Monday, April 1, 2019

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के माधवगंज के प्रदीप शुक्ला ने विपक्षी द्वारा तंग किये जाने व अवैध धन उगाही मांग के मामले में पुलिस अधीक्षक से लगाया न्याय का गोहार// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के माधवगंज के प्रदीप शुक्ला ने विपक्षी द्वारा तंग किये जाने व अवैध धन उगाही मांग के मामले में पुलिस अधीक्षक से लगाया न्याय का गोहार// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माधवगंज निवासी प्रदीप शुक्ला ने विपक्षी द्वारा तंग किये जाने व अवैध धन उगाही मांग के मामले में पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर न्याय का गोहार लगाया है। प्रार्थी ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह बीते कई वर्षों से समाज के शोषित, गरीब, पीड़ितों को शासकीय मदद दिलाने एवं सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष के लिये यथा शक्ति ततपर रहा है। प्रार्थी का कहना है कि बीते कुछ महीने से विद्युत उपकेन्द्र के पास जमीन पर उसके पिता की पान की ढाबली व मड़हा है। उसके पिता बीमार हैं।

थाना धानेपुर क्षेत्र के ग्राम जोतिया का रहने वाला एक व्यक्ति गुंडा टेक्स की वसूली कर रहा है। सरकारी भूमि पर कौन किस रूप में प्रयोग कर रहा है, इसकी सारी जानकारी इकट्ठी करके वह उनके खिलाफ शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की भय बनाता है। कौन किस क्षेत्र में सरकारी नौकरी कर रहा है, उसके शैक्षिक अभिलेखों में क्या त्रुटियाँ हैं, वालों के खिलाफ आरटीआई करके धन उगाही को लेकर लोगों को तंग कर रहा है।

ऐसे दबंगों के पोल उजागर करने वाले समाजसेवी प्रदीप शुक्ल ने उसके समस्त गतिविधियों की संदिग्धता से प्रशासन एवम् जनपद की मीडिया को अवगत कराया। तीन फर्जी शिकायतें आईजीआरएस पर प्रदीप के नाम दर्ज करा दिया। जिसमे मोबाइल नम्बर और आधार उसी का लगा है। कूटरचित करके शिकायतकर्ता प्रदीप शुक्ला दर्शा दिया।

प्रदीप शुक्ला ने अधीक्षक को दिए गए पत्र में कहा है कि प्रार्थी के पिता बुजुर्ग व बीमार है। उसके पिता धानेपुर विद्युत उपकेन्द्र के सामने जमीन पर मड़हा रखकर पान ढाबली की दुकान करते हैं। उससे तीन सौ रूपये हर महीने अवैध वसूली मांग की गई। इसको लेकर विपक्षी से कहासुनी हुई तो उसने 100 नम्बर पर फोन करके फर्जी शिकायत की। विपक्षी ने डीजीपी को पत्र भेजकर पीड़ित पर चोरी का इल्जाम लगाया। विपक्षी आये दिन फर्जी शिकायतों से अनावश्यक व्यय और सम्मान को चोट देकर परेशान कर रहा है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...