Sunday, March 24, 2019

गोण्डा : छपिया क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर एसडीएम सीओ ने गौरा विधान सभा के आधा दर्जन प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों का किया निरीक्षण// प्रदीप गुप्ता,


गोण्डा। छपिया क्षेत्र में लोक सभा चुनाव के मद्देनजर एसडीएम वीर बहादुर यादव और सीओ एसके रवि ने गौरा विधान सभा के आधा दर्जन प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों का निरीक्षण किया। विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं की हकीकत को जांचा परखा। उन्होंने विद्यालय में कमरों, शौचालय की व्यवस्था, लाईट, सफाई, फर्श, पेयजल, दिव्यांगो के लिए चढने, और बैठने की व्यवस्था का सघन जायजा लिया।

उन्होंने संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम सचिव और लेखपाल को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय में सारी व्यवस्था पूरी होनी चाहिए जिससें जब पोलिंग पार्टियां बूथ पर पहुंचे तो उन्हे परेशानी का सामना न करना पड़े। सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न हो सके। उन्होंने अधिक से अधिक मतदान में शामिल होने की अपील की।

उन्होंने थाना एसओ एसबी सिंह और चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव को सख्त निर्देश दिया कि क्षेत्र में गड़बड़ी फैलाने वाले के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाय। उन्होंने लोगों से शान्तिपूर्ण मतदान कराने की अपील की। रानीजोत मसकनवा, वासुदेवपुर ग्रंट, दरियापुर खजुरी बेलहरी बुजुर्ग कर्मा, घनश्यामपुर, दौलतपुर, प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह और चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव ने कहा कि किसी के सामने कोई समस्या हो, तो तुरन्त थाना और चौकी पर सूचना दे।

चौकी प्रभारी बभनान आर के सिंह, प्रधानाध्यापक पूरन चन्द्र गुप्त, भरत लाल त्रिपाठी, एसआई कामेश्वर राय शिवकुमार यादव, विनोद कुमार मोदनवाल, मो हसन, राम सुंदर गुप्त, श्याम सुंदर, संतोष कुमार, सहित अनेक लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...