Tuesday, April 2, 2019

गोण्डा : धानेपुर पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़़, अवैध शस्त्र मय कारतूस व उपकरण के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़़, अवैध शस्त्र मय कारतूस व उपकरण के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा चुनावो को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य को पूर्ण कराने के लिए जनपदीय पुलिस को अवैध शस्त्र रखने व उनका निर्माण करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में स्वाट, सर्विलांस व थाना धानेपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
धानेपुर थानाध्यक्ष मय उ0नि0 शादाब आलम, उ0नि0 आशीष कुमार, विनोद पाण्डेय, आलोक पाण्डेय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त में निकले।

जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि असलहा तस्करी व निर्माण मे संलिप्त भारी मात्रा में अवैध शस्त्र मलंग बाबा मजार के पास में बनाने का कार्य कर रहे है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष धानेपुर अतुल चतुर्वेदी मय टीम के साथ मलंग बाबा मजार के पास की घेराबन्दी करके दबिश दी गयी। तो वहां पर मौजूद दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिस करने लगे। पुलिस ने घेरा बन्दी करके दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया।

पकड़े गए सत्येन्द्र मिश्रा पुत्र अयोध्या मिश्रा निवासी बमहनी कानूनगो थाना कोतवाली नगर, रवि मिश्रा पुत्र भोलानाथ मिश्रा निवासी बमहनी कानूनगो थाना कोतवाली नगर गोण्डा ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के भरण पोषण हेतु असलहा बनाकर बेचते है। मौके पर तलाशी से भारी मात्रा में अवैध असलहे व असलहे बनाने के उपकरण बरामद किये गयें। इस बाबत धानेपुर थानाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्तगणों के विरुद्ध 144/19 धारा 3/4/5/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत करके न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...