Tuesday, April 2, 2019

गोण्डा : परसपुर में चुनाव आचार संहिता की आंड में उड़नदस्ता टीम ने बैंक के बाहर दवा ब्यापारी से लिये दो लाख रुपये// राजन कुशवाहा,

गोण्डा : परसपुर में चुनाव आचार संहिता की आंड में उड़नदस्ता टीम ने बैंक के बाहर दवा ब्यापारी से लिये दो लाख रुपये// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर कस्बे में चुनाव आचार संहिता की आड़ में पुलिस व चुनाव उड़नदस्ता टीम द्वारा निर्दोषो को डरा धमकाकर फर्जी मुकदमा में फंसाने व फर्जी धन ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। मामला प्रकाश में आने पर स्थानीय लोगों के काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस को फर्जी तरीके से पकड़े गए रकम को वापस करना पड़ा। मामला परसपुर कस्बे में मंगलवार को रकम लेन देन के लिये बैंक गए एक दवा व्यवसायिक का है। परसपुर कस्बे में 2 अप्रैल मंगलवार को अपने लेनदेन को लेकर कस्बे के एक दवा व्यवसाई असलम शेर खान ने कस्बे के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में अपने अकाउंट के चेक नंबर 917252 से दो लाख रुपए की निकासी की। वह जैसे ही बैंक से बाहर निकले। तभी पहले से मौजूद एफएसटी मजिस्ट्रेट अरुण सिंह की टीम ने बैंक से निकलते ही उसे धर दबोच लिया।

व्यवसाई व्यक्ति लगातार अपने रकम लेन देन की जानकारी देता रहा। परंतु उड़न दस्ता टीम ने व्यवसायिक व्यक्ति की कोई सुनवाई नहीं की। उसे लेकर परसपुर थाने पर ले गई। इसकी खबर फैलते ही कस्बे के कई व्यवसायी लोग स्थानीय थाने जानकारी लेने के लिए पहुंचे। तो उड़न दस्ता टीम ने फर्जी तौर तरीके से घटना को अलग जगह पर दिखाने की पुरजोर कोशिश की। बताया जाता है कि व्यवसाई द्वारा वेस्टर्न यूनियन मिनी बैंक के सारे कागजात दिखाए। तब पुलिस ने व्यवसाई को छोड़ दिया। वही व्यवसायियों ने इस घटना को लेकर विरोध जाहिर किया। और कहा कि अगर शासन- प्रशासन आमजनता की मदद नहीं करेंगे। तो आमजनता की मदद सुरक्षा कौन करेगा।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...