Tuesday, May 7, 2019

गोण्डा : धानेपुर की यूपी 100 पुलिस ने पहुँचकर वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान विवाद मामले को शांतकर वैवाहिक रस्म कराया सम्पन्न// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर की यूपी 100 पुलिस ने पहुँचकर वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान विवाद मामले को शांतकर वैवाहिक रस्म कराया सम्पन्न// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर थाना की डायल 100 की पीआरबी 0867 को बीते सोमवार की रात को रामपाल वर्मा निवासी पुरे तेंदुआ खास सूचना दिया कि उसकी लड़की की शादी तुलसीराम वर्मा के लड़के बृजेश कुमार वर्मा निवासी बगुलही थाना धानेपुर से संपन्न हो रही है। वर पक्ष के द्वारा नाच नौटंकी मनोरंजन के दौरान गांव के कुछ मनचले लोग आए। और नाच देखने को लेकर बारातियों के साथ अभद्रता, गलौज एवं मारपीट की। मारपीट में वर पक्ष से दूल्हा बृजेश कुमार वर्मा को कान पर चोटे आई हैं। उनके चाचा सकट राम वर्मा एवं लड़के के पिता एवं भाई को सिर पर चोट लग गई। बरात में भगदड़ मच गई है।

इस सूचना पर डायल 100 की पीआरबी 0867 की टीम के सदस्य सीपी डी एन सिंह प्रभारी एचसीपी जयराम यादव चालक एचजी राम ललन तिवारी मौके पर पहुंचे। बरात में हुए अफरा-तफरी को डायल 100 के टीम के सदस्यों ने अपनी सूझबूझ से रोका। उनके मन में सुरक्षा का विश्वास दिलाकर सुरक्षित किया।

वर पक्ष के घायल दूल्हा बृजेश कुमार वर्मा, तुलसीराम वर्मा, सकट राम वर्मा को डायल 100 के वाहन से ही प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी रेहरा बाजार पहुंचाया। इस घटना के बाद वर पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया। जिससे वधू पक्ष परेशान हो उठे। लेकिन डायल 100 के सीपी डी एन सिंह ने बताया कि बड़े ही सूझबूझ एवं तर्क पूर्ण बातों से वर पक्ष को सामाजिक परिदृश्य को समझाया।

अंततः टूटते वैवाहिक रिश्ता को डायल 100 टीम ने पुनः जोड़ते हुए शादी कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया। जिससे आम जनमानस ने पुलिस व उनके सहयोगियों की प्रशंसा की। डायल 100 टीम के द्वारा उक्त घटना की सूचना स्थानीय थाना धानेपुर को जरिए दूरभाष एवं आर ट सेट के जरिए दी गई।

2 comments:

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...