Friday, March 15, 2019

गोण्डा : करनैलगंज कस्बे में आगामी चुनाव दृष्टिगत स्थित कन्हैया लाल इण्टर कालेज में पहुँची सुरक्षा व्यवस्था की टीम// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज कस्बे में आगामी चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये कन्हैया लाल इण्टर कालेज परिसर में शुक्रवार को पहुँच कर सुरक्षा व्यवस्था की टीम एसएसबी ने डेरा डाला। आगामी लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक हो रहे हैं, पुलिस प्रशासन भी चुनाव की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तैयारी में जुटी हुई हैं। चुनावों को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक बहुत बड़ी चुनौती होती है। इसके लिए करनैलगंज क्षेत्र में पुलिस बल के साथ सेना के जवानों ने भी कमर कस ली है।

इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को करनैलगंज में एसएसबी पुलिस फोर्स चुनावी दौरे पर आई है। करनैलगंज कस्बे में पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार दूबे और कोतवाल राजेश कुमार सिंह और कस्बा इंचार्ज कृष्ण कुमार सिंह के साथ एसएसबी जवानों ने गश्त की। और क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एसएसबी कम्पनी कमांडर मय फोर्स सहित एसएसबी कम्पनी के जवान शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...