Thursday, March 7, 2019

गोण्डा : इटियाथोक सीएचसी पर मेहनौन विधायक ने लाभार्थियों को वितरित किया गोल्डन कार्ड// प्रदीप पाण्डेय,


गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ देने के लिए गुरुवार को गोल्डन कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कुल 8153 गोल्डन कार्ड वितरण हेतु आये। जिनमे से कई लाभार्थियों को इस कार्यक्रम में मेहनौन विधायक ने कार्ड दिए गए। बाकी कार्ड सम्बंधित आशा बहुओ को दिए जावेंगे जो उनके द्वारा अपने ग्रामो में मौजूद लाभार्थियों को वितरित किये जाने है। आयोजित कार्यक्रम में विधायक के सहयोगी मनोज तिवारी सहित बीजेपी के अनेक कार्यकर्ता और अस्पताल के चिकित्सक मौजूद रहे।

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुवात विधायक विनय द्विवेदी ने सीएचसी अधीक्षक डा0 शैलेन्द्र सिंह के साथ फीता काटकर किया। विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज एक परिवार के लिए मुफ्त कराने की योजना बनाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अब लाभार्थियों को मिलना शुरू हो गया है।

विधायक ने कहा गरीब परिवारों के लिए सरकार की यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। विधायक ने कहा छूटे हुए लोगो को भी जल्द इसका लाभ मिलेगा। पात्र छूटे लोगो की सूची शीघ्र बनाई जायेगी और उनको भी इसमें सम्लित किया जाएगा। विधायक ने किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना, पीएम आवास योजना, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना सहित अनेक योजनाओ की जानकारी दी और भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धि गिनाई।

उक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने बताया की इसके लिए गोंडा जिले में कुल 8 अस्पताल चिन्हित हुए है, जहाँ पर लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। बताया की इस योजना के द्वारा हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ सम्बंधित परिवार को मिलेगा। इन्होंने कहा जिला महिला अस्पताल, जिला पुरुष अस्पताल, आर0 ऍन0 पाडे मेमोरियल हॉस्पिटल, सतीश चंद्र पाडे मेमोरियल हॉस्पिटल, गायत्री हॉस्पिटल, आशादेव मेमोरियल हॉस्पिटल, कृषणा हॉस्पिटल और अवध हॉस्पिटल में उक्त योजना का लाभ लोगो को प्राप्त होगा।

सीएचसी अधीक्षक डा0 शैलेन्द्र सिंह ने भी आये हुए लाभार्थियों को इस योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा की सम्बंधित आशाओं को यह कार्ड दिए जा रहे है जिनके माध्यम से ग्रामीणों तक इसे पहुंचाया जावेगा। क्षेत्र के समाजसेवी पुजारी तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किये और बीजेपी की उपलब्धि गिनाई।

इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आर0 ऍन0 मिश्रा, योजना के नोडल अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, अमरेंद्र सिंह, डा0 अनुज, डा0 श्वेता त्रिपाठी, डा0 रणन्जय तिवारी, श्यामलाल गौतम, अनुराग त्रिपाठी बीएमसी यूनीसेफ, पंकज, ए0 के0 तिवारी, कमल दुबे, प्रदीप चौधरी, सुनीता देवी, मुलायम सिंह, विधायक के सहयोगी मनोज तिवारी, पुजारी तिवारी, सत्यव्रत छोटू ओझा, विनोद तिवारी, अजय पाडे, प्रिंस तिवारी, अनिल, सोनू शर्मा, भोला पाडे, अमेरिका प्रसाद, कपिलेश्वर शुक्ल, सुशील मिश्रा, पवन सिंह, शैलेन्द्र शुक्ल, हनुमान दत्त, राजित राम, शैल कुमारी सिंह, प्रवीन चंद्र पाण्डेय सहित अनेक आशा बहूये उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...