Wednesday, April 24, 2019

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र की कई सड़कें क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को आवागमन में हो रही दिक्कतें// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय, ■ चुनाव में वोट मांगने आते है लोग, जनसमस्याओं पर कोई ध्यान नहीं,

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र की कई सड़कें क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को आवागमन में हो रही दिक्कतें// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

■ चुनाव में वोट मांगने आते है लोग, जनसमस्याओं पर कोई ध्यान नहीं,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र की कई सड़कें क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है। इन दिनों चुनावी मौसम में सम्बंधित पार्टियो के लोग जनसंपर्क कर जनता के वोट को अपनी तरफ खींचने की जुगत में जीजान से लगे है। ग्रामीण जनता का कहना है की चुनाव नजदीक आने पर यह सब लोग वोट मांगने आते है। किन्तु बाद में गांव की समस्याओ से इन्हें कोई मतलब नही होता है।

इटियाथोक क्षेत्र की कई ग्रामीण सड़के काफी खराब है। जिसको लेकर लोगो में आक्रोश व्याप्त है। इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के तहत गांवों की कई सड़कें क्षतिग्रस्त है। जिसकी वजह से आवागमन करने वाले राहगीरों और वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगो को उम्मीद थी की आने वाले बरसात से पूर्व यह सड़क बन जाएगी। किन्तु लोग अब निराश हो रहे है।

मेहनौन विधान सभा अंतर्गत ब्लाक क्षेत्र में कई गांवों की सड़के काफी दिनों से अति जर्जर है। बिखरे हुए छोटे बड़े पत्थरो में फिसलकर आये दिन बाइक व साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे है। क्षेत्र के राधेश्याम, प्रकाश, कंधईलाल, गोगई, दुर्गेश आदि लोगो का कहना है कि उन्हें बरसात से पहले यहाँ की तमाम खराब सड़के बनने की पूरी उम्मीद थी जो अब शायद नही हो पावेगी। क्षेत्र की इन खराब सड़को पर प्रतिदिन सैकड़ो लोग आवागमन करते है जिन्हें आवागमन में भारी दिक्कत होती है।

क्षेत्र के अयाह राजकीय नलकूप चौराहा से वेदपुर माफ़ी गांव होते हुए रमगढ़िया तक जाने वाली करीब 5 किमी लंबी सड़क कुछ जगह छोड़कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त और जर्जर है। इसकी छिटपुट मरम्मत कई बार हुई। किन्तु घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने की वजह से न बनते देर लगी और न ही बिगड़ते देर। ये मार्ग कई जगह पूरी तरह से कच्चा और पथरीला है जो सबसे अधिक दिक्कत लोगो को बरसात में देता है।

वेदपुर माफ़ी गांव के मनोज, अनूप, भोला, दीनानाथ, शैलेन्द्र, संदीप, कृष्ण गोपाल, रामतेज, मनीराम, विक्रम, हरीराम, शिवाकांत, दिनेश, अखिलेश आदि ने कहा कि इस खराब मार्ग के चलते प्राइवेट स्कूली बसों को गांव में आवागमन को दिक्कते हो रही है। जिसकी वजह छोटे छोटे बच्चों को गांव के बाहर दूर तक पैदल ही वाहनों तक जाना पड़ता है। जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित है।

इसी तरह शिवपुरिया तिराहे से रमगढ़िया गांव होते हुए विशुनपुर तिवारी को जाने वाली पक्की सड़क पूरी तरह से जर्जर और अस्त व्यस्त हो गई है। इस पर चारो तरफ सिर्फ छोटे बड़े पत्थर ही बिखरे नजर आते है जहाँ गिरकर रोज कोई न कोई चोटिल होता है। ग्रामीण बताते है की इसके निर्माण के दौरान भी मानको की खूब अनदेखी हुई और उनके आपत्ति के बावजूद भी कोई सुधार नही किया गया जिसका दुष्परिणाम ग्रामीण अब भुगत रहे है।

विशुनपुर तिवारी गांव से लखनीपुर को जाने वाला मार्ग और बिनोहनी गांव से विशुनपुर तिवारी को आने वाला मार्ग अत्यंत खराब है। जिसपर बरसात में जगह जगह कीचड़ व गंदा पानी जमा रहता है। ग्रामीण अशोक, बबलू, सोनू, दिलीप, राघव, अरविन्द कहते है की लोग इस मार्ग से काफी तंग आ चुके है जिसे बनवाने में पता नही क्यों जिम्मेदार लोग रूचि नही ले रहे है। इसी प्रकार लखनीपुर से शिवपुरिया तिराहे को आने वाला मार्ग टूटकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पर भी जगह जगह पत्थर बिखरे पड़े है जो आवागमन में बाधा डालते है।

क्षेत्र में स्थित टूटी फूटी सड़को की वजह से स्कूली बच्चों को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। टूटे फूटे मार्गो पर जगह जगह अनेको खतरनाक गड्ढे है और भारी मात्रा में छोटे बड़े पत्थर इधर उधर बिखरे पड़े हुए है। लोग इनपर गिरकर आये दिन चोटिल भी हो रहे है। इटियाथोक सीएचसी को जाने वाली दोनों सड़के अति जर्जर है ऐसे में एम्बुलेंस से मरीजो को जाने में भारी दिक्कते होती है। यही से नौसहरा गांव को जाने वाली सड़क भी काफी जर्जर है जिस वजह लोगो को भारी दिक्कत हो रही है। कुल मिलाकर यहाँ अनेक ग्रामीण सड़के काफी जर्जर और टूटी फूटी है जिसको लेकर लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...