Saturday, April 13, 2019

गोण्डा : परसपुर नगर पंचायत में आधे अधूरे विकास कार्य समस्या को लेकर डीएम से की शिकायत// राजन कुशवाहा,

गोण्डा : परसपुर नगर पंचायत में आधे अधूरे विकास कार्य समस्या को लेकर डीएम से की शिकायत// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर नगर पंचायत के गली मोहल्लों में विकास कार्य को तो रफ्तार मिली है। गली मोहल्ले में जगह जगह इंटरलाकिंग, नाली निर्माण कार्य व स्ट्रीट लाइट का कार्य कराया जा रहा है। किन्तु परसपुर नगर पंचायत में कई जगह आधे अधूरे काम होने से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना पड़ रहा है। जिसको लेकर परसपुर विकास मंच के अरुण सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। अरुण कुमार, बीडी सिंह, अभिषेक, हर्षित सिंह के अगुवाई में भेजे गए पत्र कहा गया है कि परसपुर नगर पंचायत के भारत मेडिकल गली में सड़क पर गन्दा पानी बह रहा है। सीबीएन बेलसर मार्ग से पोस्ट ऑफिस तक जाने वाली मुरावन टोला मोहल्ले की सड़क आधी अधूरी बनाकर छोड़ दिया गया।

परसपुर मेन चौराहा से पोस्ट ऑफिस राजा टोला जाने वाले मार्ग के गहरी नाली पर ढक्कन नहीं रखवाया गया है। जिससे आवागमन करने वाले राहगीर व मुहल्लेवासियों को नाली में गिरने की आशंका बनी रहती है। रोडक्रॉस वाले नाली पर ढक्कन नही लगाया गया है। जिससे सायकिल व बाइक सवार को निकलना मुश्किल हो रहा है। नालियां आधी अधूरी होने से गन्दे पानी का निकास बाधित है। पंचायत कार्यालय पर ईओ के न होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...