसूली बंद करानें, आशा कर्मियों की वेतन मान भुगतान कराने, रैन बसेरा कक्ष बनवाए जाने व आशा बहुओं से एम्बूलेंस चालकों द्वारा माकूल पेश आने की मांग उठाई है। इस दौरान सीएचसी परसपुर क्षेत्र की आशा बहु उर्मिला देवी, आरती, माधुरी, गीता, शीला, रामावती देवी, किरन, संतोष, ममता, कविता शामिल रही हैं।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...