Thursday, April 25, 2019

गोण्डा : हर हाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना हमारा लक्ष्य-सीईओ ■ मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास करें अधिकारी,

गोण्डा : हर हाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना हमारा लक्ष्य-सीईओ

■ मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास करें अधिकारी,

गोण्डा। प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 बेंकटेश्वर लू ने आयुक्त सभागार में आयोजित लोकसभा निर्वाचन की मण्डलीय तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतदाता ही मालिक है। यदि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट नहीं किया तो मन्दिर या मस्जिद जाने से कोई फायदा नहीं। इसलिए सभी लोग देश की मजबूती के लिए वोट जरूर दें और राष्ट्रीय त्योहार में शामिल हों। इसके लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाओं को जागरूक करने के लिए नए -नए प्रयोग करें और मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक करें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वोटिंग के लिए लगाए जाने वाले मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण समुचित ढंग से जरूर कराया जाय जिससे निर्वाचन के दिन किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर वे स्वयं भी समस्या का निराकरण कर सकें और ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। उन्होने कहा कि कोई भी मतदाता नही छूटना चाहिए इस सिद्धान्त पर सभी अधिकारी काम करें और इसके लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएं। जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को उनके वोट का महत्व बताया जाय।

अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी दशा में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना है और विगत वर्षों की अपेक्षा इस बार देवीपाटन मण्डल में मतप्रतिशत बेहतर होना चाहिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से मतदाता जागरूकता व मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए अब तक किए गए प्रयासों के बारेे में पूछा। गांवों में ओडीएफ के लिए पहले से संचालित निगरानी समितियों के लोगों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आदि की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

यह भी निर्देश दिए कि रोजागार के लिए जिले के बाहर रहनेे वालो मतदाताओं की सूची बनाने तथा उसके बाद बचे हुए मतदाताओं से शत-प्रतिशत वोट करवाने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। सभी पुलिस अधीक्षकों से पूछा कि उनके द्वारा अपने जनपदों में क्या-क्या कार्यवाहियां की गई हैं, और निरोधात्मक कार्यवाहियां क्या हुई हैं। उन्होने बारी-बारी से सभी सेे जानकारी ली। उन्होने साफ चेतावनी दी कि पुलिस और दोनों के स्तर से निष्पक्ष कार्यवाही की जाय।

मतदान केन्द्रों पर आवश्यक प्रबन्ध जैसे पेयजल, विद्युत व्यवस्था, रैम्प, फर्नीचर, कार्मिकों व सुरक्षा बलों के लिए अच्छे प्रबन्ध आदि सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना भारत निर्वाचन आयोग का संकल्प है ओर इसमें सभी अधिकारियों की बराबर भूमिका है। इसलिए सब लोग समन्वय बनाकर शान्तिूपर्ण और पहले से अधिक प्रतिशत के साथ मतदान सम्पन्न कराएं। उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य में एक-एक अधिकारी कर्मचारी की भूमिका का बहुत ही महत्व है इसलिए सब मिलकर काम करें।

बैठक में आयुक्त देवीपाटन महेन्द्र कुमार, डीआईजी डा0 राकेश सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी गोण्डा डा0 नितिन बंसल, जिला निर्वाचन अधिकारी बहराइच शम्भू कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी श्रावस्ती दीपक मीणा, जिला निर्वाचन अधिकारी बलरामपुर कृृष्णा कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन, एसपी गोण्डा आरपी सिंह, एसपी बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती, सीडीओ गोण्डा आशीष कुमार, सहित निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी, स्वीप नोडल प्रदीप मिश्र व अन्य मौजूद रहे।

◆◆◆ सूचनाा विभाग गोण्डा- 25 अप्रैल 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...