Sunday, May 12, 2019

गोण्डा : परसपुर में शिक्षक संघ की हुई बैठक में बीईओ पर लगाये गम्भीर आरोप// राजन कुशवाहा,

गोण्डा : परसपुर में शिक्षक संघ की हुई बैठक में बीईओ पर लगाये गम्भीर आरोप// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में शनिवार को प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय कार्यरत शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशकों की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता इन्द्र प्रताप सिंह एवं मंच संचालन डॉ विष्णु शंकर तिवारी ने किया। इस दौरान सम्बोधन कर रहे इन्द्र प्रताप सिंह ने एजेंडा विंदु पर चर्चा करते हुए कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक शिक्षा मित्र व अनुदेशकों पर द्वेष पूर्ण भावना एवं भयादोहन भाव से कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीईओ द्वारा शिक्षकों पर बीमा करवाने के लिये दबाव बनाया जाता है। असमर्थता व्यक्त करने पर उन पर कार्यवाही करवाये जाने की धमकी दी जाती है। शिक्षकों को अपशब्दों से सम्बोधित करते हैं समेत विभिन्न विंदुओं पर सम्बोधन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक हित सर्वोपरि है। बीईओ के द्वेषपूर्ण भावना से शिक्षकों के प्रति किये जा रहे कार्यो की निंदा की। इसके समाधान के लिये संगठन सर्वोच्च प्रयास करेगा।

इस अवसर पर प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इंद्र प्रताप सिंह, नन्द कुमार सिंह, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, अमित सिंह, भवानी भीख, प्रहलाद पाण्डेय, जगन्नाथ सिंह, तिलकराम वर्मा, मनीष सिंह, सुनील सिंह, वेद प्रकाश सिंह, प्रभात यादव, अखिलेश यादव, बृजेश पाण्डेय, अजय सिंह समेत सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...