गोण्डा : करनैलगंज के खींदुरी में स्कूली बच्चो ने लिया मतदाता को जागरूक करने का संकल्प// प्रवीण श्रीवास्तव,
गोण्डा। करनैलगंज क्षेत्र के एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल खिदूरी पोस्ट पिपरी रावत के बच्चों ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया। गुरुवार को एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल खिंदूरी पिपरी रावत में मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया। जिसमे मौजूद स्कुली बच्चों ने एक स्वर में मतदान के लिए लोगो को जागरूक करने का संकल्प लिया।
भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की कवायद में जुट गया है।
मतदान के लिए लोगों को प्ररित करने के लिए स्कूली बच्चों व समाज सेवी संस्थाओं भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एम एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल खिदूरी के बच्चो ने अपने माता पिता और आसपास के लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही।
लोकतंत्र को मजबूत उज्जवल बनाने के लिये के मतदान अवश्य का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या फ़ेजना बानो, रेशमा बानो, मोहित मिश्रा, मो०कलीम खान, मो०इब्राहिम खान, सीमा सिद्दीकी, सबनम बानो, मो०इब्राहिम, कुलदीप शुक्ला सहित तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं व बच्चे शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment