Thursday, April 25, 2019

गोण्डा : इटियाथोक के सरकारी विद्यालय के बच्चों ने बनाया कैलकुलेशन मशीन// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा : इटियाथोक के सरकारी विद्यालय के बच्चों ने बनाया कैलकुलेशन मशीन// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक के सरकारी विद्यालय के बच्चों ने कैलकुलेशन मशीन बनाया है। कहा जाता है कि अगर मन में किसी काम को करने के लिए लगन हो, तो उसे करने वाले को सफलता अवश्य ही मिलती है। अपने शिक्षको के सहयोग से ऐसा ही कुछ एक सरकारी स्कूल के छोटे बच्चों ने कर दिखाया है।

इटियाथोक ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय एकदंगा में बच्चों ने कैलकुलेशन मशीन तैयार की है। यह वही स्कूल है जहाँ के बच्चों ने हाल ही में जेसीबी मशीन बनाकर क्षेत्र में नाम कमाया था। और इस प्रोजेक्ट को बीआरसी तथा जिले पर सम्मान व इनाम भी मिला था।

एकदंगा विद्द्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों ने समूह कार्य करके इस कैलकुलेशन मशीन को विकसित किया है। यहाँ पर तैनात प्रधानाध्यापक मनोज दीक्षित ने बताया की शिक्षकों और छात्रों के समूह को कैलकुलेशन मशीन तैयार करने का प्रोजेक्ट दिया गया था और इसे सफलतापूर्वक विकसित किया गया। बताया की इस मशीन के जरिये कक्षा एक, दो और तीन की प्रारंभिक गणनाओं को आसानी से हल किया जा सकता है। यही नही बल्कि कक्षाकार्य करने के बाद विद्यार्थी स्वयं अपने उत्तर की जांच इसकी मदद से कर सकता है।

इस मशीन से प्रारंभिक गणनाए जैसे गुणा, भाग, जोड़, घटाना आदि आसानी से कर सकते हैं। बताया गया की इस मशीन के द्वारा कक्षा शिक्षण कार्य रोचक एवं प्रभावी होता है। श्री दीक्षित ने बताया की इस मशीन को तैयार करने में महज दो दिन का समय लगा है तथा इसको अल्पधन में तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट में प्रधानाध्यापक मनोज दीक्षित, सहायक अध्यापक महेश गुप्ता एवं शिक्षामित्र सुरेश चंद्र मिश्रा तथा छात्र समूह में मीनाक्षी, रन्ना, अंतिमा, अवधेश व रंजीत का सराहनीय योगदान रहा है।

इस बारे में इटियाथोक के खंड शिक्षा अधिकारी रामराज ने कहा कि इटियाथोक क्षेत्र के शिक्षको की मेहनत अत्यंत सराहनीय है। यह सब उन्ही शिक्षको के बदौलत हो रहा है। जिससे औरो को सीख लेनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...