Wednesday, April 24, 2019

गोण्डा : चोरी के फिशप्लेटो के साथ दो युवक को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा : चोरी के फिशप्लेटो के साथ दो युवक को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। रेलवे सुरक्षा बल ने बीती रात गश्त के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से रेलवे की 13 फिशप्लेटें बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक लालसाहब सिंह बीतीरात आरक्षी धर्मेंद्र यादव, ज्ञानेंद्र कुमार, सुग्रीव कुमार के साथ गश्त पर थे। तभी सीनियर सेक्शन इंजीनियर (स्टेशन) कार्य के कार्यालय के सामने से स्ट्रीटलाइट की रोशनी में दो व्यक्ति कंधे पर बोरी में कुछ लेकर जाते हुए दिखाई दिए।

पुलिस बल ने मौके पर ही घेरकर उन्हें पकड़ लिया और पूछताछ शुरू की। पकड़े जाने पर दोनों व्यक्ति हड़बड़ा गए एवं बोरेे वहीं फेंक दिए। उनके द्वारा फेंकी गई बोरियों को उन्हीं से खुलवाकर अंदर रखे गए सामान को निकलवाकर जब देखा गया तो एक बोरे में 7 अदद एवं दूसरे बोरे में 6 अदद रेलवे के छोटी लाइन में लगने वाला फिशप्लेट रखा पाया गया।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम ओंकार गौतम (30) निवासी मोहल्ला इमामबाड़ा थाना नगर कोतवाली गोंडा तथा लल्लू गौतम (30) निवासी मोहल्ला उपरोक्त बताया। बरामद रेल संपत्ति फिश प्लेट की अनुमानित कीमत डेढ़ हजार रुपए बताई जा रही है। आरपीएफ निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध रेलवे एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...