Thursday, May 16, 2019

गोण्डा : परसपुर क्षेत्र में झाड़ियों से भटके हिरन को ग्रामीणों ने किया वन कर्मियों के हवाले// राजन कुशवाहा,

गोण्डा : परसपुर क्षेत्र में झाड़ियों से भटके हिरन को ग्रामीणों ने किया वन कर्मियों के हवाले// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में तेज उमस व गर्मी के चलते प्यास बुझाने को लेकर झाड़ियों से भटककर एक हिरन आ गया। जिसे गांव के कुत्तों ने खदेड़ लिया। यह देख ग्रामीणों ने उसका बचाव किया। और स्थानीय पुलिस व वन कर्मियों को इसकी सूचना दी।

परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भौरीगंज में गुरुवार की शाम को झाड़ियों से भटककर एक हिरन गांव में आ गया। जिसे गांव के कुत्तों ने खदेड़ लिया, और नोचकर कई जगह घायल कर दिया। ग्रामीणों ने उसका बचाव किया। ग्रामीणों ने बताया कि तेज गर्मी के चलते प्यास बुझाने को लेकर भटका हिरन राजापुर बांध की तरफ से भौरीगंज गांव में आ गया। दर्द से कराहते पैर में चोटहिल हिरन को कुत्तों ने दौड़ा लिये। ग्रामीणों ने बचाव करते हुए स्थानीय पुलिस व वन कर्मियों को इसकी सूचना दी। गांव के हवलदार सोनी ने बताया कि मौके पर पहुंचे वन रक्षक गोपी शंकर मिश्रा, वन दरोगा आरपी सिंह ने जख्मी हिरन का उपचार कर अपने कब्जे में लिया।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...