गोण्डा : रेल विभाग के जीएम अवार्ड पाकर गदगद हुए विशाल व शरजील// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,
गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। गोण्डा के 2 अधिकारियों को
64 वें रेल सप्ताह समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर जीएम अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशन्सा पत्र, शील्ड व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। भारतीय रेलवे की ओर से प्रत्येक वर्ष विभिन्न मंडलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को जीएम अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इसमें उन्हें प्रशंसा पत्र सहित 5000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है।
डीजल शेड गोण्डा में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर यात्रिक शाखा के मो0 शरजील ने 14 माह में 43 पावर असेम्बली का ओवरहाल कराया। इसके चलते रेलवे को 1.88 करोड के रेल राजस्व का इन्होंने बचत कराया। इनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य करने पर जीएम ने शील्ड व नगद पूरुस्कार देकर इन्हें सम्मानित किया।
वही मण्डल वाणिज्य अधीक्षक विशाल श्रीवास्तव के बेहतर कार्यो के चलते जीएम अवार्ड से सम्मानित किया गया। जीएम अवार्ड से सम्मानित सीनियर सेक्शन इंजीनियर यात्रिक मो0 शरजील ने बताया कि महाप्रबंधक के कर कमलो द्वारा सम्मान पाकर जो प्रसन्नता मिली है उसका मै स्वंय बयान नहीं कर सकता हूँ। यह सम्मान हमेशा हमे अपने कार्यो को पूरी निष्ठा व लगन से काम करने की प्रेरणा देगा।
मण्डल वाणिज्य अधीक्षक विशाल श्रीवास्तव ने कहा की महाप्रबंधक के हाथो सम्मान पाना किसी के लिए बड़े गर्व की बात है, इसका बयान नहीं कर पा रहा हूँ। यह सम्मान मुझे हमेशा ईमानदारी और रेल सेवा के लिए प्रेरित करेगा। यूनियन नेता विनोद कुमार श्रीवास्त, विजय प्रताप आर्या, रानगीना, संजय प्रताप सिंह, संजय नेता, आफताब अहमद, के0 एल0 यादव, बीके सिंह, आरके रावत आदि ने सम्मानित अधिकारियों को मिठाई खिलाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment