Saturday, March 9, 2019

गोण्डा : निर्वाचन निगरानी टीमों को दिया गया प्रशिक्षण, व्हाट्सएप ग्रुप से होगी मानीटरिंग ◆ व्यय की मानीटरिंग के लिए आयोग के निर्देश पर टीमों का गठन कर लगाई गई ड्यूटी,

गोण्डा। लोक सभा निर्वाचन 2019 के दौरान राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों के व्यय की मानीटरिंग के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित विभिन्न सर्विलांस टीमों के प्रभारियों को जिला पंचायत हाल में प्रशिक्षण दिया गया। उपजिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर मिश्र ने व्यय मानीटरिंग के विभिन्न नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी दशा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाना है।

मास्टर ट्रेनर प्रभारी सहायक कोषाधिकारी नज्मी कमाल खान ने व्यय अनुवीक्षण की विभिन्न टीमों के बारे में विस्तार से बताया कि किस टीम को व्यय के बारे में कैसे निगरानी करनी है तथा उसकी रिपोर्टिंग आयोग व व्यय पे्रक्षक को देनी है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन में स्टेटिक सर्विलान्स टीम, वीडियो निगरानी टीम, सचल दल, सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम, शिकायत अनुवीक्षण एवं नियंत्रण टीम तथा मीडिया मानीटरिंग एवं प्रमाणीकरण के लिए गठित एमसीएमसी समिति का गठन कर नोडल अधिकरियों व टीमों की ड्यूी लगाते हुए जवाबदेही तय कर दी गई है।

तथा टीमवार अलग-अलग मानीटरिंग के लिए जनपद स्तर पर व्हाट्सएप गु्रप बनाकर निर्वाचन सम्बन्धी सभी अधिकारियों तथा टीम के लोगों को जोड़ा गया है। जिसकी मानीटरिंग स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि स्टेटिक टीम चेक पोस्ट पर चेकिंग करेगी। सचल दल क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की चेकिंग करेगें।

इसी प्रकार वीडियो निगरानी टीम द्वारा पार्टियों अथवा प्रत्याशियों के कार्यक्रम स्थल, व्यवस्था व अन्य चीजों की पूरी वीडियोग्राफी करेगी। वीडियो टीम द्वारा एंकर की तरह कार्यक्रम स्थल पर बोलते हुए वीडियोग्राफी करनी होगी। तथा उसकी सीडी निर्वाचन कार्यालय में देनी होगी। लेखा टीम द्वारा प्रत्याशियों का पूरा व्यय का व्यौरा रखा जाएगा। किसी भी व्यक्ति के पास अथवा वाहन से यदि पचास हजार रूपए से अधिक की राशि पाई जाएगी, और सम्बन्धित व्यक्ति उसे वैध सिद्ध नहीं कर पाएगा, तो उसकी वह राशि जब्त कर कोषागार के डबल लाॅक में जमा करा दी जाएगी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विभिन्न टीमों निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अलग अलग प्रारूपों पर सूचनाएं देनही होेगी।

प्रशिक्षण में एसडीएम सदर डा0 नितिन गौर, एसडीएम तरबगंज सौरभ भट््ट, एसडीएम करनैलगंज आरके वर्मा, अपर उपजिलाधिकारी गुलाम सरवर, पीडी सेवाराम चौधरी, सहायक निर्वाचन अधिकारी एसके सहाय व इम्तियाज तथा टीमों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

1 comment:

  1. Sansad jee kewal ektarfa karywahi kiye hain. Unko karmchariyon ka pakchh bhi janna chahiye, kya koi 3000/- me beta se beti badlega. Sansad jee ko dna test ki report ka intzar karna chahiye tha..

    ReplyDelete

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...