Tuesday, May 7, 2019

गोण्डा : प्रेक्षकों ने सबसे कम और सबसे अधिक मतदान वाले मतदेय स्थलों के अभिलेखों का किया मिलान,

गोण्डा : प्रेक्षकों ने सबसे कम और सबसे अधिक मतदान वाले मतदेय स्थलों के अभिलेखों का किया मिलान,

गोण्डा। मतदान कार्य समाप्त होने के बाद मंगलवार को नवीन गल्ला मण्डी पहुंचकर दोनों लोकसभाओं के सामान्य प्रेक्षकों व पुलिस प्रेक्षकों नेे जिला निर्वाचन अधिकारी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सभी विधानसभाओं के पांच सबसे कम मत प्रतिशत और पांच सबसे अधिक मत प्रतिशत वाले मतदेय स्थलों के अभिलेखों का मिलान किया।

गोण्डा लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक राजेन्द्र निम्बालकर ने विधानसभा गोण्डा के मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय ठोरहंस, ठाकुर पुरवा, कस्तूरबा बालिका इन्टर कालेज बड़गांव, शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज गोण्डा, प्राथमिक विद्यालय पिलखाई, प्राथमिक विद्यालय पकड़ी कैशवार मतदेय स्थलों के मतपत्र लेेखा, मतदाता रजिस्टर, पीठासीन डायरी तथा पीएस5 का निरीक्षण किया। वहीं मेहनौन विधानसभा अन्तर्गत सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत वाले बूथ संख्या 433, 226, 235, 234 व 242 के अभिलेखों का मिलान किया।

इसी प्रकार गोण्डा विधानसभा अन्तर्गत सबसे ज्यादा मतप्रतिशत वाले बूथ संख्या 09, 278, 254 एवं सबसे कम मत प्रतिशत वाले बूथ संख्या 75, 74 व 181 के अभिलेखों का मिलान किया। गौरा विधानसभा के बूथ संख्या 194, तथा 03 सबसे म मत प्रतिशत वाले बूथ नम्बर 161,288,354 एवं 03 सबसे अधिक मतदान प्र्रतिशत वाले बूथ संख्या 172, 305, व 374 के अभिलेखों, और मनकापुर विधानसभा अन्तर्गत बूथ संख्या 166, 167, 168, 169, 161, 162, 179, 377,, 278, 340, 207, 346, 342, 344, 55,302, 288, 174, 228, 78, 345 व बूथ संख्या 125 के पीठासीन अधिकारी काी डायरी व अभिलेखों का मिलान किया।

वहीं लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज के सामान्य प्रेक्षक एम0जी0 अरदाद ने रिटर्निंग आफीसर आर0आर प्रजापति व एआरओ व दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पांच सबसे कम मत प्रतिशत तथा 5 सबसे अधिक मत प्रतिशत वाले मतदेय स्थलों के अभिलेखों का मिलान किया।

कैसरगंज अन्तर्गत तरबगंज कटरा बाजार तथा करनैलगंज विधानसभाओं के मतदेय स्थलों के अभिलेखों का मिलान किया। अभिलेखों का मिलान केे उपरान्त प्रेक्षकों ने दलों के प्रतिनिधियों द्वारा निर्वाचन समबन्धी की गई शिकायतों को भी सुना और निराकरण किया। वहीं अभिलेखों के मिलान के बाद सभी विधानसभाओं के अभिलेखों को प्रेक्षकों की मौजूदगी में स्ट्रान्ग रूम में सील कर दिया गया।

इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर मिश्र, सभी सहायक रिटर्निंग आफीसर, निर्वाचन प्रभारी ज्ञान चन्द्र गुप्ता, प्रत्याशी आसमान दत्त, सपा प्र्रत्याशी प्रतिनिधि राजेेश दीक्षित, भाजपा प्रत्याशी प्रतिनिधि सहदेव, कैसरगंज भाजपा प्रत्याशी प्रतिनिधि संजीव सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा -07 मई 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...