Monday, April 1, 2019

गोण्डा : मनकापुर क्षेत्र के बाल सामाजिक कार्यकर्ताओ की टीम ने गांवो में चलाया नशा मुक्त जागरूकता अभियान// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा : मनकापुर क्षेत्र के बाल सामाजिक कार्यकर्ताओ की टीम ने गांवो में चलाया नशा मुक्त जागरूकता अभियान// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा। मनकापुर क्षेत्र के बाल सामाजिक कार्यकर्ताओ की टीम ने गांवो में नशा मुक्त अभियान चलाया। शुक्रवार से शुरू किए गए इस अभियान को रविवार को समापन हुआ।

इस दौरान बाल सामाजिक कार्यकर्ताओ ने मनकापुर बाजार, पीलखाना, सोनार पुरवा, खुशहाली जोत, भरहु चौहानपुर, अधारे पुरवा, गोहन्ना, जगदीशपुर, लमती उकरहवा, झलमलबुट हनी गिलुवा, करौदी, मलियन पुरवा, चरैया, उपाध्याय पुरवा, महुवा डीह, भट्ठा बन्दरहा, हरसिंघवा, मनकापुर गाँव, मिर्जापुर, बैरिपुर, रमवापुर, पण्डितपुर, झिलाही बाजार, मछली बाजार, ललकपुर, बनकटवा, अमघटी कलेनिया, चौबेपुर बलुवा आदि स्थानो पर पहुंचकर लोगों को शराब बीड़ी सिगरेट तम्बाकू इत्यादि से होने वाली खतरनाक बीमारियों के बारे में बताकर जागरूक किया।

रैली का समापन बाबा सिध्देश्वर नाथ महादेव मंदिर शास्त्रीनगर पर हुआ। इस अवसर पर बाल सामाजिक कार्यकर्ताओ ने कहा कि आजकल ज्यादातर होने वाले वाहन दुर्घटनाएं, लड़ाई झगड़े सहित तमाम अपराध के कारण नशा सामने आ रहा है। नशे में धुत रहने वाले के परिवार का विकास नही हो पाता है। इसलिए सरकार को शराब बंदी पर विचार करना चाहिए। जो समाज कल दीमक की तरह अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है।

इस अवसर पर दीप शिखा, कंचन, खुशी, शिवा, प्रियदर्शनी, राजदीप, राधिका, निशा, दिव्य दिव्यदर्शनी शालिनी, गोलू, शत्रुघ्न, नेहा, पूजा मनमोहिनी, सुलोचना, राधा सहित बाल सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...