Thursday, April 25, 2019

गोण्डा : प्रजातंत्र की मजबूती में मतदाताओं की अहम भूमिका-सीईओ ◆ वोट देना हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है-सीईओ,

गोण्डा : प्रजातंत्र की मजबूती में मतदाताओं की अहम भूमिका-सीईओ

◆ वोट देना हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है-सीईओ,

गोण्डा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 बेन्कटेश्वर लू ने नगर के बेन्कटाचार क्लब में आयोजित मण्डलीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता ही देश के भाग्य विधाता हैं। हर मतदाता के वोट का महत्व बराबर है। देश के सबसे बड़े त्यौहार चुनाव में हर भारत के नागरिक की सहभागिता जरूरी है क्योंकि मतदाता और मतदान लोकतंत्र की आत्मा है। यदि हमने वोट नहीं दिया, तो इसका मतलब हम देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं। घर-घर जाकर हर वोटरों को उनके वोट के तहत्व को बताया है और पिछली बार की अपेक्षा इस बार ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाने हैं।

दीप प्रज्ज्वलित कर स्वीप कार्यक्रम का शुभारम्भ करने बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हम नेताओं को दोष देते हैं वे काम नहीं कर रहे। परन्तु वोट के माध्यम सेे अच्छा नेता और सरकार चुनने की जब बारी आती है तो हम घर से ही नहीं निकलते हैं। इसलिए यदि प्रजातंत्र को मजबूत करना है और अच्छी सरकार चुनना है। तो वोट के दिन हर हाल में बूथ पर जाएं और वोट दें।

क्योंिक यह हमारा अधिकार तो है ही, और देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी और नैतिक कर्तव्य भी है। उन्होने कहा कि आलस्य को छोड़कर हर मतदाता घर से निकले और वोट देने जाएं। लोगों को वोट और उनकी जिम्मेदारी के बारे में भी बताना भी हमारा दायित्व है। उन्होने कहा कि आयोग द्वारा हर तरह की व्यवस्था दी गई है। इसलिए बिना डरे व बिना किसी प्रलोभन के सब अपना नेता और सरकार चुनें जिससे लोकतंत्र मजबूत हो।

आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार ने कहा कि इस बार देवीपाटन मण्डल को वोट प्रतिशत में अव्वल बनाना है। ज्यादा से ज्यादा वोट कराने के लिए पूरे प्रयास व प्रबन्ध किए जाएगें। डीअीाईजी ने कहा कि मण्डल के लोग निर्भीक होकर वोट डालने जाएं। पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर उनकी सुरक्षा के मुस्तैद रहेगी। इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता सम्बन्धी लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।

पहली बार वोट डालने जा रहे मतदाताओं तथा दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को सीईओ ने अपने हाथ से प्रमाणपत्र दिया। इसके बाद कार्मिक प्रशिक्षण को लेकर बनाई गई लघु फिल्म का विमोचन भी किया। अनाम संस्था के कलाकारों व अन्य कलाकारों द्वारा नाटक व मतदाता जागरूकता के तमाम संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आर्टिस्ट नफीस द्वारा सीईओ को पेन्टिंग भेंट की गई। जिला संस्कार भारती की ओर से रंगोली बनाई गई। निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने सभी अतिथियों को आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि इस बार गोण्डा में मतप्रतिशत जरूर बढ़ेगा।

इस दोरान आयुक्त देवीपाटन महेन्द्र कुमार, डीआईजी डा0 राकेश सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी गोण्डा डा0 नितिन बंसल, जिला निर्वाचन अधिकारी बहराइच शम्भू कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी श्रावस्ती दीपक मीणा, जिला निर्वाचन अधिकारी बलरामपुर कृृष्णा कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन, एसपी गोण्डा आरपी सिंह, एसपी बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती, सीडीओ गोण्डा आशीष कुमार, सहित निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी, स्वीप नोडल प्रदीप मिश्र, उर्मिला पाण्डेय तथा भारी संख्या में कर्मचारी व स्कूलां की छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 25 अप्रैल 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...