गोण्डा : व्यय रजिस्टर का मिलान न कराने वाले 09 प्रत्याशियों को नोटिस जारी,
गोण्डा। कैसरगंज लोक सभा सीट से व्यय रजिस्टर का मिलान न कराने वाले 09 प्रत्याशियों को नोटिस जारी की गई है। लोकसभा क्षेत्र कैसरगन्ज के 12 प्रत्याशियों में से सिर्फ तीन प्रत्याशियों भाजपा से बृज भूषण शरण सिंह, कांग्रेस से विनय कुमार पाण्डेय उर्फ बिन्नू तथा सपा-बसपा गठबंधन से चन्द्रदेव राम यादव ने व्यय प्रेक्षक के समक्ष उपस्थित होकर अपना व्यय रजिस्टर का मिलान कराया।
जबकि अन्य 09 प्रत्याशी प्र0सपा0 लोहिया से धनन्जय शर्मा, सम्राट अशोक सेना पार्टी से प्रमोद कुमार, आम जनता पार्टी से वाजिद अली, भारत प्रभात पार्टी से संतोष, राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी से उमेश कुमार, ओम प्रकाश मिश्र निर्दलीय, शिव नरायन निर्दलीय, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय निर्दलीय तथा मुन्नी ने निर्दलीय प्रत्याशी उपस्थित नहीं हुए।
रिटर्निग ऑफिसर कैसरगन्ज आरआर प्रजापति ने गैर हाजिर रहने वाले सभी 09 प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और चेतावनी दी है कि यदि गैरहाजिर रहने वाले प्रत्याशियों द्वारा जवाब नहीं दिया जाता है तो उन्हे किसी भी रैली आदि की परमीशन नहीं दी जाएगी।
◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा -25 अप्रैल 2019
No comments:
Post a Comment