Friday, April 12, 2019

गोण्डा : परसपुर कस्बे में शनिवार को दोपहर बाद निकलेगी श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीराम दरबार, श्रीराधाकृष्ण, श्रीगणेश के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की नगर दर्शन झाँकी// राजन कुशवाहा,

गोण्डा : परसपुर कस्बे में शनिवार को दोपहर बाद निकलेगी श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीराम दरबार, श्रीराधाकृष्ण, श्रीगणेश के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की नगर दर्शन झाँकी// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर कस्बे में शनिवार को दोपहर बाद श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीराम दरबार, श्रीराधाकृष्ण, श्रीगणेश के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की नगर दर्शन की झाँकी निकलेगी। दिनांक 13 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर भगवान जन्म के बाद दोपहर बारह बजे के बाद नगर भ्रमण में श्रीराम दरबार, श्रीराधाकृष्ण, श्री गणेश जी की भव्य झाँकी निकलेगी।

जो श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर करनैलगंज रोड आटा, तथा वापसी भौरीगंज मोड़ से होकर पूरे धिरजा मिश्र गांव में श्रीराम जानकी मंदिर तथा भौरीगंज मोड़ वापसी होकर रियासत राजमन्दिर राजा पोखरा जाएगी। जहाँ से वापस होकर परसपुर चौराहा होकर थाना परिसर में पूजा अर्चन के बाद श्रीराम जानकी मन्दिर चौक बाजार के लिये वापस होगा।

जिसमें भगवान की झांकी का जगह जगह पूजा अर्चन होगा। सड़क किनारे रह रहे आवासीय परिवार की महिलाएं बच्चे भगवान की आरती पूजा करेंगे। साथ ही साथ महिलाएं व बच्चे अपने मकान या दरवाजे से भगवान की झाँकी पर फूल की वर्षा करेंगी।

इस बाबत राजकुमार सोनी ने बताया कि कमेटी में ऐसा निर्णय लिया गया है कि पूजा आरती करने वाले हर स्थानों पर नगर भ्रमण झांकी रुकेगी। हर परिवार के बच्चे महिलाएं को नगर दर्शन भ्रमण जुलूस में शामिल होने की अपील की गई है। कस्बे के सभी दुकानदार से सपरिवार नगर भ्रमण जुलूस में शामिल होने की अपील किया गया।

जब तलक है जिंदगी फुर्सत नहीं है काम से। कुछ समय ऐसा निकालो जिंदगी जियें आराम से। परसपुर क्षेत्र के आन मान शान व हिंदुत्व सनातन धर्म का प्रतीक प्राचीनतम श्रीराम जानकी मंदिर के नगर भ्रमण जुलूस के समय निकाल कर अपनी दुकानें बंद करके दुकानदार जुलूस में शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...